MP Online kiosk 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें @mponline.gov.in

MP Online :–

MP Online kiosk 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें @mponline.gov.in

mponline.gov.in एक वेबसाईट हैं। जो कि मध्य प्रदेश गवर्मेंट द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अंदर होने वाले ऑनलाइन काम जैसे:– सरकारी योजना मे अप्लाई करना, सरकारी नौकरी के फ़ॉर्म भरना, किसी कॉलेज में एडमिशन लेना, बिलजी बिल भरना, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन काउंसलिंग इत्यादि जैसे काम mp online वेबसाइट के सहायता से कर सकते हैं।

MP Online portal :–

MP Online Portal के अंदर भी अलग अलग वेबसाईट को जोड़ा गया है अलग अलग विभाग के लिए। ताकी किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो । अगर चाहते हैं कि mp online में हमको सभी प्रकार की सुविधा मिले तो फिर अपको Mp online की तरफ से एक MP Online Kiosk की सुविधा आती है। उसे लेना होगा उसके बाद ही आप सभी काम कर सकते हैं Mp online में।

MP Online Kiosk :–

जैसा की अपको पाता ही होगा की टेक्नोलॉजी कितने तेजी से आगे बढ़ रही है इसलिए बढ़ते इंटरनेट की दुनिया को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना की शुरूआत किया गया है जिसके अंतर्गत आप घर बैठे ऑनलाइन अपने राज्य की किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते है l कोई भी ऑनलाइन काम कर सकते हैं mp online kiosk की सहायता से। तो अब हम बात करेगे MP Online kiosk रजिस्ट्रेशन कैसे ले |

मध्य प्रदेश कियोस्क रजिस्ट्रेशन और अप्लाई प्रोसेस । एमपी किओस्क के लिए आवेदन । MP Online kiosk Registration । MP online kiosk kaise le । MP online kiosk registration form 2022 ।

MP Online kiosk Registration :–

अगर आप mp online kiosk Registration करना चाहते है तो आप mp online के वेबसाइटपर जाकर कर सकते है अभी तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा mp online kiosk की 30,000 से भी ज्यादा Registration हो चुकी है। Mp online kiosk की सहायता से आप एक कैफ़े भी खोल सकते हैं। जिसके अंदर आप ऑनलाइन से जुड़ी सभी काम कर सकते हैं जैसे:– सरकारी योजना मे अप्लाई , सरकारी नौकरी के फ़ॉर्म भरना, किसी कॉलेज में एडमिशन लेना, बिलजी बिल भरना, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन काउंसलिंग, प्रमाण पत्र बनवाना, आधार कार्ड निकलना, पैन कार्ड बनना इत्यादि जैसे सभी काम कर सकते हैं।
इसके बदले अपको पैसा भी मिलेगा।

Mp online kiosk Registration Documents :–

एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेगे?

  • Aadhar card (link mobile number)
  • Pan Card
  • दुकान का बिजली बिल
  • दुकान का फ़ोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो etc…

MP Online Kiosk Registration charge :–

MP Online Kiosk Registration के लिए कितना रूपया का भुगतान करना होता हैं?

अगर आप एक ऑनलाइन का दुकान खोलना चाहते हैं तो आपको mp online kiosk Registration लेना होगा।

Mp online kiosk Registration charge:–

  • MP Online Kiosk Registration के लिए दो तरीका से चार्ज लगता है
  • अगर आप शहरी क्षेत्र में MP Online kiosk खोलना चाहते है तो अपको 3,000 रूपये का शुल्क देना होगा।
  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में MP Online kiosk खोलना चाहते है तो अपको 1,000 रूपये का शुल्क देना होगा।

Mp online kiosk Registration eligibility:–

Mp online kiosk कौन से लोग अप्लाई कर सकते हैं । Mp online kiosk eligibility । MP Online kiosk के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

