प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status?

pradhanmantri kisan samman nidhi yojana:-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा अपनी किसान भाई के हित के लिए योजनाएं निकाली गई हैं | इसी योजना के तहत,  केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर 4 महीने में ₹2000 की  राशि देती है |  इस तरह 1 साल में कुल ₹6000 किसानों के खाते में भेजे जाते हैं | जो की महीन के 500₹ होते हैं।

 यह योजना की शुरूआत 1 दिसंबर 2018 को  हुई थी | यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है | इसी योजना के अभी करीब 13 करोड़ लाभार्थी हैं |अब इस योजना का एक नियम है आपके परिवार मे पति या पत्नी दोनों में से कोई एक ही ले सकते हैं।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status?

pradhanmantri kisan samman nidhi yojana form Kaise bhare? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म कैसे भरे? pradhanmantri kisan samman nidhi yojana documents?

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लगने वाले दस्तावेज़ कौन कौन से हैं?

  1.  आधार कार्ड  (Aadhar Card)
  2.  बैंक खाता पासबुक (bank account ) 
  3.  मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। (mobile number) 
  4.  पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  5.  खेत की जानकारी (खाता संख्या, खेसरा संख्या और कितनी जमीन है )
  6.  खेत का रशीद या एलपीसी।

PM kisan samman nidhi yojana Online Apply:–

Article Nidhi Yojana Apply
Department Agriculture
Official website  Click Here
Registration Click Here

pradhanmantri kisan samman nidhi yojana online form apply?

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

 Pm Kisan Yojana के  आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को कृषि अधिकारियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को अप्लाई करने से पहले आपको registration करना होगा तो अगर आपको नहीं पता है Registration कैसे करें तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं कैसे Registration करे। pradhanmantri kisan samman nidhi yojana online registration.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के सभी किसानों को प्रदान किया जाता है।  आगर आपको इसका लाभ लेना है तो सरकार की ओर से कुछ नियम और शर्तें तय की गई हैं। यदि आप इन नियम और शर्तों को पूरा करते हैं तो आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं। जैसे आपके नाम पर जमीन होना चाहिए और जमीन का रशीद होना चाहिए।

Pm Kisan Yojana Online Application Process? |  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें ताकि आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन करना सीख पाएंगे।

Step by step

Step1 :– (open website)

सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के (pmkisan.gov.in) ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें । तो आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज open होगा।

 Step 2:- (New registration)

अब आपको New Registration पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको अपने Aadhar number और कैप्चा को डालकर search पर क्लिक करना है। फिर आपके Aadhar से register mobile number पर एक OTP आएगा जिसे डालकर submit कर देना है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status?

Step3 :– ( Urban and Rural)

अब आपके सामने Urban and Rural select करने को बोला जाएगा। अगर आप Urban से हैं तो Urban select करें या फिर rural से आते हैं तो आप Rural select करे।

Step 4:– ( Personal details)

अब आपके सामने Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको personal information भरना रहता है जैसे खेत का खाता संख्या, खेसरा संख्या और रकबा उसे भरकर सबमिट कर दीजिए। Submit करने के बाद आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status?

  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस (स्थिति) कैसे चेक करें?

pradhanmantri kisan samman nidhi yojana status ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका है आगर आपका फॉर्म केंद्र सरकार के पास पहुंच गया होगा तो आप इस लिंक  (https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx) को करके आप चेक कर सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status?

• सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके site को open कर ले।

• उसके बाद आपके सामने 3 option मिलेगा

  1.  Aadhar Card
  2.  Account number
  3.  Mobile number

• अब आपके 3 में से कोई एक select कर लेना है। और कैप्चा डालकर search कर लेना है।

आगर आपका फॉर्म केंद्र सरकार के पास पहुंच गया होगा तो आपको यहां status दिखेगा नही तो नही दिखेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस किन किन जगह से वेरिफिकेशन होता हैं?
Pradhanmantri Kisan samman Nidhi Yojana verification level?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना :-

  • पंचायत कृषि पदाधिकारी 
  • आंचल कृषि पदाधिकारी
  • जिला कृषि पदाधिकारी
  • केंद्र सरकार के पास

इसके बाद आपके Bank verification होता है उसके बाद आपके account में पैसा आएगा।

pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list? pradhanmantri kisan samman nidhi yojana form pdf? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे चेक करें? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिस्ट में अपना नाम कैस देखे?

pradhanmantri kisan samman nidhi yojanaलिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आपको pm Kisan के official website पर जाना होगा।

•  उसके बाद आपको Beneficiary List पर click करना होगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status?

• फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपको अपना  State, District, sub District , Block and villege भरना होगा।

• जब आप ये सब भर देंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपके village के जितने भी लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं सब का नाम आ जाएगा

• आप इस तरह से अपने गांव का लिस्ट निकाल सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? @ pmkisan.gov.in pradhanmantri kisan samman nidhi yojana list and Status? 

Pradhanmantri Kisan Yojana helpline Number

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर किसान सहायता प्राप्त कर सकते है। Pradhanmantri Kisan Yojana Tollfree Number PM-Kisan Helpline No.  011-24300606 , 155261

इसे भी पढ़ें:–

1.e PAN Card download कैसे करें?

2.CIBIL Score Online Check कैसे करें?

3.Driving License Online apply कैसे करे?

4.Marriage Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

5.पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

QnA प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित सवाल और जवाब :-

Q1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई थी?

Ans. पीएम किसान सम्मान निधि योजना कि शुरुआत दिसम्बर 2018 में हुई थी।

अगर आप हमारे पोस्ट से संतुष्ट हैं तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। 

thanks for coming😊

Leave a Comment