निवास प्रमाण पत्र क्या है ?

बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन :–
बिहार निवास प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा उसके प्राधिकरण के जरिये जारी किया जाता है । जिसके द्वारा यह पता चलता है कि व्यक्ति का स्थायी निवास स्थान सही हैं की नहीं। निवास प्रमाण एक ऐसा दस्तावेज है जिसको आमतौर पर यह प्रखंड कार्यालय और जिला मे बनता है। लेकिन कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जिला मजिस्ट्रेट या कलेक्टर अधिकारी या अन्य जिला अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है।
बिहार निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगभग 10 से 15 दिन लगते हैं। लेकिन अगर आपको जरूरी रहता है तो आप तत्काल मैं भी बना सकते हो उसमे आपको 4 से 6 दिन मे बन जाएगा।
अब निवास प्रमाण पत्र Online ही बना सकते हैं घर में बैठकर ही।आपको कोई जरूरत नही है ब्लॉक जाने की। बस आप निचे दिए गए step को फॉलो करें और आसानी से निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं।
Note:- अगर आपको जाति और आय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन करना चाहते हैं तो यह pots को जरूर पढ़ें।
निवास प्रमाण पत्र को english में क्या कहते हैं?
nivas praman patra in english :-
बिहार निवास प्रमाण पत्र को Residence certificate कहते हैं और कुछ लोग Domicile certificate कहते हैं। तो कुछ लोग Address proof certificate कहते हैं।
निवास प्रमाण पत्र कि आवश्यकता कहाँ कहाँ पड़ती है?
बिहारनिवास प्रमाण पत्र का उपयोग कहाँ होता है?
निवास प्रमाण पत्र का उपयोग हर एक चरण में पड़ती रहती है जैसे कि :-
1. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए |
2. स्कूलों और कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए |
3. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए |
4. रोजगार योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए |
5. ऋण लेते समय ऋण देने वाली संस्थानों के लिए |
6. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
7. मूल निवास को प्रमाणित करने हेतु निवास प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक है।
बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन :-
निवास प्रमाण बनवाने के लिए क्या क्या Documents लगते हैं?
Niwas praman patra ke liye document ?
आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
Domicile or Address proof certificate for document?
अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है निवास या आवासीय या Domicile or Residence certificate के लिए तो आपको निम्न document देने होगे।
1. आधार कार्ड
2. निवासी प्रमाण (बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, आदि)
3. अधिवास प्रमाण पत्र फार्म के साथ शपथ पत्र सरकारी पहचान पत्रके साथ।
4. पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
बिहार का निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करते हैं? (RTPS Online Apply)
Niwas praman patra in bihar?
Nivas praman patra online?
आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बिहार?
आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन?
RTPS Bihar online करने के लिए आपको नीचे दी गई step को फॉलो करें । अगर आप इस स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step by Step :–
Step 1:– ( RTPS Official website )
सबसे पहले आपको RTPS के Official website पर जाना होगा । जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है। Website पर आने के बाद आपको login पर क्लिक करना है और अगर आपका account पहले से website पर नही है तो आप आपको login के नीचे Don’t have an account? Register HERE होगा आपको उसपर क्लिक करके अपना Account बना सकते है। serviceonline.bihar.gov.in

Step 2 :– (login account)
अब आपके login पर क्लिक करके अपना Email ID, Password और capcha code डालकर login कर लेना है।
Step 3:– (Apply for services)
जब आप login कर लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपको apply for service पर क्लिक करेंगे तो View all available services के option मिलेगा। जिसपर click करेंगे। आपके सामने एप्लीकेशन लिस्ट खुलेगा।
Step 4 :– ( Select issuance level DM , RO, SDO)
जिसमें आपको search का option आयेगा। उसमें आपको Residence search करना है फिर आपके सामने 3 option आयेगा जिसमे आपको जिस level से बनाना है उसे select कर सकते हैं।
1. Issuance of Residence Certificate at DM level
2. Issuance of Residence Certificate at RO level
3. Issuance of Residence Certificate at SDO level