Mp online kiosk के लिए मुख्य रूप से दो चीज होना जरुरी है।

1. 10th pass :–कम से कम 10th पास होनी चाहिए तभी आप mp online kiosk Registration के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. Basic information of computer:– उसके बाद थोड़ी बहुत कंप्यूटर का जानकारी होनी चाहिए। अगर आपके पास ये दोनो योग्यता है तो आप mp online kiosk Registration के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Mp online kiosk Registration process:–

MP Online kiosk Registration। MP Online kiosk Registration Kaise kare। एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन कैसे करें। Mponline.gov.in |

MP Online kiosk Registration in Hindi:–

अगर आप mp online kiosk Registration करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से Registration कर सकते हैं। MP Online मे kiosk के लिए।

Step by Step:–

Step 1:– MP Online Official Website

सबसे पहले आपको Mp online के Official Website पर जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर भी क्लिक करके mp online के वेबसाइट को खोल सकते हैं।

Step 2:–MP online kiosk Registration

जब Mp onlineके वेबसाइट का डेशबोर्ड खुल जायेगा । फिर उसके बाद दाहिने तरफ में अपको दो ऑप्शन मिलेगा कियोस्क हेतु आवेदन और लॉगिन अपको कियोस्क हेतु आवेदन पर क्लिक करना है।

MP Online kiosk 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें @mponline.gov.in

Step 3:– MP Online kiosk terms and conditions

उसके बाद अपके सामने कुछ terms and conditions का पेज खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा। उसके बाद (✓) करके Next पर क्लिक करना है

Step 4:– MP Online kiosk Registration form

उसके बाद अपके सामने एक फॉर्म खुलकर आयेगा। जिसमे आपको अपना information भरना है।
1. Applicant information
2. Shop details
3. Asset details ( अपके shop में क्या क्या है)
4. Attachment इसमें अपको अपना document upload करना होगा।जैसे
A. Applicant photo
B. Pan Card
C. Address proof etc.
ये सब दस्तावेज को upload करना है।
5. terms And condition को accept (✓) करना है
6. Security details में अपको अपना OTP Verification करना रहता है
जब information भर जाए तो उसके लिए फॉर्म को submit कर लेना है।

Step 5:– MP Online kiosk preview application

उसके अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपको अपना details दिखने लगेगा। अपको एक application number भी मिलेगा। आपको नीचे में आ जाना है और आवेदन को प्रिंट निकाल लेना है। उसके बाद Proceed to pay पर क्लिक करना है।

Step 6:– MP Online kiosk Payment

जैसे ही आप Proceed to pay पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Payment पेज खुलेगा जिसमें आपको जिस प्रकार से payment करना है उसे select कर लेना है। उसेक बाद पेमेंट कर देना है। उसके बाद जैसी ही अपडेट होगा अपको एक id और password मिल जायेगा। फिर आप अपना shop चला सकते हैं। और इस MPOnline.gov.in पोर्टल पर उपस्थित सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है |इस तरह से आप mp online kiosk Registration form भर सकते हैं।

Mp online kiosk Registration status:–

एमपी ऑनलाइन कियोस्क रजिस्ट्रेशन की स्थिति कैसे देखें ?
Mp online kiosk Registration status देखने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें

Step by step :–

Step 1:– Mp online official website

सबसे पहले आपको mp online के official website पर जाना होगा आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।

Step 2:– कियोस्क/नागरिक हेतु

अपको mp online के होम पेज के उपर मे ही एक ऑप्शन मिलेगा “कियोस्क/नागरिक हेतु” उसपे क्लिक करना है। उसके बाद एक लिस्ट खुलेगा जिसमें से अपको “कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान” का एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है।

MP Online kiosk 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें @mponline.gov.in

Step 3:– Application details

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर डालना है उसके बाद Get status पर क्लिक करना है उसके बाद अपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी ।

Mp online kiosk benefit :–

MP Online kiosk के क्या फायदा हैं । Mp online kiosk से क्या लाभ है । Mp online kiosk फायदा। Mp online kiosk benefit।

