नरेगा ज़ॉब कार्ड डाउनलोड | Job card list 2022| nrega Job card download @nrega.nic.in

Job Card :–

नरेगा ज़ॉब कार्ड डाउनलोड | Job card list 2022| nrega Job card download @nrega.nic.in hindi

Job Card एक रोजगार गारंटी योजना के तहत् रोजगार के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जॉब कार्ड जारी किया गया है, जिसमें रोजगार संबंधित पूर्ण विवरण रहता है। यह रोजगार पत्र जारी होने के बाद से 5 वर्ष के लिये वैध रहता है। एवं 5 वर्ष की समाप्त होने के बाद एक माह के अंदर ग्राम पंचायत द्वारा renew किया जा सकता है। जॉब कार्ड बीपीएल सर्वे पर आधारित होता है।और मनरेगा योजना के अंतर्गत साल भर में 100 दिनों की रोजगार  प्रदान की जाती है | जॉब कार्ड’ क्या है? | Job Card Information । nrega job card

Job Card Online:–

मनरेगा job Card योजना का यह उद्देश्य है की ग्रामीण इलाकों में जैसे मजदूर वर्ग एवं बेरोजगार लोग को न्यून्तम आय पर काम देते है , ताकि वह अपना घर छोड़कर शहर या किसी अन्य स्थान पर काम करने के लिए ना जाएं। इस योजना के जरिए हर गरीब को आय मिलती रहे और वह अपने परिवार का पेट पाल सके, इसलिए ही इस योजना की शुरूआत की गई थी।

 NREGA Job Card Online:–

Article Job Card Online
Department Ministry of Rural Development
Application Online
Job Card list Download Click Here
Official website Click Here

Job Card apply Documents :–

जॉब कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या दस्तावेज लगते है? । Job Card document।

  • जॉब कार्ड के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज लगते हैं:–
  • Photo
  • Ration Card
  • Aadhar Card
  • Bank passbook
  • Mobile Number
  • Job card Form (जो की अपको अपने ग्राम विकाश अधिकारी के पास मिलेगा।)

Job card Eligibility:–

जॉब कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं । Job Card apply Eligibility।

  1. जॉब कार्ड में आवेदन करने से पहले इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
    Job Card वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनका आयु 18 साल हो या फिर उससे उपर। क्योंकि 18 साल से कम आयु वाले नाबालिक होते है।
  2. जॉब कार्ड अप्लाई करने की अधिकतम आयु 60 है। आगर अपकी आयु 60 से उपर है तो आप जॉब कार्ड नहीं बाना सकते हैं।
    जॉब कार्ड गरीब वर्ग के लोग के लिए है।
Job Card apply :-

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवायें | job card apply । नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई । job card online । job card form

  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के है। उन लोग को जॉब कार्ड प्रदान किये जाते हैं।
  • Job Card को online बनाने की कोई तारीक नही है अपको अगर जॉब कार्ड बनाना है तो फिर अपको ऑफलाइन ही बनाना होगा।और वो भी अपने गाम पंचायत से।
  1. सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत से एक job Card की फॉर्म को ले आना है।
  2. उसके बाद उस फॉर्म को भर लेना है । फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे कोई गलती नहीं करे।
  3. उसके बाद उपर में बताए गाए डॉक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी करा लेना है फिर फॉर्म के पीछे सभी दस्तावेज को लगा देनी है।
  4. उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है अपने ग्राम पंचायत में ।
  5. फॉर्म सबमिट करने के कुछ दिन बाद अपको अपना जॉब कार्ड मिल जायेगा।
job card status:–

यदि आपको नरेगा जॉब कार्ड की स्थिति चेक करनी है तो आप online nrega.nic.in के portal पर चेक कर सकते हैं।

mgnrega job card list

Job Card Download :–

नरेगा जॉब कार्ड  डाउनलोड | NREGA Job Card List । nrega.nic.in | job card Number ।job card form pdf । job card number। Job Card list 2022 ।mgnrega job card ।

Step 1 :– ( Official Website)
जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। या फिर गूगल में nrega लिखकर सर्च करे और नीचे में ग्राम पंचायत लिखा आएगा उस पर क्लिक करें।

Step 2 :– Report
उसके बाद आपको Generate report पर क्लिक करना होगा जैसा कि आपको नीचे लगे हुए फोटो में दिख रहा होगा।नरेगा ज़ॉब कार्ड डाउनलोड | Job card list 2022| nrega Job card download @nrega.nic.in

Step 3:– select State
उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना राज्य को चुने।

