Railway Ticket Book Online कैसे करे? | Mobile के IRCTC Rail Connect App से Ticket booking

IRCTC Ticket Book online :-Railway Ticket Book Online कैसे करे? | Mobile के IRCTC Rail Connect App से Ticket booking

हम इंटरनेट की सहायता से बहुत सारे काम घर बैठे ही कर सकते हैं जैसे:- सामान खरीद सकते हैं किसी को पैसा भेज सकते हैं इसी तरह से घर बैठे ही Railway Ticket Book कर सकते हैं अगर आपको ऑनलाइन ट्रेन की टिकट नहीं काटने आता तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाले हैं क्योंकि इस पोस्ट में बताया गया है की कैसे आप घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट काट सकते वह भी मोबाइल से ही। तो आइए अब Mobile Se online Railway Ticket Book Kare के बारे में जानते है।

Railway ticket book online:-

ArticleTicket book कैसे करे 
Tatkal ticket booking timeA/C 10AM , S/L 11AM
Official websiteClick Here
IRCTC Official appClick Here

Railway Ticket Book online Kaise Kare:-

Railway Ticket Book करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए कुछ Step हैं जिसका उपयोग करके आप Ticket Book बहुत ही आसानी से  कर सकते हैं।

Step by Step:-

Step 1 :- Go To Website or App

अगर आप अपने मोबाइल में कर रहे हैं तो आप सबसे पहले प्ले स्टोर से IRCTC Rail connect app को आपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।

Step 2 :- Login Account or registration

उसके बाद आपको irctc Rail connect app open कर लेना है अगर आपके पास पहले से यूजर आईडी और पासवर्ड है तो लॉगिन कर ले अन्यथा न्यू यूजर पर क्लिक करके आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड बना ले फिर Login करने के लिए अपना यूज़र नाम, पासवर्ड और Captcha कोड Enter करके “Sign In” पर क्लिक करे। |Railway Ticket Book|

MAKE PIN:- उसके बाद आपको pin बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा अप उसमे 4 अंक का pin बना ले। pin बनाया जाता है क्योंकि लॉगिन करते समय आपको बार-बार password डालने मे कोई प्रॉब्लम नहीं होगा आप अपना pin डालकर  लॉगइन कर सकते हैं।

Railway Ticket Book Online कैसे करे? | Mobile के IRCTC Rail Connect App से Ticket booking

Step 3: Enter Journey Plan Details

Login करने के बाद आपको “Plan My Journey” का Options दिखेगा उसके पर Click करके आपको Journey  Details भरनी है।

  • From Station – यात्री अपना यात्रा कहाँ से शुरू कर रहे है उस स्टेशन का नाम भरे।
  • To Station –  यात्री का यात्रा कौन से स्टेशन पर खत्म होगी उस स्टेशन का नाम भरे।
  • Date – यात्रा करने की तारीख को भरे।
  • Class :-  आप कौन से types के ticket(SL,AC(1A,2A,3A,)CC ,etc. )booking करना चाहते उसे select करे।
  • Quota :- quota मे General ही रहने दे। 
Railway Ticket Book Online कैसे करे? | Mobile के IRCTC Rail Connect App से Ticket booking
Step 4 :- Train Select
Railway Ticket Book Online कैसे करे? | Mobile के IRCTC Rail Connect App से Ticket booking

जब आप सारी details भर देंगे उसके बाद SEARCH TRAIN क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने उस रोड जाने वाली सभी गाड़ी की लिस्ट आ जाएगी। आप देख लो कौन से Train से जाना है उस train पर क्लिक कीजिए। उसके बाद कौन से कोच में रिजर्वेशन करना चाहते है। (AC या स्लीपर(SL) ) उसे select कर ले। |Railway Ticket Book|

Step 5:  Enter Passenger Details

Select Passenger(add new) पर क्लिक करके यात्री का विवरण भरे। जैसे –

  • यात्री का नाम
  • यात्री की उम्र
  • जेंडर (मेल या फीमेल)
  • वो बर्थ जो यात्री चाहता है। upper, lower, middle.

Add infant मे 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा करने पर, बच्चे का विवरण दर्ज करें।उसके बाद आप अपना address भरें। 

  • Payment method :- इसमें दो ऑप्शन है
    1. Credit card, debit card, net banking etc.
    2. BHIM/UPI

आप दोनों में से जिससे Payment करना चाहते हैं उसे select कर ले। फिर आपको insurance का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे yes पर क्लिक करें।और Review Journey Details पर क्लिक करे।

Step 6: mobile number

Railway Ticket Book Online कैसे करे? | Mobile के IRCTC Rail Connect App से Ticket booking

अब नीचे आपको फोन नंबर डालना होगा जिस पर आपकी टिकट आएगी। और फोन नंबर डालने के बाद Captcha कोड डाले। 

Step 7: proceed to payment

अब आप proceed to payment पर क्लिक करे उसके बाद select payment method मे आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक wallets का और दूसरा multiple payments options आप जिससे पेमेंट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप पेमेंट कर दे और जैसे ही आपका पेमेंट successful हो जाएगा आपका टिकट कट जाएगा और आपके मोबाइल में मैसेज भी आ जाएगा और यहां पर टिकट भी दिखाई देने लगेगा।

Railway Ticket Book Online कैसे करे? | Mobile के IRCTC Rail Connect App से Ticket booking

irctc ticket booking history:-

आप अपना  टिकट की बुकिंग हिस्ट्री भी देख सकते हैं जैसे ही आप अपना irctc app को open करेंगे तो plan my journey के बगल में ही आपको my booking दिखाई देगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपकी बुकिंग हिस्ट्री दिखाई देने लगे इस तरह से आप बुकिंग हिस्ट्री को भी देख सकते हैं।

irctc ticket booking print:-

उसके बाद आप अपने टिकट को प्रिंट भी निकाल सकते हैं ऐसे तो आपके फोन से भी काम चल जाएगा लेकिन आपको प्रिंट निकाल लेना चाहिए किसी कारण बस हो ना हो आपका मोबाइल off हो जाए या खो जाए तो उस टाइम में आप अपना प्रिंट किया हुआ टिकट से भी जा सकते हैं इसीलिए आप अपना टिकट को प्रिंट करा लीजिए ताकि किसी तरह की परेशानी में ना आए।

इसे भी पढ़ें:–

1.अपने मोबाइल से Tatkal ticket booking कैसे करे ? 

2.CIBIL Score Online Check कैसे करें?

3.Driving License Online apply कैसे करे?

Leave a Comment