सालार प्रभास की अगली एक्शन फिल्म, कहानी ऐसी जो सबका दिल दहला दे, ट्रिजर आज सुबह सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया क्या है क्या है
केजीएफ बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील ने आज पेश की Prabhas की सबसे धमाकेदार मूवी सालार का टीचर। इस टीचर को सुबह 5:12 पर लांच किया गया इसको देख Prabhas के फैंस में मानो एक खुशी की लहर दौड़ गई। फैंस ने बताया कि यह Prabhas की सबसे धमाकेदार मूवी होने वाली है और यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म साबित हो सकती है । या फिल्म एक्शन से भरपूर और रोमांचित करने वाली है जिसके लिए इसके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
धमाकेदार टीजर में प्रभास का धाशू एक्शन
सलार फिल्म का टीजर काफी शानदार है। टीचर के शुरुआत में टीनू आनंद गाड़ी की बोनट पर बैठे हुए नजर आते हैं और उनके आजू-बाजू हथियारबंद लोग उन्हें घेरे रहते हैं।टीनू आनंद अपने पावर को अपने ही अंदाज में उन लोगों को बताते हैं no confusion, I am chita ,tiger or elephant very dangerous but no in jurrasic park ” इस डायलॉग में काफी रूआब नजर आता है , जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी शानदार होने वाली है। इसके बाद प्रभास की दमदार एंट्री होती है जिसमें वह हाथों में हथियार लिए और गुंडों का सामना करते नजर आ रहे हैं। Prabhas का यह खौफनाक रूप देखकर लोगों की सांसे थम गई। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमार विलेन की भूमिका में नजर आ रहे है। KGF फेम डायरेक्टर द्वारा निर्देशित यह फिल्म का टीजर देखने के बाद लोगों ने बताया कि इस फिल्म के टीजर ने KGF की यादें ताजा कर दी ।
इसे भी पढ़े :
तेजी से वायरल हुआ सालार का टीजर
सालार का टीचर 6 जुलाई 2023 को सुबह 5:12 मिनट पर रिलीज किया गया, टीचर के रिलीज होते हैं यह काफी तेजी से वायरल हो गया। इसका अंदाजा इस प्रकार लगाया जा सकता है टीजर रिलीज होने के आधे घंटे के अंदर इसमें 2.5 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया और लगभग 3 घंटे में इसने 5 मिलीयन व्यूज कवर कर ली। इस रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है यह फिल्म काफी मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर होने वाली है।
सालार में हैं कौन-कौन सितारे
बाहुबली फिल्म सुपरस्टार Prabhas इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं वही उनके साद फीमेल लीड रोल में Shurti Hassan नजर आएंगी। फिल्म में प्रभास का काफी खौफनाक और डरावना का रूप देखने को मिलेगा । पृथ्वीराज सुकुमार ने भी अपने कुछ अलग ही अंदाज में इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं इनके अलावा जगपति बाबू ,ईश्वरी राय, और श्रेया रेड्डी भी अहम रोल करती दिखाई दे रही हैं
इसे भी पढ़े :
सालार कब होगी रिलीज
KGF फेम डायरेक्टर के डायरेक्शन में बनी SALAAR फिल्म का रिलीजिंग डेट अनाउंस कर दिया गया । यह फिल्म 2023 में आने की संभावना है। मेकर्स के अनुसार या फिल्म सितंबर महीने में 28 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी ,जिसे तेलुगू ,कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बाहुबली के बाद यह प्रभास की सबसे शानदार मूवी साबित होने वाली है इसके पहले PRABHAS की आदिपुरुष और साहो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। प्रभास के फैंस को सालार फिल्म से काफी उम्मीद है। उनके अनुसार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी!
इसे भी पढ़े :