Step 4:– information
फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें कुछ इंफॉर्मेशन भरना है जैसे जिला, थाना, पंचायत और गांव का नाम इत्यादि इन सब को भर के proceed पर क्लिक करें।

नरेगा ज़ॉब कार्ड डाउनलोड | Job card list 2022| nrega Job card download @nrega.nic.in

Step 5:– Job card/Registration
उसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको fist List (R1 job card /registration ) मे  4 नंबर मे job card का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर  क्लिक करें।

नरेगा ज़ॉब कार्ड डाउनलोड | Job card list 2022| nrega Job card download @nrega.nic.in

Step 6:– job Card List
उसके बाद आपके सामने job card list open हो जाएगी इस लिस्ट में आपके पूरे गांव के सभी व्यक्ति का नाम और job card number होगा उसमें से आप अपना नाम खोज कर उस पर क्लिक करें और अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Job Card के फायदे :–

जॉब कार्ड के क्या फायदा हैं । Job Card benefits ।

  • Job Card के निम्न फायदा हैं :–
  • Job Card के द्वारा ही लोग को मनरेगा की ओर से जो काम आती है वह मिलती है। जैसे पेड़ लगाना, बांध निर्माण, पोखर निर्माण, पशु सेड निर्माण, etc..
  • Job Card का उपयोग प्रमाण पत्र के रूप में किया जाता है।
  • Job Card की सहायता से लोग को रोज़गार मिलता है।
  • जॉब कार्ड के साहायता से शार्मिक योजना का लाभ मिलता है।
  • Job Card की साहायता से किसी सरकारी योजना में लाभ मिलती है।

job card list | जॉब कार्ड लिस्ट | job card checklist | job card online

Job card download यह से आप कर सकते है:-

Bihar      Click Here
Assam  Click Here
West Bengal  Click Here
Jharkhand  Click Here
Gujarat  Click Here

नरेगा(nrega) के अंतर्गत आने  वाले कार्य:-

  • आवासनिर्माण कार्य
  • मार्गनिर्माण कार्य
  • वृक्षारोपणकार्य
  • गौशालानिर्माण कार्य
  • चकबंध कार्य
  • सिंचाईकार्य आदि

NREGA full Name :- National Rural Employment Guarantee Act  (NREGA) | राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005

MGNREGA full Name :- Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

Read More:-

1.आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने सबसे आसान तरीका?

2.आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?

3 प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नया लिस्ट जरी ?

4.अब अपने मोबाइल से आधार कार्ड में नाम,पता,जन्मतिथि बदल सकते है?

5. Paytm cashback points and vouchers use कैसे करें?

People Also Ask :–

QnA जॉब कार्ड से जुड़े सवाल और जवाब ।

Q जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
जॉब कार्ड डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले official website< Report< state< information< Job card/Registration< fist List (R1 job card /registration ) < job Card List उसके बाद आप download कर सकते हैं।

Q जाब कार्ड क्या होता है?
Job Card एक रोजगार गारंटी योजना के तहत् रोजगार के लिए ग्राम पंचायत द्वारा जॉब कार्ड जारी किया गया है, जिसमें रोजगार संबंधित पूर्ण विवरण रहता है। यह रोजगार पत्र जारी होने के बाद से 5 वर्ष के लिये वैध रहता है।

Q जॉब कार्ड से क्या क्या फायदा होता है?
Job Card के द्वारा ही लोग को मनरेगा की ओर से जो काम आती है वह मिलती है। जैसे पेड़ लगाना, बांध निर्माण, पोखर निर्माण, पशु सेड निर्माण, etc.. Job Card का उपयोग प्रमाण पत्र के रूप में किया जाता है। और job Card की साहायता से किसी सरकारी योजना में लाभ मिलती है।

Q जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जॉब कार्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन नहीं होता है।अपको अगर जॉब कार्ड बनाना है तो फिर अपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा । जो की पूरी प्रक्रिया उपर में बताया गया है कैसे करना है।

Q जॉब कार्ड में नाम कैसे जुड़वाएं? या जॉब कार्ड कैसे बनाये?
Job Card में नाम जुड़वाने के लिए अपको उपर दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े।

Q जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
official website< Report< state< information< Job card/Registration< fist List (R1 job card /registration ) < job Card List फिर इस लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं।

Q नरेगा का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

जब आप ऑनलाईन जॉब card check करते है तो उसमें ही लिख रहता है की आपने कितना दिन कहा काम किया है और अपका कितना पैसा होगा। सभी जानकारी मिलेंगी अपको जॉब कार्ड में।

Leave a Comment