1. MP Online kiosk के सबसे बड़े फायदा है की आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2. आप कही भी mp online kiosk shop चला सकते हैं ।

3. बेरोजगार युवाओं को mp online kiosk की सहायता से रोजगार मिलती है।

4. Mp online kiosk में किसी भी फ़ॉर्म पर एक निर्धारीत शुल्क ही लिया जाता है।

5. Mp online kiosk की सहायता से कोई भी फ़ॉर्म भर सकते हैं।

MP Online Kiosk संचालन संबंधी नियम और शर्तें :–

1. कियोस्क स्थापना हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस तथा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।

2. उचित स्थान पर कम से कम 10X10 का दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे होना आवश्यक है।

3. Mp online kiosk में नागरिकों को बैठने की सुविधा और पीने का पानी उपलब्ध होनी चाहिए।

4. Mp online kiosk संचालक द्वारा नागरिकों से निर्धारित शुल्क ही लेना अनिवार्य है। अगर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलेंगी तो mp online के द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।

5. Mp online kiosk में एक आईडी से आप एक ही स्थान पर चला सकते हैं दो स्थानों से कियोस्क संचालन न करें।

6. Mp online kiosk संचालक को प्रतिमाह कम से कम 200 ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य है।

7. अगर पुरे वर्ष में निर्धारित ट्रांजेक्शन नहीं कर पाते है तो mp online kiosk को निरस्त करने का अधिकार होगा।

8. Mp online kiosk संचालकों को mp online के नियम का पालन करना अनिवार्य है।

MP Online से जुड़ी विभाग और वेबसाइट :–

Mp online से बहुत सारे विभाग जुड़े है। आप नीचे दिए गए लिस्ट में देख सकते हैं कौन से विभाग की कौन सी वेबसाईट हैं।

मध्य प्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज विदिशा
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज विदिशा
एमपी टूरिज्म होटल्स एवं रिसॉर्ट्स

एमपी टूरिज्म होटल्स एवं रिसॉर्ट्स

आयुर्वेद कॉउन्सिल
म.प्र. बोर्ड ऑफ आयुर्वेदिक तथा यूनानी पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड
संग्रहालय टिकट बुकिंग प्रणाली

संग्रहालय टिकट बुकिंग प्रणाली

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर (एम.पी.)
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर (एम.पी.)
राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग

मप्र वन विभाग

छावनी बोर्ड मुरार
छावनी बोर्ड मुरार
लाभदायक वित्तीय उपाय

5Nance

उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश
उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश
यूआईडी आधार

यूआईडी आधार

सी.एम.आर.एफ
मुख्यमंत्री सहायता कोष
अम्ल और ज़हर लाइसेंस प्रणाली

अम्ल और ज़हर

कलेक्ट्रेट रिक्रूटमेंट
कलेक्ट्रेट रिक्रूटमेंट
आंगनबाड़ी नीमच

आंगनबाड़ी

सहकारिता विभाग मध्यप्रदेश
सहकारिता विभाग मध्यप्रदेश
आशादीप विकलांग विकास और कल्याण संगठन

आशादीप विद्यालय

सी पी सी टी
कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणपत्र परीक्षा
अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट रिक्रूटमेंट

अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट रिक्रूटमेंट

डेंटल कौंसिल
डेंटल कौंसिल
आरजीपीवी रिक्रूटमेंट
आरजीपीवी रिक्रूटमेंट
मध्य प्रदेश मेडिकल कौंसिल
मध्य प्रदेश मेडिकल कौंसिल
महिला एवं बाल विकास विभाग
महिला एवं बाल विकास
वन विभाग अनुसंधान और विस्तार
वन विभाग अनुसंधान और विस्तार
 विभाग
फैक्ट्री रजिस्ट्रेशन
श्रम विभाग
विद्युत सुरक्षा
विद्युत सुरक्षा
ई-चालान
मप्र पुलिस ई-चालान
ई-चालान
मप्र पुलिस ई-चालान
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
विभिन्न पदों हेतु आवेदन
डीटीआईसी
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग
लोक शिक्षण संचालनालय
लोक शिक्षण संचालनालय
नगरीय विकास एवं आवास विभाग
नगरीय विकास एवं आवास विभाग
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
निजी क्षेत्रों में हाई टेक हब की स्थापना
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए, मध्य प्रदेश
विकास प्राधिकरण
विकास प्राधिकरण
स्ट्रीट वेंडर पंजीयन
स्ट्रीट वेंडर पंजीयन
राज्य लोक सेवा अभिकरण भर्ती
राज्य लोक सेवा अभिकरण भर्ती
विशेष आदिम जनजाति (सहारिया, बैगा एवं भारिया) हेतु पटवारी भर्ती
विशेष आदिम जनजाति हेतु पटवारी भर्ती
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा
बीज संघ
बीज सोसाइटीयों की जानकारी
पैन कार्ड
पैन कार्ड
पी सी पी न डी टी
गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध )अधिनियम एवं नियम
राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश शासन
राज्य आनंद संस्था
पीडब्ल्यूडी
मप्र लोक निर्माण विभाग
पीईबी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
पीपुल्स विश्वविद्यालय
पीपुल्स विश्वविद्यालय
रेलवे
जबलपुर, मंडल पश्चिम मध्य रेलवे
केवीआईबी
खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर (म.प्र.)

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर (म.प्र.)

मप्र गृह निर्माण
मप्र गृह निर्माण
मप्र उच्च न्यायालय
मप्र उच्च न्यायालय
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित
मध्य प्रदेश जल निगम
मध्य प्रदेश होमस्टे योजनाएँ
मध्य प्रदेश
मदरसा बोर्ड
मप्र मदरसा बोर्ड होमस्टे योजनाएँ
श्रमिक कल्याण बोर्ड
श्रमिक कल्याण बोर्ड
फार्मेसी काउंसिल
फार्मेसी काउंसिल
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग,मध्य प्रदेश
अनुसूचित जाति कल्याण
म प्र प हे स का लि
मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विस
MP online kiosk contact no:–

अगर आप mp online customer care से contact करनी है तो :–

             Customer care             Number
कस्टमर केयर (8:30 AM – 07:30 PM) 0755-6720200
Mp online कार्यालय दूरभाष क्रमांक 0755 6720222
कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु 0755-6644830-832

काउंसलिंग संबंधी जानकारी हेतु:–

    विभाग      नंबर
तकनीकी शिक्षा संचालनालय, म.प्र. 0755-6720205
उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. 0755-6720201
चिकित्सा शिक्षा विभाग म.प्र.  0755 6720204
आयुष विभाग म.प्र 0755-6720206

कार्यालय का पता:–

कार्पोरेट कार्यालय:–

कार्यालय ब्लॉक ओ बी -14 से 17, 4th मंजिल,डीबी सिटी कारपोरेट पार्क अरेरा हिल्स,अपोज़िट जोन 1, एमपी नगर,
भोपाल एम.पी. – 462 011

डेवलपमेंट कार्यालय:–

3rd फ्लोर, स्टेट आईटी पार्क अब्बास नगर नियर आरजीपीवी गांधी नगर भोपाल 462033 दूरभाष : 0755 6720222 फैक्स : 0755 4019000

Read More:-

1. Kusum solar Yojana रजिस्ट्रेशन ,आवेदन फॉर्म कैसे करें?

2.घर बैठे ऑनलाइन ही बदले आधार कार्ड में – नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि आदि?

3.उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना में आवेदन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

4.Sukanya Samridhi Yojana (SSY) पूरी जानकारी?

अगर अपको Mp online से जूरी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करें।

Thanks for Coming 😊

Leave a Comment