प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई : PMSYM – 3000 प्रतिमाह मिलेगा

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply:–

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक सरकारी योजना है जो असंगठित श्रमिकों के वृद्धावस्था संरक्षण और सामाजिक सुरक्षा के लिए है। जिसके तहत 3000 रुपया प्रति माह पेंशन प्राप्त होगी |

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Apply | PMSYM Yojana Apply Online | प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना । श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन | पीएम श्रम योगी मानधन स्कीम फॉर्म |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना :–

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना Unorganized Workers के लिए शुरू किया गया है। यह एक पेंशन योजना है जिसके तहत जो लोग अप्लाई करते है। उसे 60 वर्ष आयु के बाद अपको 3000 रुपया प्रति माह पेंशन प्राप्त होगी। यदि पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है, तो घर के सदय को 50% राशि दी जाती है। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी को ही मिलेगी।

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के नियम और शर्तें :–

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना असंगठित काम (Unorganized work) कराने वालों के लिए है
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • मासिक आय 15000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
  • 18 से 40 वर्ष के आयु के लोग को 60 वर्ष तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के बीच मासिक जमा करनी होगी।
  • जब आपकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी तो अपको एक निश्चित
    पेंशन राशि आपके खाते मे जमा कर दिया जायेगा।
  • अगर आप संगठित क्षेत्र( Organized Sector) में कार्य करते है तो आप अप्लाई नही कर सकते हैं।
  • अगर आपका महीने की आय 15000 से ज्यादा है तो आप लाभ नहीं ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अप्लाई करने के लिए दस्तावेज (PMSYM yojna) :–

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • IFSC के साथ बचत बैंक खाता / जन धन खाता संख्या

PMSYM Yojana संक्षिप्त विवरण :-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना अप्लाई कैसे करे?

Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan Yojana। PMSYM Yojna 2022। Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Scheme। Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi।

PMSYM Yojana Apply :–

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करेंगे। तो आप आसानी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अप्लाई कर सकते हैं।

Step by Step :–

Step 1:– Official Website

सबसे पहले अपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के Official website पर चले जाना है। इस लिंक पर क्लिक करके। उसके बाद होम पेज पे ही Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का option मिलेगा उसपे क्लिक करना है। और अपको होम पेज पे दहिने तरफ नीचे में CLICK HERE TO APPLY NOW का एक button मिलेगा आपको उसपे क्लिक करना है।

Step 2:– Self Enrollment / CSC VLE

उसके बाद अपको खुद से अप्लाई करना है तो अपको SELF Enrollment पर क्लिक करना है। या आपके पास CSC I’D है तो आप CSC से भी अप्लाई कर सकते हैं।
जैसे ही आप self enrollment पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल नंबर डालने को बोला जायेगा। उसके बाद OTP Verification कर लेना है।

Step 3:– Enrollment

उसके बाद आप अपने account के Dashboard में login हो जायेंगे उसके बाद उपर मे ही एक आप्शन मिलेगा Enrollment का अपको उसपे क्लिक करना है और Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan Yojana को select कर लेना है।

Step 4:– Subscriber Enrollment Details

उसके बाद अपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपको अपना details भरना है जैसे:–

  • Aadhar number
  • Full Name
  • Mobile No
  • Email ID
  • Date of birth
  • Gender
  • State
  • District
  • Pin code
  • NER (क्या आप North Eastern से है)
  • Cast
  • Occupation (क्या काम करते हैं)
  • Beneficiary Of NSP/ESIC/EPFO (क्या आप NSP/ESIC/EPFO का उपयोग करते हैं)
  • Tax payer (क्या आप टैक्स देते हैं सरकार को)
  • E Shram UNA (e shram card नंबर)

ये सब details भरने के बाद अपको I agree पर टिक (✓) करके Submit कर देना है।

Step 5:– Authentication verification

उसके बाद अपको select करना है की अपको किस तरह से verification करना है अपको 3 option मिलेगा जिसमे से अपको OTP को select कर लेना है। और Verify Using Bio Authentication पर क्लिक करना है।
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको terms and conditions को accepted कर लेना और Generate OTP पर क्लिक करना है और अपना OTP डालकर verify कर लेना है।

Step 6:– Account Details

उसके बाद bank details भरने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको अपना bank details भर देना है। जैसे:–

  • IFSC Code
  • Bank Name
  • Branch
  • Account Holder Name
  • Account Type
  • Account Number
  • Confirm Account Number

