मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । Death Certificate Online apply @ https://crsorgi. gov.in

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन:–

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

जैसा कि आप सब को पता होगा की जब कोई व्यक्ति की मृत्यु की हो जाती है तो उसका एक प्रमाण पत्र के रूप में एक दस्तावेज बनाया जाता है जिसे मृत्यु प्रमाण पत्र कहते हैं। अगर मृत्यु हॉस्पिटल में होती है तो Death Certificate हॉस्पिटल खुद से बना के देती हैं लेकीन आगर Death Hospital में नहीं होती हैं तो आपको खुद से बनवाना होता है। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन |

यह दस्तावेज बनवाना भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। मृत्यु प्रमाण पत्र आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तारिक से आवेदन कर सकते हैं।

मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाए:-

मृत्यु प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीका से आवेदन कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में जानने को मिलेगा किस प्रकार से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।, मृत्यु प्रमाण पत्र से क्या लाभ हो सकता है , मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेगा। और आवेदन की क्या क्या प्रक्रिया है आदि।

मृत्‍यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | मृत्‍यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक | Download Death Certificate । Death Certificate Apply | मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया । मृत्यु प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया । Death Certificate Online Apply।

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दस्तावेज:–

  • मृतक का अधार कार्ड
  • मृतक का पहचाना पत्र
  • आवेदन पत्र
  • मृतक का पासपोर्ट फ़ोटो
  • मृत्यु का सबूत (शपथ पत्र)
  • आवेदन करने वाला मृतक का रिश्तेदार होना चाहिए।

Death certificate online Apply:–

आर्टिकल मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन
आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन
आवेदन शुल्क निशुल्क बिल्कुल फ्री
Official website  Click Here
Registrattion  Click Here

 

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन :–

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाए। मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की तरीका।

जब से सरकार के द्वारा Civil Registration System की न्यू वेबसाइट आया है तब से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही आसान हो गया है। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपको अपने प्रखंड कार्यालय में जानें की कोई जरूरत नहीं है। अपको सिर्फ आनलाइन आवेदन करना होगा फिर आसानी से मृत्यु प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका :–

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें तो आप आसानी से मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं।

Step by Step:–

Step 1 :– Official Website

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको मृत्यु प्रमाण पत्र के Official Website पर जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके मृत्यु प्रमाण पत्र के आधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step 2 :– Registration

उसके बाद दाहिने तरफ में अपको login करने का एक ऑप्शन मिलेगा । आगर आपके पास पहले से अकाउंट नही हैं तो अपको नीचे में एक ऑप्शन मिलेगा  General public singup का उसपे क्लिक करना है और अपना account बनाना होगा।

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

Step 3 :– SING UP

उसके बाद एक sing up का फॉर्म खुलेगा। जिसमें अपको अपना नाम मोबाइल नंबर, email ID, date of birth etc. भरना रहता है। जब आप भर के submit करेंगे तो आपके Email ID पर एक संदेश आयेगा जिसमे अपको सुनिश्चित लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करके password बना लेना है।

Step 4:– Login

उसके बाद एक login करने का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें अपको अपना login ID और password डालकर login कर लेना है। अपने जो पासवर्ड बनाएं होगे वही पासवर्ड डाले।

Step 5:– Death Registration

जैसे ही आप login करेंगे तो आपको दाहिने तरफ में death का एक ऑप्शन मिलेगा। उसपे क्लिक करेंगे तो Add death Registration का एक ऑप्शन खुलेगी फिर अपको इस पर क्लिक करना है।

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

Step 6:– information

उसके बाद अपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको जिनका मृत्यु हुआ हैं उनका information भरना पड़ेगा।
जैसे:–Town or Villege , Residence, Father And mother information,Other information ये सब भर के अपको submit कर देना है।

Upload reporting form मे एक आवेदन पत्र को भरकर आपके पंचायत का मुखिया से हस्ताक्षर और आधार कार्ड लगा कर सब को एक ही में अटैच कर लेना है। और PDF बनाकर upload करना है। उसके बाद अपको Save पर क्लिक करना है

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step 7:– preview

उसके बाद एक preview पेज खुलेगा जिसमें अपको देख लेना है कोइ कोई गलती तो नही है अगर कोई गलती है तो आपको edit पर क्लिक करके सही कर लेना है। उसके बाद submit पर क्लिक करना है

