Bihar Ration Card :–
Bihar Ration Card Status । Bihar Ration card Apply Online । bihar ration card । List Download । बिहार राशन कार्ड । Bihar Ration Card pdf list
सबसे पहले बात करते हैं राशन कार्ड क्या है?
यह सरकार द्वारा संचालित किया गया एक योजना है जिसमे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग को गेहूं और चावल दिया जाता है और इसका मूल्य निर्धारित रहता है जो कि बहुत ही कम रहता है।
आगर आपके पास पहले से राशन कार्ड है तो कोई बात नही अगर आपके पास नही है राशन कार्ड तो इस post को जरूर पढ़ें ताकि आपको पता चले की राशन कार्ड योजना क्या होता है। Bihar Ration Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं । Bihar ration card download कैसे करें । Bihar ration card status check कैसे करें। इसलिए इस पोस्ट से जुड़े रहे ।
Bihar ration card Apply कैसे करें?
bihar ration card :–
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । bihar ration card online apply । bihar ration card online । bihar ration card apply । Bihar ration card online करने का तरीका क्या क्या है।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको जनना होगा की कितने प्रकार के ration card होते हैं । और किस राशन कार्ड का कितना फायदा होता है।
Bihar Ration Card निम्नलिखित प्रकार के होते हैं:-
• BPL Ration card
• APL Ration card
• Annapurna Ration card
• AAY Ration card
• BPL Ration card :– BPL का मतलब होता है Below Poverty Line जो लोग Below Poverty Line के निचे आते हैं और उनका सालाना income Rs.24,000/- से कम हो उसे BPL card कहते हैं। और इसको ही लाल कार्ड भी कहते हैं।
• APL Ration card :– APL का मतलब होता है Above Poverty Line जो लोग Above Poverty Line के निचे आता है और उसका सालाना आय Rs.24,000 से ज्यादा हो उसे APL card कहते है। और इसको ही नीला card भी कहते हैं।
• Annapurna Ration card:- यह राशन कार्ड ज्यादा उम्र के लोगों और बेरोजगार जिनकी आय सथगित नहीं हैं उनके लिया बनाया जाता हैं।
• AAY Ration card:- इसका पूरा नाम Antyodaya Anna Yojana हैं और यह राशन कार्ड पिले रंग का होता हैं जो की गरीबो के लिए बनाया जाता हैं।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन योजना :-
Article | Bihar Ration Card |
---|---|
Department | Food & Consumer protection Department Government of Bihar |
Application | Online |
Ration Card list | Click Here |
Official website | Click Here |
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Bihar ration card apply:-
Bihar Ration card कैसे online करे ? 2021 bihar ration card download।
अब आपको पता लग ही गया होगा की bihar ration card कितने प्रकार के होते हैं। अब बात करते है की बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने पास सभी Document होना चाहिए तभी आप अप्लाई कर सकते है।
Bihar ration card Document:-
• बिहार राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती हैं। जैसे:–
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड
• मतदाता पहचान पत्र
• बैंक पासबुक
• पासपोर्ट साइज फोटो पूरे फैमली के साथ
• मोबाइल नंबर
• अन्य दस्तावेज, अदि।
इन सब दस्तावेज का होने के बाद ही आप आवेदन कर सकता है।
अब बात करते हैं आवेदन कैसे कर सकता है बिहार राशन कार्ड के लिए?
Bihar Ration Card online:–
Step by Step :-
➢ Registration
➢ Login
➢ Add Applicant Details
➢ Add Member Details
➢ Upload Documents
➢ Final Submission
आप इस step को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।
Step 1 :– (official website)
सबसे पहले आपको Food & Consumer protection Department Government of Bihar के official website पर चले जाना है। यह new official website है जिसपर आपको आपना ration card apply करना है। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई। Bihar Ration Card।
Step 2:– ( Registration )
अब आपको दाहिने तरफ में Demo RCMS Online होगा उसपे आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको online application user पर क्लिक करना है उसके बाद आपको login करने को बोला जायेगा आगर आप पहले से registration कर लिया है तो login कर सकते हैं अन्यथा To Register Click Here पर क्लिक करके registration कर सकते हैं। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । Bihar Ration Card ।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1. आप जैसे ही To Register Click Here पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदक अपना नाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में और मोबाइल नंबर दर्ज करना रहता है उसके बाद ” Get OTP” पर क्लिक करना है। Bihar Ration Card।
2. “GET OTP” पर क्लिक करने के बाद, आवेदक को दिए गए मोबाइल पर एक SMS भेजा जाएगा फिर अपना OTP को दर्ज करेंगे । Bihar Ration Card।
3. OTP को दर्ज करने के बाद पोर्टल पर एक नई पेज खुलेगा जहां आवेदक का आधार नंबर , बिहार , जिले , पिन कोड, पासवर्ड और कैप्चा डाल कर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। Bihar Ration Card।
4. जैसे ही रजिस्टर पर क्लिक करेंगे तो आवेदक को login id मिलेगी । जिसके माध्यम से वे login कर सकते हैं और आपके मोबाईल नंबर भी login id मिल जाएगी। इस प्रकार आप Registration करवा सकते हैं। Bihar Ration Card।
Step 3:– ( Login Form)
आवेदक को Registration के बाद अपना Registration I’d और पासवर्ड डालकर login कर लेना है। जैसे ही आप login करेंगे उसके बाद डैशबोर्ड स्क्रीन खुल जाएगी। उसमे आपको instruction लिखा हुआ होगा आपको ध्यान से पढ़ सकते हैं। उपर मे New Apply का Option मिलेगा उसने आपको Rural OR Urban select करने को बोला जायेगा। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । Bihar Ration Card।
