Pm kaushal vikas yojana in hindi:–
PMKVY एक प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित कि गई योजना है। जिसके अंतर्गत जो भी वायक्ति के पास हुनर है लेकीन किसी कारण बस वह पढाई नही कर पाते है तो इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सहायता से पढ़ कर डिग्री ले सकते हैं। और वह एक अच्छी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना:–
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है। pm kaushal vikas yojana scheme।
प्रधानमंत्री कौशल विकास एक सरकारी योजना है जिसकी शुरूआत 15 जुलाई 2015 में हुई थी। यह योजना उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिसके वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। बिच में ही छोड़ देते हैं। जिससे लोग बेरोजगार हो जाते हैं। वैसे लोगो को यह एक सुनहरा मौका है। इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सहायता से आप कुछ कर सकते हैं। दीन दयाल ग्रामीण कौशल्य योजना भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ही आती है। जिसको हमलोग DDU भी कहते हैं।
pm kaushal vikas yojana 2022 । pm kaushal vikas yojana in hindi । pradhan mantri kaushal vikas yojana registration 2022 । pm kaushal vikas yojana 2022 । pm kaushal vikas yojana courses list । pradhan mantri kaushal vikas yojana starting date ।
PM Kaushal Vikas Yojana Registration 2022 :-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हम कह सकते हैं की सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में शिक्षा और रोजगार की मुहैय्या करवाया जाता है। जिससे कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नही रहे। इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से PMKVY मे Online Registration कर सकते हैं। इस लेख में बताया गया है कि किस प्रकार से आप प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवश्यक दस्तावेज क्या लगेगा, रजिस्ट्रेशन फॉर्म किस प्रकार से भरे, आवेदन प्रक्रिया क्या है, Courses लिस्ट, ट्रेनिंग सेंटर, किस प्रकार से ढूंढ सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना :-
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना |
लाभार्थी | देश के बेरोजगार युवाओं |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Official website | Click Here |
Registration | Click Here |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुल्क:–
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुल्क कितनी है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुल्क ।
अगर आप प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करते है तो अपको कोई शुक्ल नही लगता है यह बिल्कुल निशुल्क है । और साथ में आगर आप अच्छे से पढ़ाई पूरी करते है और अपका नंबर अच्छा रहता है तो अपको 8000 रूपया का पुरस्कार भी दिया जाता है
PM Kaushal Vikas Yojana Eligibility:–
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं?
- जो छात्र 10th या 12th पास हैं वह इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ ले सकते हैं।
- जिन्होंने 10th और 12 th बिच में ही पढाई छोड़ दी हैं, वह भी इस प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में अप्लाई कर सकते हैं और कौशल प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। बस अपको थोड़ी बहुत पढ़ने आना चाहिए
- इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अपको ट्रेनिंग दिया जाता है
- उसके बाद अपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है उस certificate के सहायता से आप कही भी जॉब प्रप्त सकते हैं।
PMKVY Apply Online 2022
PM Kaushal Vikas Yojana document:–
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए दस्तावेज ।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या दस्तावेज लगते हैं । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दस्तावेज।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज लगते हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- फ़ोटो पासपोर्ट साइज
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस :–
pradhanmantri kaushal vikas yojana registration 2022 । pradhanmantri kaushal vikas yojana registration कैसे करें। PMKVY Registration ।
अगर आप नीचे दिए गए step को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Step by Step
Step 1:– PMKVY Official Website
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में Online Registration करने के लिए सबसे पहले आपको PMKVY की Official Website पर जाना होगा। अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।