Step 5:– (Issuance of Residence Certificate from Revenue Officer Level)
अब आपके level select करने के बाद Details of Applicant भरना पड़ेगा । जैसे:–
Note :- आगर आपका Aadhar card लिंक है mobile number से तभी भरे Aadhar number
- लिंग / Gender *
- अभिवादन / Salutation *
- आवेदक / आवेदिका का नाम *
- पिता का नाम *
- माता का नाम *
- आवेदक का मोबाइल संख्या / Mobile No. of Applicant
- आवेदक का ईमेल / Email of Applicant
- पता / Address:-
- राज्य / State *
- जिला / District *
- अनुमंडल / Sub-Division *
- प्रखंड / Block *
- स्थानीय निकाय का प्रकार / Type of Local Body
- ग्राम पंचायत / Village Panchayat
- नगर निगम / Municipal Corporation
- नगर परिषद / Municipality
- नगर पंचायत / Town Panchayat
- वार्ड संख्या / Ward No.
- ग्राम (Village) / मोहल्ला (Town) *
- डाक घर / Post Office *
- थाना / Police Station *
- पिन कोड / Pin Code *
- आवेदक का स्वअभिप्रमाणित फोटो / Self attested photograph of applicant *
- आधार संख्या / Aadhaar Number
- निवास का प्रकार / Type of Residence *
- आवेदन का उद्देश्य / Purpose of Application
- स्व-घोषणा / Self Declaration
- Etc…
Step 6:– (Aadhar OTP Verification)
जब आप details को भर के proceed करेंगे तो आपको आपके Aadhar से लिंक मोबाईल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसे भर कर submit कर दे submit करते समय आपको थोड़ा सा समय लेगा उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा। । आगर आपका mobile number Aadhar card से लिंक नहीं है तो आपको document upload करना होगा।

इसके बाद आपको कुछ दिन तक wait करना है। 10 से 15 के बादआपको अपने email पर आ जाएगा आपका निवास प्रमाण पत्र।


निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
आवासीय प्रमाण पत्र bihar download? | niwas praman patra download? | बिहार निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड? | niwas praman patra form download pdf? | niwas praman patra kaise check kare? | Residential certificate download कैसे करें? | आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Download | service online.bihar.gov.in download |
Step by step :–
Step 1:– ( Login official website)
बिहार निवास प्रमाण पत्र को download करने के लिए सबसे पहले आपको RTPS के official website पर जाना होगा। Website पर आने के बाद आपको login पर क्लिक करना है और अब आपके login पर क्लिक करके अपना Email ID, Password और capcha code डालकर login कर लेना है।
step 2 :– ( Track applications status )
अब आपके right side में view status of application मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना है उसके आपको track applications status मिलेगा। उसपर क्लिक करके आपको अपने फॉर्म का status देख सकते है।

Step 3 :– (Niwas certificate download)
जब आप view status पर क्लिक करेंगे तो आपको आपको status दिखने लगेगा। उसके बाद आपके आपको delivered का Option मिलेगा उसपे क्लिक करें। उसके बाद download कर सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से डाउनलोड कर प्रिंट भी करें सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:–
1.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
2.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?
3.पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 24 घंटे के अंदर? NSDL
4.आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
5. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?
QnA
Q निवास प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे चेक करें?
सबसे पहले आपको RTPS के official website पर जाना होगा। Website पर आने के बाद आपको login पर क्लिक करना है और अब आपके login पर क्लिक करके अपना Email ID, Password और capcha code डालकर login कर लेना है। अब आपके right side में view status of application मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना है उसके आपको track applications status मिलेगा। उसपर क्लिक करके आपको अपने फॉर्म का status देख सकते है।
Q बिहार RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर कौन -कौन से सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ?