Voter ID Card Online Apply:–
Voter ID Card भारत वासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है। जो 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद बनता है। इसको फोटो पहचान पत्र (EPIC) के रूप में भी जाना जाता है । इसे मुख्य चुनाव आयुक्त TN Seshan के कार्यकाल के दौरान पहली बार 1993 में पेश किया गया था। Voter ID Card के लिऐ केंद्र सरकार द्वारा एक online portal (भारत निर्वाचन आयोग) शुरू किया गया है जिसका उपयोग करके आप अपना वोटर आईडी कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
Voter ID Card अप्लाई करने के लिए दस्तावेज :–
- आधार कार्ड आवेदक का
- मोबाइल नंबर
- पासपोट साइज फोटो
- पाते का प्रूफ
- मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक etc.
Voter id Card Apply online:-
Voter ID Card apply online step by step:–
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जब से nvsp पर नए अपडेट आया है उसके बाद आप बहुत ही आसान तरीके से अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकते है। अब मैं आपको बताऊंगा कि वोटर आईडी कार्ड step by step apply कैसे कर सकते हैं।
Voter ID Card Apply। Voter ID Card online apply। Voter ID Card registration। voter ID Card Free apply। Voter ID Card apply on website। वोटर आईडी कार्ड अप्लाई
Step by Step :-
Step 1:– Official website
सबसे पहले आपको Voter ID Card के official website को open कर लेना है या फिर आप लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को खोल लीजिए।
Step 2 :– voter portal Beta
उसके बाद अपको home screen पर option मिलेगा voter portal Beta का अपको उसपे क्लिक करना है। जैसे ही क्लिक करेंगे तो अपको एक new website पर redirect कर दिया जाएगा।
Step 3:– Login
उसके बाद अपको login करने का आप्शन मिलेगा आगर अपका account पहले से बना हुआ है तो आप अपना email ID और पासवर्ड डालकर login कर लिजिए।
Step 4:– Create an account
आगर आपके पास account नही है तो Create an account पर क्लिक करके email and mobile number डालना है फिर आपके mobile पर एक OTP आयेगा जिसे डालकर OTP Verification कर लेना है
फिर आपको अपना पासवर्ड बना लेना है। उसके बाद अपको अपना details भरना है। उसके बाद submit कर देना है फिर आपसे कुछ पूछा जाएगा अपको उत्तर देना है फिर आपसे document अपलोड करने को बोला जायेगा।
Step 5:– Apply voter ID Card
- उसके बाद आप login कर लिजिए अपना account फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा आप fist time voter id card apply कर रहे हैं तो yes I am first time apply पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपसे पूछा जाएगा Are You Citizen Of India अपको yes I am an Indian citizen पर क्लिक करना है।
Step 6:– Date of birth
- उसके बाद अपको अपना date of birth में अपना जन्म तिथि को डाल लेना है।
Select Year
Select month
Select Date - फिर आपको अपना place of birth में अपना जन्म स्थान को भर लिजिए।
Enter birth village
Select State
Select district
उसके बाद फिर अपको select Date of birth document पर क्लिक करके आप जो भी documents अपलोड करना चाहते है उसे select करके Document Upload कर दीजिए।
Note :–अपका document format jpg, png ,pdf रहना चाहिए और file size 2MB से कम रहना चाहिए।
उसके बाद आगर अपका age 20 years से ज्यादा हो गया हो तो आपको age declaration को upload करना परता है।
Age Declaration :–
age declaration के लिए अपको age declaration download करना होगा फिर print करके हस्ताक्षर करके document upload कर लेना है।
Step 7:– Enter personal Details
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपको अपना details पहले से भरा हुआ मिलेगा। बस अपको अपना photo को upload कर लेना है।
Disability:– अगर आप विकलांग है तो disability में जाकर select कर लेना है उसके बाद Save And Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 8:– Enter Family Member Details
उसके बाद अपको अपना फैमली के कोई सदस्य का details भरे। जिनका वोटर आईडी कार्ड बन हुआ हो। जैसे voter ID Card Name , Number and relation type सब भरने के बाद आप Save And Continue पर क्लिक करना है।
Step 9:– Enter Current address
- उसके बाद अपको अपना address भरना है जैसे
House no
Street / area / locality
Post office
Town / village
Area Type
Pin code
सब details भरने के बाद अपको अपना address proof select करना है उसके बाद आप जो भी Document select किए है उसे upload कर देना है। उसके बाद अपको Save And Continue पर क्लिक करना है
Step 10:– Declaration
उसके बाद Declaration का page खुलेगा जिसमें अपको पूछा जाएगा की अपने जो address भरे हैं उस address पर आप कितने दिन से रह रहे है अगर अपको नहीं पता तो आप अपने जन्म तिथि को ही select कर सकते हैं।
General Declaration:–
उसके बाद आप general declaration place में अपको अपना place select कर लेना है। उसके बाद अपना नाम भर लेना है।और Continue पर क्लिक करना है।
उसके बाद अपके सामने एक फार्म खुलेगा जिसमें सभी details भरा होगा।अपको check कर लेना हैं आगर गलत होगी तो आप यह से edit कर सकते हैं उसके बाद अपके Submit कर देना है।
Submit करते ही आपके सामने congratulation लिखा आयेगा और यह पर अपको एक reference number मिल जायेगा ।और यही reference number से status check कर सकते हैं। इसलिए इसे स्क्रीनशॉट लेकर रख लीजिए। इस तरह से आप voter ID Card apply online कर सकते हैं।
अपका voter ID card verification होने के बाद बन जायेगा। और आपके घर पे भी कुछ दिन में पहुंच जाएगा। आप चाहे तो वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं
इस तरह से आप अपना वोटर आईडी कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
Voter ID Card Status check:–
वोटर आईडी कार्ड स्टेटस चैक कैसे करें?
