पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें हिंदी में। 24 घंटे के अंदर Pan Card Apply – NSDL

Pan Card Apply NSDL:–

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें हिंदी में। 24 घंटे के अंदर Pan Card Apply - NSDL

अगर आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़े क्योंकि आज हुम आप लोग को बताने वाले हैं कि आप पैन कार्ड किस प्रकार से बना सकते हैं यह पैन कार्ड आप 24 घंटे के अंदर बना सकते हैं।और पैन कार्ड 7 दिन के अंदर आपके घर के पाता पर पहुंच जायेगा।

Pan Card apply kaise kare in Hindi :–

पैन कार्ड क्या है?

पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर है जो कि 10अंक का होता है। जिसे आयकार विभाग ( income tax department) के द्वारा जारी किया जाता है । इसके अंतर्गत आप ऑनलाइन जितने भी रुपया का लेन देन करते है सभी जानकारी आयकर विभाग को इस पैन कार्ड के मदद से जानकारी मिलती है। वो चाहे आप एक खाता से करो या फिर 10 खाते से करो। और एक व्यक्ति केबल एक ही पैन कार्ड बनवाना सकते हैं।

पैन कार्ड मे आवेदन करने के लिए दस्तावेज:–

पैन कार्ड बनवाना के लिए 3 तारीक है अलग अलग तरीका में अलग अलग document लगता हैं।

  • Aadhar card
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Photo pasport size
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • 107 रुपया अगर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो
  • अगर ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो 107 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट लगेगा।

Pan card apply kaise kare in hindi । Pan Card Apply NSDL । Pan Card Apply online NSDL। PAN Card apply duplicate । PAN Card Apply Form। PAN Card apply Track। pan card application required documents। PAN Card Kaise check Kare।

PAN Card Apply online:-

Pan Card apply online NSDL :–

जब से NSDL में न्यू अपडेट आया है आप बहुत ही आसानी से पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं । अपको एक भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी आप आधार कार्ड के सहायता से ऑनलाइन e KYC कर सकते हैं जिसने अपको कोइ भी दस्तावेज अपलोड नहीं करना पारेगा।

पैन कार्ड अप्लाई हिंदी में :–

हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड अप्लाई किस प्रकार से कर सकते हैं step by Step अगर आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से Pan Card बन सकते हैं।

Step by Step

Step 1:– NSDL Official Website

सबसे पहले आपको गूगल खोल कर pan card NSDL के Offical website पर जाना होगा । या फिर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी NSDL के वेबसाईट पर जा सकते हैं।

Step 2:– Registration

उसके बाद अपके सामने पैन कार्ड के वेबसाईट का होम पेज खुलेगा। उसके बाद अपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन में आपसे कुछ information मागा जाएगा । सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरे। क्योंकि यह पर आपसे लास्ट नाम पहले पूछा जाएगा फिर first नाम पूछा जाएगा।
जैसे:–

Application type:– इसमें New pan Indian citizen
Category:– individual
उसके बाद application information मे
Name, Date of birth, email ID, mobile number
सब कुछ ध्यान पूर्वक भर के term And Condition को टिक (✓) करके submit कर देना है

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें हिंदी में। 24 घंटे के अंदर Pan Card Apply - NSDL

Step 3:– Token Number

उसके बाद अपके सामने एक टोकन नंबर जेनरेट होकर आ जायेगा यह टोकन नंबर को कही पे लिख कर रख लीजिए या फिर स्क्रीनसोर्ट लेकर रख लीजिए। क्योंकि आप गलती से भी logout हो जाते हैं तो इस टोकन नंबर की सहायता से login हो सकते हैं।
उसके बाद Continue With PAN Card Application form पर क्लिक करना है।  Pan card apply kaise kare in hindi । Pan Card Apply NSDL । Pan Card Apply online NSDL।

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें हिंदी में। 24 घंटे के अंदर Pan Card Apply - NSDL

Step 4:– select apply mode

क्लिक करते ही pan card apply करने का एक फॉर्म खुल कर आ जायेगी। यह से आपको 5 स्टेप मे फॉर्म को भरना होगा।

अब आपको यह पर 3 ऑप्शन मिलेगा । अपको तीनों ऑप्शन को अच्छी तरह से देखना है क्युकी pan card के लिए यह सबसे important है।

1 . Submit digitally through e KYC & e Sign 

अगर आप इसे select करते हैं तो आपको document upload नहीं करना परता है क्युकी इसमें e KYC Aadhar number और OTP के सहायता से होती हैं। यह पैन कार्ड 1 घंटे के अंदर बन जाता है। इसमें आपको जो pan card दिया जायेगा। उसपे अपका sign नहीं रहता हैं । और फोटो भी आधार कार्ड वाला ही रहता है। यह पैन कार्ड सभी जगह उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

2. Submit scanned images through e Sign 

अगर आप इसे select करते हैं तो आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर दोनो अपलोड करना पारेगा और इस पैन कार्ड को बनने मे 15 दिन का समय लगता है।

3:– forward Application Document physically

यह प्रक्रिया ऑफलाइन तरीका से होती है इसमें आपको बहुत समय लग सकती है। कभी कभी इसमें 1 से 2 महीने भी लग जाते हैं।

मैं पहले ऑप्शन को select कर लिया हु उसके नीचे आपसे पूछा जाता है आप अपना पैन कार्ड को पोस्ट के द्वारा पाना चाहते हैं तो yes पर क्लिक करना है। उसके बाद अपके आधार नंबर के लास्ट के 4 अंक भरना है फिर अपको अपने पेरेंट्स डीटेल्स भरना होगा। उसके बाद अपको Next पर क्लिक करना है।

