पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन:–
जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही हैं। सब कोई चाहता है कि घर बैठे ही सभी काम हो जाए। ऐसे में आप चाहे तो आप घर बैठे ही पासपोर्ट ऑनलाइन बनवा सकते हैं। तो आज हम बात करेंगे की आप किस प्रकार से Passport Online Apply कर सकते हैं।
पासपोर्ट कैसे बनाएं । पासपोर्ट क्या है । पासपोर्ट अप्लाई ऑनलाइन ।पासपोर्ट अप्लाई फीस । passport banane ki fees । पासपोर्ट अप्लाई document । Passport apply online । Passport Kaise Banayen 2022 । पासपोर्ट कैसे बनाएं 2022 । How to apply for passport in hindi ।Passport Online Apply
Passport Apply online India:–
अगर आप इंडिया के बाहर जाना चाहते हैं तो पासपोर्ट की जरूरत परती है। अगर पासपोर्ट नहीं होगी तो आप इंडिया से बाहर जा नहीं सकते हैं। ऐसे में बात आती है को पासपोर्ट बनाए कैसे। तो इस पोस्ट में बताऊंगा की किस प्रकार से आप बिना ऑफिस के चक्कर काटे आप घर से ही पासपोर्ट बनवा सकते हैं। पासपोर्ट बनने से पहले बात करते हैं कि पासपोर्ट होता क्या है
पासपोर्ट क्या है ? । What is passport?
पासपोर्ट एक प्रकार का international I’d card है।जो की अगर आप अपने देश से किसी दुसरे देश में जाना चाहते हैं तो अपको पासपोर्ट की जरूरत परती है। पासपोर्ट के बिना आप नही जा सकते है । पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा आवेदक के सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद जारी किया जाता है। ( Passport Online Apply)
पासपोर्ट बनने मे लगने वाले दस्तावेज :–
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 10 वीं की मार्कशीट
- पुलिस वेरीफिकेशन
- मोबाइल नंबर
Passport Online Apply:–
Article | Passport Apply |
Department | The Ministry of External Affairs |
Official website | Click Here |
Registration | Click Here |
पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई :–
Online Passports application of india
तो अब बात करते हैं कि पासपोर्ट ऑनलाइन बनने के सबसे New तरीका क्या है अपको किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करना है। कौन सी दस्तावेज लगानी है , कितनी फीस जमा कराना है और कितने दिन में बनेगा सभी जानकारी अपको इस पोस्ट में मिलेगी। आप step by step फॉलो करें तो आसनी से आप पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ( Passport Online Apply)
Step by step
Step 1:– Official website
पासपोर्ट को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट के Official website पर आ जाना है या फिर इस लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाईट को खोल सकते हैं। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 2:– Registration
पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपको पहले Registration करना होगा। उसके लिए अपको बाए तरफ में New user Registration का एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar। Passport Online Apply
Step 3:– Create login ID
अब आपको पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक login ID और password बनाना होगा। जिसमें की अपको सबसे पहले अपना पासपोर्ट ऑफिस select करना हैं। उसके बाद अपको अपना नाम, DOB ,email ID भर देना है फिर आपसे पूछा जाएगा की आप अपने email ID को यूजर आईडी बनना चाहता है तो yes पर क्लिक कर लेना है उसके बाद अपको password को बनाकर register पर क्लिक करना है उसके बाद आपके email पर एक लिंक जायेगा जिसे डालकर verify कर लिजिए।
उसके बाद अपका अकाउंट बन जायेगा। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 4:– Account Login
अब फिर से पासपोर्ट ऑनलाइन के Offical Website पर चलें आना है और Existing user Login पर क्लिक करना है और अपने जो user ID और password बनाया है उसे डालकर login कर लेना है। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 5:– Apply fresh Passport
Login होते ही आपके सामने आपके सामने होम पेज पे ही बहुत सारे ऑप्शन मिलेगा जिसमे से अपको पहले नंबर पर वाले Apply for fresh New passport पर क्लिक करना है। उसके बाद Alternative 1 में ही you can fill tha application online पर क्लिक करना है। और अपना state और district को select कर लेना है।
passport apply online india । passport apply fees । Passport Online Apply । passport apply online bihar।
Step 6:– Passport type
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें कुछ पूछा जाता है जैसे:–
1.Applying for:– fresh or renewal
2. type of Application :– Normal or tatkaal
3. Type of passport booklet :– 36 pages or 60 pages
उसके बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 7:– Application Details
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना details भरना होगा। Details भरने के बाद terms and conditions को Accept कर लेना है फिर Save My details पर क्लिक करना है। फिर next पर क्लिक कर देना है। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 8:– Family details