Voter ID Card check। Status check Voter ID Card। Voter ID Card status।
Voter ID Card का status check करना बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप वोटर आईडी कार्ड चैक कर सकते हैं। अपको नीचे के स्टेप को फॉलो करें। (वोटर आईडी कार्ड अप्लाई)
Step by step:– Voter ID Card Status
- सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड के Official website पर चले जाना है।
- अब अपको उपर में ही दाहिने तरफ नीचे में एक आप्शन मिलेगा Track Application Status.
- उसके बाद अपको Track Application Status पर क्लिक करना है
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपको Enter Reference I’d में अपको अपना reference number डालना है।
- उसके बाद Track Status पर क्लिक करना है
- फिर अपको एप्लिकेशन details मिलेगा आप देख सकते है की अपका application कहा पहुंचा है।
- एप्लिकेशन मुख्य रूप से 4 step में verify होता है। जैसे submitted, BLO Approved, Field verification And Accepted / Rejected
- अगर अपका Application Accepted हो जाता हैं तो आप अपना voter ID Card download भी कर सकते है
Voter ID Card download :–
Voter ID Card download कैसे करें?
जब आपका voter id card के Application Status Accepted हो जाएगा तो बहत ही आसनी से download कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड।
Voter ID Card download online। Voter ID Card download online pdf। Voter ID Card pdf download। voter ID Card download with image। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड। वोटर आईडी कार्ड पीडीएफ डाऊनलोड। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड बिहार , उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़, हरियाणा etc..
Voter ID Card download करने के लिए अपको नीचे दिए गए step ko फॉलो करें। आप आसानी से download कर सकते हैं।
Step by step:– Voter ID Card online download
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड 2 तरीका से कर सकते हैं
• पहला तरीका:-
- सबसे पहले आपको nvsp के पोर्टल पर जाना होगा होम पेज पे ही अपको बाए तरफ में एक ऑप्शन मिलेगा।
- login/ Register पर क्लिक करें ।
- अगर आपके पास पहले से Account बना हुआ है तो आप login कर सकते हैं।
- अगर रजिस्टर पहले से नहीं है तो नीचे Don’t have account, Register as a new user पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना लीजिए ।
- Login होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें लिखा होगा Download e-EPIC उस पर क्लिक करना है
- उसके बाद एक page खुलेगा जिसमें आपको अपना EPIC NO. या reference number डाल लेना है और अपना State select कर लेना है।
- जैसे ही आप Search पर क्लिक करेंगे तो आपका details आ जायेगा। जैसे अपका नाम , पिता का नाम राज्य मोबाइल नंबर etc.
- उसके नीचे एक option होगा Send OTP उसपर क्लिक करते ही आपके number पर एक OTP आयेगा जिसे डालकर verify कर लेना है।
- उसके बाद नीचे ही अपको download e EPIC का ऑप्शन आयेगा उसपर क्लिक करते ही अपको एक pdf file download हो जाएगा।
- आप pdf file को open करके देख कर सकते हैं।
दूसरा तरीका :- Voter ID Card download online
- अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड या reference नहीं है कहीं खो गया हो तो भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको http://electoralsearch.in/ इस लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें नाम, पिता का नाम ,उम्र , लिंग ,अपना District, और Assembly select करके search पर क्लिक करना है ।
- उसके नीचे ही आपको परिणाम दिखेगा जिसमें आपका नाम ,वोटर आईडी नंबर सारी details रहेगी
- आप view Details पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
इस तरह से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अपना वोटर आईडी कार्ड।
इसे भी पढ़ें:–
1.आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने सबसे आसान तरीका।
2.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
3.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?
4.पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 24 घंटे के अंदर? NSDL
आगर अपको कोइ जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
Thanks for Coming 😊