वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? 2022 : @sspmis.bihar .gov.in

virdha pension yojana :–

वृद्धा पेंशन योजना 2022 : ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? @sspmis.bihar .gov.in

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत राज्य के वैसे वृद्धजन जिनका उम्र 60 वर्ष से उपर है वह वृद्धा पेंशन योजना का लाभ ले सकते है इस लेख में बताया गया है कि आप किस प्रकार से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वृद्धा पेंशन योजना के लिए , अपको कौन कौन से दस्तावेज लगेगा , और लाभार्थी अपने फॉर्म का स्टेट्स कैसे चेक कर सकते हैं। सभी जानकारी इस लेख में है इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको सही जानकारी मिल सके। |वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई|

वृद्धा पेंशन योजना क्या है :–

वृद्धा पेंशन योजना एक पेंशन योजना है जिसमें सरकार द्वारा फ़्री में बुजुर्गों लोगों पेंशन दीया जाता है। वृद्धा पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा जिन व्यक्ति की आयु 60 साल से अधिक और 79 से कम है उनको लोग को 400 रुपए प्रति माह दिया जाता है। लेकीन जिन व्यक्ति की आयु 80 से अधिक है उनको 500 प्रति माह दिया जाता हैं। यह
वृद्धा पेंशन योजना बिल्कुल फ्री में दिए जाते हैं । मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित की जाती है।

वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन:–

वृद्धा पेंशन योजना से बुजुर्गों को वृद्धावस्था मे आर्थिक सहायता मे मदद होती है इस वृद्धा पेंशन योजना के सहायता से बहुत सारे बुजुर्गों लोगों का घर चलता है अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस वृद्धा पेंशन योजना को आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन योजना जानकारी:–

Scheme वृद्धा पेंशन योजना
Apply  Online / Offline
Launched by State Government
Official website Click Here
Registration Click Here
Aadhar consent form Download Click Here

वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज :–

वृद्धा पेंशन योजना में क्या क्या दस्तावेज लगते हैं?

वृद्धा पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए अपको पास निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेज होनी चाहिए

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक)
  • बैंक खाता (आधार कार्ड से लिंक)
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Aadhar consent form ( bank से verification)
  • फोटो पासपोर्ट साइज
  • मोबाइल नंबर
  • सभी दस्तावेज PDF format में होना चाहिए और वो भी file Size 200kb से कम होनी चाहिए।
  • लेकीन फोटो की file Size 50 kb से कम होनी चाहिए। और jpg में होनी चाहिए।
  • ये सब दस्तावेज लगते हैं वृद्धा पेंशन योजना में नाम शामिल करवाने के लिए।

[Note :– Aadhar Consent Form को प्रिंट निकल करके भरना होगा। फिर बैंक से verification करवाना होगा उसके बाद मुखिया से हस्ताक्षर करवाना होगा । ]

वृद्धा पेंशन योजना Eligibility:–

वृद्धा पेंशन योजना के लिए कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं

  1. वृद्धा पेंशन योजना के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है।
  2. वृद्धा पेंशन योजना मे वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जो सरकार को टैक्स नही भरते होगे।
  3. जो लोग गवर्मेंट जॉब करते थे वह अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन बिहार में :–

वृद्धा पेंशन योजना मे ऑनलाइन आवेदन करना हैं तो आप किस प्रकार से कर सकते है अपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा। सभी जानकारी।

वृद्धा पेंशन योजना 2022 आवेदन फार्म | बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2022 आवेदन फार्म । vridha pension yojana list । mukhyamantri vridha pension yojana online apply। | mukhyamantri vridha pension yojana online | vridha pension yojana online । Mukhyamantri vridha Pension Yojana 2022 |

अब हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से Step by Step वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Step by Step :–

Step 1 :– official website

सबसे पहले अपको वृद्धा पेंशन योजना के Official website पर जाना होगा। या फिर आप चाहें तो link पर क्लिक करके जा सकते हैं।

Step 2 :– Register For MVPY

उसके बाद अपके सामने एक SSPMIS की एक वेबसाईट खुलेगी जिसमे अपको दाहिने तरफ उपर मे ही एक option मिलेगा Register For MVPY का उसपे क्लिक करना है।

वृद्धा पेंशन योजना 2022 : ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? @sspmis.bihar .gov.in

Step 3 :– Registration Form

उसके बाद अपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना details भरना होगा। जैसे:–

  • District :– आधार के अनुसार जिला
  • Block :– आधार के अनुसार
  • Scheme (योजना):– Mukhyamantri Vridha Pension Yojana
  • EPIC No (मतदाता संख्या) :– नाम मतदाता के अनुसार
  • Aadhaar No आधार के अनुसार नाम
  • Date Of Birth As :– आधार के अनुसार जन्म तिथि