Step 8:– Receiving

अब आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा। जिसको प्रिंट निकाल लेना है। और इस रिसीविंग के साथ एक आधार कार्ड मरने वालों का और एक फॉर्म जो की अपको अपने कार्यालय में मिलेगा। सब को भर करके अपने कार्ययाल मे जाकर जमा करना रहता है अगर आप जमा नहीं करते है तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में समय लगता है। और अपना रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखे ताकी आप स्टेट्स चेक कर सकते हैं। ( How to get death certificate)

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

यह प्रक्रिया 21 दिन के अंदर ही होती है। उसके बाद अपको करते है तो अपको कुछ रूपया का चार्जेस देना परता है।

Death certificate। Death certificate online। Online death certificate। Death certificate online apply। Death certificate download।

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन :–

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन तारिक से आवेदन कैसे करें?

  • मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन तारिक से आवेदन करने के लिए आपको अपने प्रखंड कार्यालय,तहसील ,नगर निगम में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको कार्यालय में एक फॉर्म भरना पड़ेगा।
  • एक बात का ध्यान रखें आगर अपको मृत्यु से 21 दिन के अंदर बनवा रहे है तो अपको अलग फ़ॉर्म मिलेगा और 21 दिन के बाद अलग लगेगा।
  • उसके बाद फ़ॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • फिर अपको दस्तावेज लगाना है। जैसे मरने वालो का आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और एक शपत पत्र ।
  • सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद कार्यालय में आवेदन पत्र को जमा कर देना है।
  • उसके बाद आपका आवेदन को वेरिफिकेशन होने में 20 से 25 दिन लग जाता है उसके बाद आपका मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाता है।
  • इस प्रकार से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ :–
  • बैंक मे फसा हुआ पैसा निकालने में
  • जमीन के कागजात को दुसरे के नाम पे करने में
  • सरकारी लाभ लेने मे
  • जीवन बीमा का क्लेम करने में
  • और भी बहुत सरे फ़ायदा है।
  • मृत्यु के 21 दिन के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना होता है।
  • यदि मृतक के परिवार ने 21 दिन के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नही करते है तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होता है।
  • इस प्रकार से आप मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Mirtyu praman Patra । Mirtyu praman Patra application in Hindi। Mirtyu praman Patra Form। Mirtyu praman Patra online apply। Mirtyu praman Patra kaise banaye।

इसे भी पढ़ें:–

1.घर बैठे ऑनलाइन ही बदले आधार कार्ड में – नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि आदि?

2.उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना में आवेदन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

3.Sukanya Samridhi Yojana (SSY) पूरी जानकारी?

4.वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें? 

QNA मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े सवाल जवाब:–

Q मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ऑनलाइन?

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मृत्यु प्रमाण पत्र के आधिकारी वेबसाइट पर जाना हो उसके बाद अपको लॉगिन करना होगा फिर इनफॉर्मेशन भरना है उसके बाद सबमिट कर देना है आगर आप details में पढ़ना चाहते हैं तो उपर मे दिया गाया है।

Q मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे ढूंढे?

मृत्यु प्रमाण पत्र को ढूंढने के लिए जब आप ऑनलाइन आवेदन किए होगे उस समय आपको एक रेफरेंस नंबर मिला होगा उससे आप ढूंढ सकते हैं। उपर मे बताया गया है किस प्रकार से आप ढूंढ सकते हैं।

Q मृत्यु प्रमाण पत्र का स्टेटस कैसे चेक करें?

मृत्यु प्रमाण पत्र को स्टेटस चेक करने के लिए जब आप ऑनलाइन आवेदन किए होगे उस समय आपको एक रेफरेंस नंबर मिला होगा उससे आप स्टेट्स चेक कर सकते हैं। उपर मे बताया गया है किस प्रकार से आप स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

Q मृत्यु प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?

मृत्यु प्रमाण पत्र आपके प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है ( रजिस्टार के द्वारा)

Q मृत्यु प्रमाण पत्र कहां और कैसे बनता है?

मृत्यु प्रमाण पत्र आपके प्रखंड कार्यालय द्वारा बनाया जाता है ( रजिस्टार के द्वारा)

Q भारत में मृत्यु कितने दिनों के भीतर पंजीकृत होती है?

भारत में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 21 दिन के अंदर पंजीकृत होती है

Q मृत्यु प्रमाण पत्र को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

मृत्यु प्रमाण पत्र को इंग्लिश में “Death certificate” कहते हैं।

 

अगर आप इस पोस्ट से संतुष्ट है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं।

Thanks for Coming 😊

Leave a Comment