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें हिंदी में। 24 घंटे के अंदर Pan Card Apply - NSDL

Step 5:– Personal Details

उसके बाद Personal details का पेज खुलेगा जिसमें आपको
Source of income आप अपने हिसाब से भरे
Address for Communication में Residence रहने दे
Residence Address अपको कुछ नही करना है यह अपने आप भरा जाएगा जब आप अधार कार्ड से KYC करेगे। उसके बाद अपको Next पर क्लिक करना है।  Pan card apply kaise kare in hindi । Pan Card Apply NSDL । Pan Card Apply online NSDL।

Step 6 :– Contact and Other Details

फिर आपसे AO Code पूछ जाता है इसको नही भरना नीचे में अपको indian citizen को select करना है उसके बाद आप अपने शहर के details को डालेंगे तो आपको ऑटोमेटिक AO code भरा जाएगा। उसके बाद अपको Next पर क्लिक करना है।

Step 7:– AO Code

उसके बाद अपको Decleration में अपको HimSelf/ Herself को select कर लेना है और place में शहर का नाम type कर लेना है उसके बाद Submit कर देना है।

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें हिंदी में। 24 घंटे के अंदर Pan Card Apply - NSDL

Step 8:– Confirm details

उसके बाद एक पेज खुलेगी जिसमें आपको आधार कार्ड के शुरू के 8 अंक को भर देना है उसके बाद एक preview पेज खुलेगा जिसमें आपको सभी details देखने को मिलता है अपको अच्छी तरह से देख लेना है। अगर कोई गलती नहीं होगी तो अपको proceed पर क्लिक करना है।  Pan card apply kaise kare in hindi । Pan Card Apply NSDL । Pan Card Apply online NSDL।

Step 9:– Mode of payment

यहा पर एक पेमेंट का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड बनाने के लिए पेमेंट करना होगा। इसमें अपको Online Payment के लिए जो भी select करना चाहते है उसे select कर लेना है। और पेमेंट कर देना है।

Step 10 :– e KYC Authentication

उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें अपको सभी details दिखेगी अपको ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना है । फिर एक पेज खुलेगा जिसमें Continue With e KYC पर क्लिक करना है उसके बाद अपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा। जिसको डालकर submit कर देना है।  Pan card apply kaise kare in hindi । Pan Card Apply NSDL । Pan Card Apply online NSDL।

Step 11:– Continue With e Sign

उसके बाद फिर से एक पेज डिसप्ले होगा जिसमे अपको Continue With e Sign पर क्लिक करना है। उसके बाद NSDL e KYC का पेज खुलेगा । जिसमें अपको terms and conditions को टिक (✓) करना है फिर नीचे अपना आधार नंबर को डालकर Send OTP पर क्लिक करना है उसके बाद UIDAI की तरफ से आधार वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आयेगा जिसे डालकर submit कर देना है।

इतना करते ही अपका पैन कार्ड अप्लाई हो जाएगा और जो स्लिप है वो डाउनलोड हो जाएगा। अपको कुछ देर के बाद अपके email ID पर पैन कार्ड बनकर आ जायगा। आप इस पैन कार्ड को कही पे भी यूज कर सकते हैं अपको कोइ परेशानी नहीं होगी। और यह पैन कार्ड आपके घर के पाते पर 7 दिन के अंदर पहुंचा दिया जाता है।  Pan card apply kaise kare in hindi । Pan Card Apply NSDL । Pan Card Apply online NSDL।

पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें हिंदी में। 24 घंटे के अंदर Pan Card Apply - NSDL

 

इसे भी पढ़ें:–

1.वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? 

2.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

3.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?

 

QNA

Online pan card apply करने से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब :–

Q. pan card कैसे बनाएं?

Pan Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको NSDL PAN के वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद अप्लाई कर सकते हैं उपर मे बताया गाया है step by step आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

 

Q Pan Card Apply करने के लिए कौन– कौन सी तारिक है ?

अगर आप pan card बनवाना चाहते हैं तो मुख्य रूप से 3 तारीक है

1 . Submit digitally through e KYC & e Sign :–

अगर आप इसे select करते हैं तो आपको document upload नहीं करना परता है क्युकी इसमें e KYC aadhar number और OTP के सहायता से होती हैं। यह पैन कार्ड 1 घंटे के अंदर बन जाता है।

2. Submit scanned images through e Sign :–

अगर आप इसे select करते हैं तो आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर दोनो अपलोड करना पारेगा ।

3:– forward Application Document physically

यह प्रक्रिया ऑफलाइन तरीका से होती है इसमें आपको बहुत समय लग सकती है। कभी कभी इसमें 1 से 2 महीने भी लग जाते हैं।

Q Pan Card बनवाने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

पैन कार्ड आप कोई भी आयु में बनवा सकते है इसमें कोई आयु सीमा नहीं है । लेकीन आगर आप 18 साल से कम में बनाते है तो अपको 18 साल के बाद फिर से Renew करबाना परता है। उसके बाद आपका फोटो और हस्तक्षर होगा पैन कार्ड पर।

Q पैन कार्ड बनाने के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना परता है?

Pan Card apply करते समय आपको 107 रूपया ऑनलाइन पेमेंट करना परता है। यह पैसा NSDL के द्वारा निर्धारित रहता है।

Q Pan Card full Form क्या है ?

Pan Card full Form:– Permanent Account Number

आगर आप यह पोस्ट अच्छी लगे तो कॉमेंट जरूर करें।

thank for Coming 😊

Leave a Comment