How to Tatkal ticket book:-

क्या आप Tatkal ticket बुक करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आज बताने वाले हैं किस तरह से आप अपना तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से मैं यकीन से कह रहा हूं की सबसे पहले और आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
क्योंकि रेलवे स्टेशन पर जाकर तत्काल टिकट बुक करवाना बहुत ही मुश्किल हो गया है रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ी लंबी लाइन लगी रहती है इससे टिकट कटवाने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और टिकट भी नहीं हो पाता इस स्थिति में आप घर बैठे ही टिकट काट सकते हैं।
Tatkal ticket book online:-
Article | Tatkal ticket book कैसे करे |
Tatkal ticket booking time | A/C 10AM , S/L 11AM |
Official website | Click Here |
IRCTC Official app | Click Here |
Tatkal Ticket Online book fast करने का तरीका:-
Step 1:- App or website
Tatkal ticket बुक करने के लिए सबसे पहले irctc Rail connect app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले अगर आपके मोबाइल में पहले से इंस्टॉल है तो उसे एक बार देख ले अगर अपडेट मांग रहा हो तो उसे अपडेट कर ले।
Step 2:- Login Account or registration
उसके बाद आपको irctc Rail connect app open कर लेना है अगर आपके पास पहले से यूजर आईडी और पासवर्ड है तो लॉगिन कर ले अन्यथा न्यू यूजर पर क्लिक करके आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड बना ले फिर Login करने के लिए अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और Captcha कोड Enter करके “Sign In” पर क्लिक करे।
Step 3 :– Master list
उसके बाद आपको नीचे में दूसरे नंबर पर My Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे फिर आपके सामने My Master list 》 Add Passenger का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें उसके बाद यात्री का नाम , gender, berth preference, आधार नंबर और जन्मतिथि etc. भर ले और add कर दे।
[NOTE:- मेरे हिसाब से berth preference मे ना ही कुछ भरे तो ही अच्छा होगा क्योकी जब Tatkal Ticket Booking होता है उस समय बहुत सारे लोग Ticket booking करते है तो उस टाइम मे बहुत कम उम्मीद रहता है की आपने जो berth seat select ( upper, lower, middle) किया हो वो मिले।]
• Master list मे क्यो add करते है Passenger Details?
इसलिए Master list मे add करते है क्योकी tatkal ticket book करते समय बहुत कम समय रहता है तो उतने समय मे आप add नही कर पाते तो इसलिए पहले से add करके रखते है ताकि उस समय आपको सिर्फ select करना रहता है जिससे हमारा समय बच जाता है।
Step 4: Enter Journey Plan Details
फिर से back कर ले back करने के बाद आपको “Plan My Journey” का Options दिखेगा उसके पर Click करके आपको Journey Details भरनी है।
- From Station – यात्री अपना यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम भरे।
- To Station – यात्री का यात्रा कौन से स्टेशन पर खत्म होगी उस स्टेशन का नाम भरे।
- Date – जैसे अगर आपको कल Train पर चढना है तो Date आज का डाले।
- Class :- आप कौन से types के ticket ( SL,AC(1A,2A,3A CC , etc. )booking करना चाहते उसे select करे। AC की बुकिंग 10:00AM मे और SL की बुकिंग 11:00AM मे ।
- Quota :- quota मे Tatkal कर लेना है।
[Note:- यहा तक की process Ticket booking time से पहले ही कर लीजिए]
Step 5 :- Train Select
जब आप सारी details भर देंगे उसके बाद SEARCH TRAIN क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने उस रास्ते से जाने वाली सभी गाड़ी की लिस्ट आ जाएगी। आप देख लीजिए कौन से Train से जाना है उस select कर लीजिए और जैसे ही 11:00AM होगा Ticket available हो जाएगा
[NOTE: –
10:00 AM – A/C Class की बुकिंग होती हैं।
11:00 AM SL Class की बुकिंग होती है]
Step 6:- Enter Passenger Details
जैसे ही ticket available होगा आप SL Or 2S पर क्लिक करे उसके बाद Add existing पर क्लिक करे फिर master list मे आपने जो add किया था उसे select कर लीजिए।
Step 7: Address and mobile number
Address मे वही भरना है जिसमें (*) लगा हो उसके बाद आप अपना पिन कोड डालेंगे तो आपकी सारी details auto भर जाएगा सिर्फ आप पोस्ट ऑफिस select करें जिसे आप का समय बच सके।
- Travel insurance मे yes पर क्लिक करके Review Journey Details पर क्लिक कर लीजिए।
Step 8: proceed to payment
अब आप proceed to payment पर क्लिक करे उसके बाद select payment method मे आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक wallets का और दूसरा multiple payments options आप जिससे पेमेंट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप पेमेंट कर दे और जैसे ही आपका पेमेंट successful हो जाएगा आपका टिकट कट जाएगा।
[Note:- एक बात का ध्यान रखें पेमेंट करते समय अगर आप OTP की सहायता से करते हैं तो OTP आने मे बहुत समय लग सकता है इसलिए आप UPI or wallet से Payment करे ताकि payment जल्द हो जाए। जिससे आपका ticket fast booking हो जाए। ]
इसे भी पढ़ें:–
1.e PAN Card download कैसे करें?