Step 7:– Nominee Details

फिर आपको अपना Nominee Details भरना है जैसे:–

  • Marital status
  • Spouse name (अपने पति/पत्नी (जीवन साथी) का नाम
  • Nominee name
  • Select Relation
  • DOB
  • Guardian Name

उसके बाद अपके योजना का जो भी Amount होगा वह आ जाएगा । यह Amount अपके बैंक खाते से अपने आप काट जायेगा हर महीने।
अपको सहमति देने के बाद Submit And Proceed पर क्लिक करना है।

Step 8:– Form Upload

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Print Mandate Form पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर लेना है और उसको प्रिंट करवा लेना है और आवेदक को Signatuer करना है फिर इस फार्म को अपलोड करना है

Step 9:– payment

उसके बाद अपको payment करने का एक पेज खुलेगा। जिसमें एक month में जो भी Contribution Amount होगा वह show हो जाएगा। उसके बाद अपको pay कर देना है।

Step 10:– download card

Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan pention Yojana को download करने के लिए अपको होम पेज (Dashboard ) पे ही एक option मिलेगा complete का जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे और योजना select कर लेना है और अपको प्रिंट कर लेना है।

आप अपने कार्ड में देख सकते हैं कि कितने समय बाद अपको पेंशन मिलना शुरु हो जाएगा। सभी चीज यह detail में लिखा रहता है।

इस प्रकार से आप Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan Yojana apply कर सकते हैं।

Note:– अगर आप e shram card बना ले। और उसके बाद Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan Yojana को अप्लाई करे तो यह आपके लिए बहुत ही आसान होगा। अपको कोइ परेशानी का सामना करना नही परेगा।

E shram card online apply करने के लिए इस पोस्ट को पढ़े

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना आयु विशिष्ट मासिक योगदान :–
कौन से आयु में कितना पैसा लगेगा PMSYS मे।

इस टेबल में बताया गया है कि आपको अपने आयु के हिसाब से कितने रुपया जामा करना है मान लीजिए आगर अपका आयु 20 है तो टेबल में देख सकते हैं कि 20 साल वाले लोग को कितना पैसा जमा कराना है।

अगर PMSYM पेंशन लेने के समय किसी की मृत्यु हो जाती हैं तो:–

Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan pention Yojana के समय किसी लाभार्थी की death हो जाता है। तो उसका पेंशन पति या पत्नी को ही दिया जाता है। और वह 50 प्रतिशत ही पारिवारिक पेंशन के रूप में दिया जाएगा। यह पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी के लिए लागू होगी।

PMSYM :- योजना को अगर बीच में ही छोड़ दें तो क्या होगा?

अगर कोइ लाभार्थी Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan pention Yojana को बीच में ही छोड़ दें तो उसके लिए अलग अलग नियम है।

  • यदि कोई लाभार्थी Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan pention Yojana में शामिल होने से लेकर दस वर्ष से कम की अवधि के भीतर इस योजना से बाहर निकलता है। तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा।
  • यदि कोई लाभार्थी Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan pention Yojana में शामिल होने से दस वर्ष या
    उससे अधिक की समय होने के बाद, लेकिन साठ वर्ष की आयु से पहले बाहर निकलता है। तो उसका योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा। पेंशन फंड द्वारा अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो।
  • यदि कोइ लाभार्थी Pradhan mantri Shram Yogi Mandhan pention Yojana को नियमित योगदान दिया है और किसी भी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है तो पति या पत्नी बाद में नियमित योगदान का भुगतान करके योजना को जारी रखने का हकदार होगा।
Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभ :–
  • इस योजना के तहत लाभार्थी की आयु 60 साल पूरा होने के बाद 3000 रूपये की पेंशन राशि हर महीने दी जाएगी ।
  • PMSYM Yojna का लाभ देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोग को प्रदान किया जायेगा । जिसका महीने का आय 15000/– से कम हो।
  • अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पति या पत्नी को आधी पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिलेगी ।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आप जितना रूपया जामा करते है।सरकार भी अपको उतना ही योगदान करती है ।

इसे भी पढ़ें:–

1.अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

2.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?

3.पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 24 घंटे के अंदर? NSDL

4.बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना अप्लाई कैसे करें?

5. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?

अगर जानकारी अपको अच्छी लगे तो कॉमेंट जरूर करें

Thanks for Coming 😊

Leave a Comment