Step 4:– (Applicant Form)
Rural or Urban Select करने के बाद एक नए पेज खुलेगा जिसमें आपको आवश्यक आवेदन के अनुसार अपना विवरण भरना होगा। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । Bihar Ration Card।
Step 5:– (Applicant Member Form)
आवेदक अपना विवरण भरने के बाद, अपके सामने एक नया पेज खुलेगी। जिसमें आप अपना आधार संख्या का उपयोग करके राशन कार्ड के सदस्यों को जोड़ सकता है, एक बात का ध्यान रखना होगा नाम मिलना चाहिए। आवेदक के लिए सदस्यों को जोड़ने का काम पूरा होने के बाद, एक लिंक बटन होगा , उसपर क्लिक करके लिंक कर सकते हैं। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । Bihar Ration Card।
Step 6:– (Applicant Upload Document Form)
आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को जोड़नेके बाद। आवेदक को अपना document upload करना होगा। Document upload करने से पहलेनिर्देशों को ध्यान से पढ़ें। यह दो अपलोड बॉक्स होगा। एक में पारिवारिक फोटो अपलोड करना है तो दूसरा मे दस्तावेज़ अपलोड करना है। दस्तावेज में आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का दस्तावेज स्कैन करने होंगे, और उन्हें एक साथ मर्ज करके अपलोड करना है। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । Bihar Ration Card।
Step 7:–(Application Final Submission)
अब आपके आवेदन का अंतिम चरण आ गया है जिसमें आपको कुछ पूछा जाएगा । जिसमें आपको हा या नहीं में जवाब देना है। जैसे:–
अपके परिवार के मासिक आय 20000/– से ज्यादा है– हा/नही
अपके परिवार में चार पहिया वाहन है – हा/नही
इत्यादि । उसके बाद आपको submit कर देना है
अंतिम सबमिशन के बाद आप किसी भी जानकारी को बदलने, जोड़ने या हटाने में सक्षम नहीं होंगे और आपको एक receiving मिल जायेगी । जिससे आप बाद में status check भी कर सकते है। बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । Bihar Ration Card।
बिहार राशन कार्ड डाऊनलोड कैसे करें?
बिहार राशन कार्ड लिस्ट?
bihar ration card list ! bihar ration card list 2022 pdf download ! bihar ration card download ! bihar ration card list 2022 ! bihar ration card pdf download
बिहार राशन कार्ड डाऊनलोड करना बहुत ही आसान है। आप आसानी से download कर सकते हैं। बस नीचे दिए गए step को फॉलो करें और बिहार राशन कार्ड डाऊनलोड करें।
Step by Step :–
राशन कार्ड डाऊनलोड करने के 2 तरीके हैं :–
1. आगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नही है तब । ( Without ration card number)
2. आगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है तब। (Ration card number)
पहला तरीका:–
आगर अपके पास राशन कार्ड नंबर नही हो तो :–
Step 1:– ( open website)
आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है।और official website को open कर ले। Bihar ration card list।
Step 2:– ( Select District)
उसके बाद आप अपना District को Select कर ले। district select करने के बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Rural and Urban का ऑप्शन आयेगा आपको select कर। आगर आप गांव से है तो Rural select करे नही तो Urban। bihar ration card list।
Step 3:– (Select Block)
उसके बाद आपके सामने ब्लॉक select करने का ऑप्शन आयेगा। जिसने आपको ब्लॉक select करना हैं। bihar ration card list।
Step 4:– ( Select panchayat )
फिर आपको अपना पंचायत select करना है पंचायत select करने के बाद अपके एक नया पेज खुलेगा। bihar ration card list।
Step 5:– (Select village)
जिसमे आपको अपना गांव सिलेक्ट करना रहता है जैसे ही आप अपना गांव सिलेक्ट करेगे, तो अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें पूरे गांव का List आ जाएगी। जिसमें से आपको अपने नाम का राशन कार्ड खोज कर print कर सकते हैं। और अपना राशन कार्ड नंबर देख सकते हैं। और आपके परिवार में किसका किसका नाम है वो भी देख सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से देख सकते हैं। bihar ration card list।
दुसरा तरीका :–
आगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है तो :–
Step 1:– (Open website)
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके official website को open कर लेना है। bihar ration card download।
Step 2:– ( District select)
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Rural and Urban select करना है फिर अपना District select करना है। District select करने के बाद आप अपना राशन कार्ड नंबर डाले उसके बाद जैसे ही Show पर क्लिक करेंगे तो सारा details आ जायेगा। आप आसानी से देख सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से देख सकते हैं।bihar ration card download।
Bihar ration card :–
Bihar ration card का लाभ। बिहार राशन कार्ड के क्या फायदा हैं।
राशन कार्ड के निम्नलिखित फायदे होते हैं जैसे :–
• Ration card का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि आप सब्सिडी रेट पर राशन खरीद सकते हैं।
• आप राशन कार्ड का उपयोग इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में कर सकते है।
• आप अपना पहचाना पत्र को बनाने में कर सकते हैं।
• आप राशन कार्ड का उपयोग किसी भी काम में पहचाना पत्र के रुप में use कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:–
1.बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन और Registration कैसे करें?
2. SBI Rewards points क्या है SBI Rewardz points को redeem कैसे करें?
3.MP Online kiosk ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें
4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?
5.जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए?
Bihar Ration Card के बारे में यदि आपको कोई परेशानी है या कोई डाउट है तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं। और अपने Friends group में शेयर जरूर करें।