Bihar packs member:–
अगर आप Pacs के सदस्य बनना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा पैक्स में सदस्य बनने के लिए जब से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू किया गया है तब से लोगो की परेशानी ही दूर हो गई है। आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही पैक्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पैक्स में सदस्य बनने से पहले हम बात करते हैं कि पैक्स होता क्या है
पैक्स:–
पैक्स क्या है? । पैक्स क्या होता हैं । Pacs kya hota hai। Pacs ।
pacs सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है। इसके अंतर्गत सरकार किसान से पैक्स के द्वारा उचित मूल्य पर किसान का जो भी चीज उपजता है। उसे खरीदती है। जिससे किसान को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं पहुंचे।
क्योकी होता क्या है की जब कोई किसान अपना आनज कोई वायपारी को देता है तो वह उचित मूल्य नहीं देता है ऐसे में किसान को भारी नुक्सान का सामना करना परता है इस लिए यह पैक्स योजना की शुरूआत किया गाया।पैक्स योजना में एक पैक्स अध्यक्ष होता है सभी पंचायत में जी की पैक्स सदस्य के द्वारा बनाया जाता है।
Pacs Online Member Required documents :–
पैक्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार । दस्तावेज पैक्स सदस्य के लिए । पैक्स सदस्य ऑनलाइन आवेदन में क्या क्या दस्तावेज लगते हैं।
pacs सदस्य ऑनलाइन आवेदन में निम्न प्रकार के दस्तावेज लगते हैं :–
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर(OTP Verification)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
- पहचान पत्र
- दो लोग पहले से जो पैक्स सदस्य है उसका हस्ताक्षर।
- अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज है तो आप पैक्स की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Eligibility of Pacs member online :–
पैक्स सदस्य के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं । Pacs member के लिए eligibility ।
- पैक्स सदस्य के लिए वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जो बिहार के निवासी है।
- जिसका आयु 18 साल से अधिक है।
- जिनके पास दो गबाह होगा और पहले से पैक्स में सदस्य हो। वही अप्लाई कर सकते हैं।
पैक्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2022 । पैक्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2021 । पैक्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार ।
Pacs member online:-
योजना नाम | पैक्स योजना |
आवेदन | ऑनलाइन |
उदेश्य | किसान की आनाज को उचित लेना |
Official website | Click Here |
Registration | Click Here |
Pacs online member :–
पैक्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार । पैक्स सदस्य के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया । बिहार पैक्स सदस्य में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । packs online bihar।
पैक्स सदस्य में ऑनलाइन आवेदन करना एक आसन प्रक्रिया है आप घर बैठे 5 मिनट में आवेदन कर सकते हैं।लेकीन आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हो तो। इस लेख से आप जानेंगे की पैक्स सदस्य में किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Step by Step
Step 1 :– Pacs Official Website
पैक्स सदस्य में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पैक्स के Official Website पर जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं। Click Here
Step 2:– Pacs Registration
पैक्स सदस्य आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। पैक्स यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए यह क्लिक करे। 👈
Step 3:– पैक्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार
उसके बाद कुछ पूछा जाएगा सबको accepte (✓) कर लेना है फिर और Next पर क्लिक करना है। उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है।जैसे
नाम
पिता का नाम
पता
Mobile Number
जन्म तिथि
पासवर्ड
सभी जानकारी को ध्यान से भरे उसके बाद Register पर क्लिक करना है
Step 4:– Pacs member Registration online
जसे ही आप Register पर क्लिक करेगे फिर उसके बाद अपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा। आप अपना आईडी और पासवर्ड को कहीं नोट करके रख लीजिए।
Step 5:– Pacs member online apply
अब आपको पुनः होम पेज पर आ जाना है। उसके बाद अपको जो यूजर आईडी और पासवर्ड मिल है उसे डालकर login कर लेना है। उसके बाद एक welcome का डेसबोर्ड खुल कर आयेगा।
Step 6:– Pacs Member Form
उसके बाद अपको basic information के नीचे सदस्य फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है। फिर एक membership का फ़ॉर्म खुलेगा। जिसमें सभी जानकारी को ध्यान से भरना है। उसके बाद update पर क्लिक करना है।
Step 7:– Pacs member online apply photo and signature
उसके बाद आप अपना photo और हस्ताक्षर अपलोड करना है। एक बात का ध्यान रखें फ़ोटो 50kb से कम और signature 20 kb से कम की अपलोड करना है। और दोनो pdf format में होनी चाहिए।
Step 8:– pacs Upload documents
उसके बाद दस्तावेज का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे अपको पहचाना पत्र में फोटो और आवासीय प्रमाण पत्र में अपना आवासीय प्रमाण पत्र को अपलोड करना है। एक बात का ध्यान रखें दोनो 400kb से कम और pdf format में होनी चाहिए।
Step 9:– pacs member के signature
उसके बाद दो पैक्स member का signature Upload करना है गवाह के रूप में।file size 20kb से काम और PDF format में होनी चाहिए।
Step 10:– Pacs Bank details
उसके बाद बैंक details भरना होगा जैसे बैंक का नाम, खाता संख्या , IFSC Code और ब्रांच नाम सभी को ध्यान से भरे उसके बाद खाता image को pdf format में upload करना है।
Step 11:– finalize Form
उसके बाद अपके Get OTP for finalize फॉर्म पर क्लिक करना है। उसके बाद OTP डालकर फॉर्म को सबमिट कर देना है । उसके बाद एक receiving मिलेगा जिसको कही से प्रिंट निकल लेना है। और उस फॉर्म को ARCS के ऑफिस में जमा कर देना है। ARCS का मतलब सहायक निबंधन सहयोग समिति कार्यालय ।
पैक्स सदस्य के फायदे :–
पैक्स सदस्य के क्या फायदा हैं । पैक्स सदस्य फायदा । Pacs member benefits।
- पैक्स सदस्य में अपको निम्न प्रकार के लाभ मिलते हैं जो कि इस प्रकार से है:–
- अगर आप पैक्स के सदस्य है तो आप पैक्स में अध्यक्ष के लिए चुनाव लर सकते है।
- पैक्स मे जो खाद आते है वह अपको काम दाम पर दीया जायेगा।
- पैक्स में आने वाले बीज आपको दिया जाएगा |
- अगर आप पैक्स का सदस्य है तो उस आधार पर लोन भी ले सकते है
- और भी बहुत सारे का लाभ ले सकते हैं।
rcd online registration sahkarita । cooperative bihar dbt । पैक्स अध्यक्ष बिहार। Pacs member List in Bihar | mobapp.bih.nic
Contact us:–
सदस्यता आवेदन फॉर्म भरने मे कोई परेशानी आती हैं तो आप कृपया epacshelp@gmail.com पर संपर्क करें !
QNA
Q पैक्स सदस्य बनने के लिए योग्यता क्या है ?
पैक्स सदस्य बनने के लिए कोई योग्यता नहीं चाहिए। पैक्स सदस्य के लिए सिर्फ 18 साल से उपर होनी चाहिए और आपके पास पहले से जो पैक्स सदस्य है उनक गवाह चाहिए।
Q पैक्स सदस्य बनने के क्या लाभ है ?
अगर आप पैक्स के सदस्य है तो आप पैक्स में अध्यक्ष के लिए चुनाव लर सकते है। अपको खाध कम दाम में मिलता है। और पैक्स में आने वाले बीज आपको दिया जाएगा |इन सभी चीज का फायदा ले सकते हैं।
Q PACS का पुरा नाम क्या है
पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशंस सिस्टम (pacs) का नाम है