ये सब भरने के बाद अपको proceed पर क्लिक करना है।

Step 4:– personal details

  • उसके बाद एक फ़ॉर्म पेज खुलेगा। जिसमे आपको सबसे पहले अपना personal details भरना होगा।
  • उसके बाद Residential Address भरना होगा।
  • फिर Aadhar and EPIC details भरना होगा
  • उसके बाद अपको अपना Applicant bank details भरना होगा।
  • और last में अपको अपना document upload करना होगा।
  • I agree पे click करके terms and condition को tick  करना है। फिर अपके proceed पर क्लिक करना है।

 

Step 5:– Review Application

जब आप फॉर्म को submit करेगे तो एक preview का एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना all details मिलेगा आपको अच्छे से चैक कर लेना है। उसके बाद final submit पर क्लिक कर देना है

वृद्धा पेंशन योजना 2022 : ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? @sspmis.bihar .gov.in

Step 6:– Successful Submit

फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे अपका application successful Submit हो जाएगा।और अपको एक लाभार्थी संख्या दिया जायेगा। और उसके नीचे एक download का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करके Receiving को download कर लेना है। यह receiving को संभाल कर रखना है ताकी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह receiving को कही भी जमा नहीं करनी है।

वृद्धा पेंशन योजना 2022 : ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? @sspmis.bihar .gov.in

इस प्रकार से आप वृद्धा पेंशन योजना में अप्लाई कर सकते हैं घर बैठें अपने मोबाइल से।

वृद्धा पेंशन योजना status:–

वृद्धा पेंशन योजना के स्टेटस को कैसे चेक करे । वृद्धा पेंशन योजना का स्टेटस चेक ।

वृद्धा पेंशन योजना के स्टेटस चेक करने के लिए SSPMIS के Official website पर जाना होगा।

उसके बाद होम पेज पे ही दाहिने तरफ उपर मे ही एक option मिलेगा Register For MVPY का उसपे क्लिक करना है।

इसके बाद उपर मे ही एक ऑप्शन मिलेगा Search Application Status उसपे क्लिक करना है।

वृद्धा पेंशन योजना 2022 : ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? @sspmis.bihar .gov.in

फिर अपके सामने एक लिस्ट आयेगा अपको किस प्रकार से चेक करने हैं
1. beneficiary id
2.Sanction no.
3.Account number
4.Aadhaar No.
अपके पास जो भी सुविधा उपलब्ध है उसे select कर ले और नंबर डालकर application status पर क्लिक करना है उसके बाद show हो जाएगा अपका Application Status आप देख सकते हैं की approved हुआ की नहीं। इस प्रकार से आप वृद्धा पेंशन योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

वृद्धा पेंशन योजना 2022 : ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? @sspmis.bihar .gov.in

वृद्धा पेंशन योजना के लाभ :–

वृद्धजन पेंशन योजना के क्या क्या लाभ है?

  • वृद्धा पेंशन योजना में सरकार द्वारा फ़्री में बुजुर्गो को पेंशन दिया जाता है। जिससे बुजुर्गो को वृद्ध अवस्था में कुछ सहायता मिलती है।
  • वृद्धा पेंशन योजना में 60 वर्ष से 79 वर्ष तक की आयु वाले बुजुर्गो को 400 रुपए प्रति माह दिया जाता है।
  • और जिन बुजुर्गो की आयु 80 वर्ष से अधिक है उन्हे 500 रूपए प्रति माह दिया जाता है वृद्धा पेंशन योजना के तरफ से।
  • वृद्धा पेंशन योजना का लाभ जो भी बुजुर्ग लेते हैं वह अपनी आवश्यकताएं को पूरी कर पाएंगे।
  • वृद्धा पेंशन योजना में आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:–

1.घर बैठे ऑनलाइन ही बदले आधार कार्ड में – नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि आदि?

2.उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना में आवेदन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

3.Sukanya Samridhi Yojana (SSY) पूरी जानकारी?

4.प्रधानमंत्री कौशल विकास ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें?

5.MP Online kiosk ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें?

QNA वृद्धा पेंशन योजना से जुड़े सवाल जवाब

Q बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको official Website पर जाना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन किया जाता है उसके बाद document upload किए जाते है उसके बाद नाम जुड़ता है। वृद्धा पेंशन मे। उपर मे जानकारी अपको अच्छी तरह से मिलने वाले हैं।

Q बिहार वृद्धा पेंशन आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

या भी बहुत आसन तारीक है वृद्धा पेंशन योजना के स्टेटस चेक करने के लिए SSPMIS के Official website पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पे ही दाहिने तरफ उपर मे ही एक option मिलेगा Register For MVPY का उसपे क्लिक करना है। फिर आप चेक कर सकते हैं।

vridha pension yojana form Pdf । vridha pension yojana list। vridha pension yojana online apply । mukhyamantri vridha pension yojana form

अगर आपको वृद्धा पेंशन योजना के बरे मे और कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करे।

Thanks for Coming 😊

Leave a Comment