2.CIBIL Score Online Check कैसे करें?
3.Driving License Online apply कैसे करे?
4.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
5.Ayushman card apply, registration और download कैसे करे?
QnA Railway मे सफर करने वाले यात्रियों के मन में अक्सर कुछ ना कुछ सवाल रहता है
Q Tatkal Ticket के लिए Extra Charge देना पड़ता है?
जी हां तत्काल टिकट बुक करने का Extra Charge देना पड़ता है बिलकुल यह चार्ज हमारे सामान्य टिकट के चार्ज से थोड़ा सा अधिक रहता है जैसे अगर हमारा टिकट का मूल्य 1000₹ है तो तत्काल टिकट का मूल्य 1200₹ के लगभग हो जाएगा। यह स्लीपर वालों के लिए था । अब हम बात करते हैं A/C वालों के लिए उसका चार्ज टिकट के चार्ज से लगभग 20 -30% ज्यादा रहता है

Q Tatkal Ticket Booking कितने दिन पहले होती है?
Tatkal और Premium Tatkal की booking हमेशा Train Start होने के एक दिन पहले होता है | जैसे कि मान लीजिए ट्रेन 16 जनवरी को start होने वाली है शाम के 5:00 बजे तो उसका तत्काल टिकट 15 जनवरी को 11:00 बजे दिन में कटेगा।
Q Irctc Railway Tatkal Ticket booking online timing A/C और S/L की ?
10:00 AM – A/C Class की बुकिंग होती हैं।
11:00 AM SL Class की बुकिंग होती है
इनके Booking का Time सुबह के 10:00AM (AC के लिए) और 11:00AM (Sleeper के लिए) अगले 1 घंटे तक रहता है |
Q क्या Tatkal Ticket को Cancel करा सकते हैं?
नहीं बिल्कुल भी नहीं आप तत्काल टिकट को Cancel नहीं कर सकते अगर आप cancel भी कर देते हैं तो भी आपका रुपैया वापस नहीं होगा केवल एक ही स्थिति में रुपैया वापस होता है जब आपका ट्रेन cancel हो जाए तब जाकर आपका रुपैया वापस होगा।
Q Premium Tatkal Quota क्या होता है?
• प्रीमियम कोटा भी एक तरह का तत्काल कोटा है, जिसके तहत तत्काल टिकट की लगभग 50% सीटें आरक्षित हैं।
• इस कोटा में जैसे-जैसे सीट बुकिंग होते जाती है उसी तरह इसका fee बढ़ने लगता है।
• प्रीमियम तत्काल सभी वर्गों में टिकट बुक किए जा सकते हैं, जैसे स्लीपर ,एसी ।
• तत्काल टिकट बुक करते समय ही प्रीमियम तत्काल की भी बुकिंग होती है जैसा कि आप जानते हैं तत्काल बुक करते समय मुश्किल से 1 से 2 मिनट में सभी टिकट full हो जाते हैं तो आप उसी समय प्रीमियम तत्काल को काट सकते हैं बस इसका चार्ज तत्काल के चार्ज से जायदा रहता है।