धनुष ने बताया जल्द आ रही उनकी नई फिल्म… रांझणा 2 सीक्वल ,tere ishq mein.

अगले साल आएगी धनुष की नई फिल्म रांझना दो तेरे इश्क में डायरेक्टर ने कंफर्म किया फिल्म तमिल फिल्म सुपरस्टार धनुष की नई हिंदी ‘फिल्म tere ishq mein’ फिल्म बनाने की पुष्टी की। बताया जा रहा है या फिल्म रांझना आधारित होगी, सूत्रों के मुताबिक इसे रांझना टू का सीक्वल बताया जा रहा है बता दे रांझना धनुष और सोनम कपूर की मूवी जिसे डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया था ।आनंद राय ने रांझना आधारित मूवी के सीक्वल के बारे में बताते हुए यह खुशी जाहिर की एक दशक बाद उनकी झोली में ऊपर वाले ने फिर से एक नई कहानी डाल दीया ।

कब होगी तेरे इश्क में रिलीज

डायरेक्टर आनंद राय ने अपनी अगली मूवी रांझणा 2 की सीक्वल ‘Tere ishq main’ मूवी की तैयारी शुरू कर दी है, इस बात की जानकारी उन्होंने 21 जून को मूवी का टीजर लॉन्च करते हुए बताया। डायरेक्टर आनंद एल राय ने रांझणा मूवी के 10 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की ,और उन्होंने बताया कि इस कहानी के आधार पर उनके पास एक और नईं कहानी है जिसको पूरी करने की तैयारी चल रही है। फिल्म के लिए लीड रोल धनुष को दिया गया है अभी तक अभिनेत्री लीड को कंफर्म नहीं किया गया।

फिल्म 2024 में रिलीज होने की संभावना व्यक्त की है अंततः अभी तक इसकी कोई सुनिश्चित तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म को लेकर धनुष के फैंस में काफी उत्साह दिख रहा है और लोग इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म कास्ट एंड क्रु : आनंद एल राय निर्देशित फिल्म तेरे इश्क में मुख्य भूमिका धनुष निभाएंगे बता दे अभी तक इस में अभिनेत्री मुख्य भूमिका की पुष्टि नहीं की गई है, इस फिल्म मैं म्यूजिशियंस A R Rahman होंगे।

क्या होगी इस फिल्म की कहानी

जैसा कि बताया गया है यह फिल्म रांझणा पर आधारित होगी पर इस फिल्म की पूरी कहानी की पुष्टि अभी नहीं की गई है। फिल्म रांझना का सीक्वल है तो इसकी कहानी रांझना के इर्द-गिर्द ही हो सकती है । रांझना फिल्म की कहानी कुंदन और जोया के लव स्टोरी पर आधारित था जिसमें कुंदन एक शांत स्वभाव का बनारसी लड़का और जोया जो कि एक मुस्लिम लड़की के बारे में फिल्म थी। वही यह फिल्म तेरे इश्क में एक उग्र स्वभाव का आशिक शंकर पर आधारित है जो कि पूरी दुनिया को फूंक देने की बातें करता है, इस फिल्म में शंकर अपनी प्रेमिका के लिए किसी भी हद तक जाने की बात करता है और वह पूरी दुनिया को फूंक देने की बात करता है।
डायरेक्टर आनंद राय ने मूवी की पहली वीडियो अपनी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर शेयर कर लोगों से साझा किया। लोगों ने धनुष के आक्रमक रूप को देखा। लोगों को इस फिल्म में धनुष का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, उम्मीद है यह फिल्म काफी उत्साहित करने वाली और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली फिल्म साबित होगी।

Leave a Comment