Family details में अपको अपने पिता का नाम , माता का नाम और अगर आपकी शादी हो चुकी हैं तो अपने पति या पत्नी का नाम भरना पड़ेगा फिर अपको Save My details पर क्लिक करके next पर क्लिक करना है।
passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 9:– present Residential address
उसके बाद अपको अपना परमानेंट पता भरना पड़ेगा।
जैसे
House no
State
District
Police station
Villege
Pin code
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप इस address पे सब दिन से रह रहे है तो yes पर क्लिक करना है उसके बाद save And Next पर क्लिक करना है। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 10 :– Emargency details
उसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना परिवार वालो का details भरना होगा आगर आपके साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो contact कर सके।
नाम और address एक ही बॉक्स में भर देना है फिर mobile number, email ID etc. उसके बाद Next पर क्लिक करना है। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 11:– Identity certificate/ passport details
उसके बाद identity Details का पेज खुलेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा क्या आप पहले कभी पासपोर्ट के लिए अप्लाई किए है । अपको सभी में No को टीक कर लेना है उसके बाद Next पर क्लिक करना है। उसके बाद फिर से एक other details का पेज खुलेगा जिसमें आपसे कुछ पूछा जाएगा जैसे आप पे तो कोइ केस नहीं चल रहा , कृमनल रिकॉड तो नही है। जिसमे आपको no पर क्लिक करके next पर क्लिक करना है। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 12 :– Passport details verification
उसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपके पासोर्ट का preview देखने को मिलेगा आपको चेक कर लेना है कोई गलतियां तो नही है तो next पर क्लिक करना है आगर कोई गलती है तो आप यह से edit कर सकते हैं। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 13:–Self declaration
उसके बाद एक self Declaration का फार्म खुल कर आता है जिसमे आपको अपने birth document में आप चाहे तो Pan Card को select कर सकते हैं और Residenitial में आधार कार्ड select कर सकते हैं। उसके नीचे अपको पुछा जायेगा की क्या आप SMS alert लेना चाहते है तो अपको yes या no पर क्लिक करना है इसका चार्ज अलग से देना होता है।
उसके बाद place में अपने शहर का नाम भर देना है उसके बाद Save My details पर क्लिक करना है। और submit Form के आप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद अपके सामने एक Application Reference number मिल जायेगा। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
Step 14:– Pay and Schedule Appointment
उसके बाद नीचे में pay and Schedule Appointment का एक ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक करना है और 1500 का पेमेंट करके जो भी date में खाली होगा उस डेट में जाकर बुक कर लेना है। उसके बाद Reciveing को print कर लेना है।
उसके बाद जिस date का Appointment है उस दिन अपने जो भी पासपोर्ट ऑफिस select किया है वहा जाकर physical documents verification करवाना होगा । Document में original document ले जानें है। अपने जो भी document select किया है वही सब लगेगा। passport apply online india । passport apply fees । passport apply form । passport apply online bihar।
उसके बाद आपका फॉर्म पुलिस स्टेशन send किया जाता है verify करने के लिए उसके बाद आपका पास्पोर्ट बन जाता है। और 15 दिन के अंदर आपके घर के पता पर भी पहुंच जाता है
आप चाहे तो आप ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते है की अपका पासपोर्ट कहा पहुंचा है।
इस प्रकार से ही अप्लाई कर सकते हैं अपको एक बार डॉक्यूमेंट्स verification के लिए जाना हि होगा आपके पासपोर्ट ऑफिस।
इस प्रकार से आप अपने पासपोर्ट ऑनलाइन बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:–
1.e PAN Card download कैसे करें?
2.CIBIL Score Online Check कैसे करें?
3.Driving License Online apply कैसे करे?
4.Marriage Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
5.best photo editing app for android download कैसे करे।
QNA
Q पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले passport के official website पर जाना होगा। फिर registration करने होगा फिर सभी जानकारी भरनी होगी इसके बाद पेमेंट करना होगा फिर document Verify करवाना होगा । उसके बाद बनेगा पासपोर्ट अपको उपर मे step by step बताया गया है कि किस प्रकार आनलाइन करना है।
Q पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- Police verification
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो कॉमेंट जरूर करें। और अपने friends के साथ शेयर करें।
thanks for Coming 😊