Step 2 :– PM Kaushal Vikas Registration
अपको होम पेज पे दहिने तरफ में एक option मिलेगा ‘Quick Link‘ उसपे क्लिक करना है। फिर “Skill India” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं।
Step 3:– PMKVY Registration
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपके सामने दो विकल्प आयेगा।
1. Register as a training provider
2. Register as a Candidate
अपको सीधे “Register as a Candidate” पर क्लिक करे।
Step 4:– Candidate Registration form
उसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरना होगा। जैसे:–
- बेसिक डिटेल्स
- लोकेशन डिटेल्स
- परेफरेंस ऑफ़ ट्रेनिंग सेक्टर
- एसोसिएटेड प्रोग्राम
- इंटरटेस्टेड इन
Step 5:– Final submit
जब आप सभी details भर के submit करेंगे तो उसके बाद अपके सामने एक User id और password मिल जायेगा। जिसको कही लिख करके रख लेना है। आपको आगे काम आने बाला है
इस प्रकार से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
PMKVY Apply Online
Pm kaushal vikas yojana Center Near Me:–
अपने आस पास के PMKVY सेंटर कैसे खोजे। प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना सेंटर।
PMKVY Center Near Me खोजने के लिए सबसे पहले आपको PMKVY के official website पर जाना होगा। उसके बाद अपको होम पेज पे ही एक ऑप्शन मिलेगा “Find a Training Center” पर क्लिक करना है।
उसके बाद अपके सामने 3 option मिलेगा
1 search by sector
2 search by job rules
3 search by location
तो हमे Search by location पर क्लिक करना है। उसके बाद अपको अपना details भरना होगा जैसे:–
State And district उसके बाद अपको search पर क्लिक करना होगा उसके बाद अपके सामने details आ जाएंगी आप आसानी से देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से फायदा :–
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के क्या फायदा हैं। PMKVY benefits । PMKVY के फायदा।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के निम्न फायदा हैं।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षा को कौशन बनाने में मदद होगी ताकी सभी लोग शिक्षित रहे।
- आप किसी भी क्षेत्र में सहयोग और ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अपको इनाम भी दिया जाता है।
- अगर को लोग 10th और 12th में ही पढ़ाई छोड़ दीया हो जिसके वजह से कही job नहीं मिल रहा हो तो आप इस योजना से पढ़ेंगे तो आपको certificate मिलेगा जिससे अपको कही भी जॉब मिल सकता है।
- अगर आप अच्छे नंबर से पास होते है तो अपको 8000 ₹ का इनाम दिया जाता है।
Pm Kaushal Vikas Yojana Courses List :–
- Agriculture
- Apparel, Made-ups and Home Furnishing
- Automotive
- Beauty & Wellness
- BFSI
- Capital Goods
- Construction
- Electronics
- Food Industry Capacity and Skill Incentives (FICSI)
- Furniture and Fittings
- Gem and Jewelry
- Handicrafts and Carpet
- Healthcare
- Indian Iron and Steel
- Indian Plumbing
- Infrastructure Equipment
- IT/ITes
- Leather
- Life Sciences
- Logistics
- Media and Entertainment
- Mining
- Power
- Retailers Association
- Rubber
- Security
- Green Jobs
- Security
- Green Jobs
- Sports
- Textiles
- Tourism and Hospitality
Read More:-
1. Kusum solar Yojana रजिस्ट्रेशन ,आवेदन फॉर्म कैसे करें?
2.घर बैठे ऑनलाइन ही बदले आधार कार्ड में – नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि आदि?
3.उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना में आवेदन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
4.Sukanya Samridhi Yojana (SSY) पूरी जानकारी?
QNA PMKVY से जुड़े सवाल और जवाब:–
Q प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से क्या लाभ है?
अगर को लोग 10th और 12th में ही पढ़ाई छोड़ दीया हो जिसके वजह से कही job नहीं मिल रहा हो तो आप इस योजना से पढ़ेंगे तो आपको certificate मिलेगा जिससे अपको कही भी जॉब मिल सकता है। अगर आप अच्छे नंबर से पास होते है तो अपको 8000 ₹ का इनाम दिया जाता है।
Q कौशल विकास योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे?
कौशल विकास योजना में आप कभी भी फ़ॉर्म भर सकते हैं लेकीन जब न्यू बैच स्टार्ट होगा। तो आप जोइन कर सकते हैं।
Q प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
कौशल विकास योजना के तहत अगर आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप उपर दिए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़े। आप बहुत ही आसनी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Q कौशल विकास योजना में कितना पैसा मिलता है?
कौशल विकास योजना के तहत अगर एग्जाम में आप अच्छे नंबर लाते हैं तो आपको 8000 ₹ दिया जाता है।