मैरेज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें:–
Marriage Certificate How to Apply
Marriage Certificate:–
Marriage certificate एक सरकारी दस्तावेज है जो की सरकार के द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमे विवाह का प्रमाण रहता है की आपकी विवाह सही में हुआ है या नहीं । marriage certificate लड़का और लड़की की सहमती से बनता है। जिसका उपयोग किसी भी सरकारी काम जैसे बैंक में जॉइंट खाता खोलाने में, पासपोर्ट बनाने में , इंडियन आर्मी में आदि में काम आता है।
Marriage certificate क्या है?
Marriage certificate एक सरकारी और कानूनी दस्तावेज है जो की विवाह अधिनियम, 1954 – 1955 के तहत marriage certificate रजिस्ट्रार के द्वारा ज़ारी किया जाता है। जिसमे आपको अपने रजिस्ट्रार के पास जाकर बताना होता है कि कब शादी हुई किससे हुई उसके बाद जारी किया जाता है marriage certificate ।
Marriage certificate online:–
Article | Marriage certificate Apply |
उद्देश्य | शादी प्रमाण पत्र बनवाना |
Download Form | Click Here |
Official website | Click Here |
Marriage certificate के लाभ:–
- अगर आपके पास marriage certificate है तो आप बहु की कोई भी सरकती दस्तावेज बना सकते है marriage certificate से ।
- बाल विवाह होने से बचते हैं क्योंकि marriage certificate 21 साल के बाद ही बनता है
- अगर आप जॉइंट बैंक खाता ओपन करवाते हैं तो marriage certificate की जरूरत परती है।
- जब आप कोई गवर्मेंट जॉब में है। और आपकी पत्नी को सरकारी योजना का लाभ मिलने वाला रहता है तो marriage certificate की जरूरत परती है।
- और भी बहुत सारे काम में marriage certificate की जरूरत परती है।
Marriage certificate अप्लाई के लिए दस्तावेज:–
शादी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते हैं? Marriage Certificate Documents
- आधार कार्ड दुल्हन और दुल्हे का
- पैन कार्ड
- 10th का मार्कशीट ( जन्म तिथि)
- निवास प्रमाण दुल्हा और दुल्हन का
- फोटो पास्पोर्ट साइज़ 4
- आवेदन पत्र (पति एवं पत्नी दोनों के द्वारा हस्ताक्षरित)
- शादी के कार्ड
- शपथ पत्र
- शादी की तस्वीर
- गबहा 3
- गबहा का आधार कार्ड
- फोटो
- ये सब दस्तावेज लगते है marriage certificate बनवाने के लिए।
Bihar Marriage certificate online apply:–
Marriage certificate ऑनलाइन आवेदन करने का कोई तारिका नही है बिहार में अभी तक लेकीन बहत ही जल्द होने बाला है जिससे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं marriage certificate के लिए।
Marriage certificate अप्लाई :–
अब बात करते हैं कि अगर अपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा तो आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।
- Marriage certificate बनवाने के लिए सबसे पहले आपको marriage certificate का एक फॉर्म भरना पड़ेगा।
- यह फॉर्म अपको अपने रजिस्टार कार्यालय में मिलेगा।आप चाहे तो यहां से फॉर्म डाऊनलोड कर सकते हैं। Click here
- उसके बाद उपर मे दिए गए दस्तावेज के फोटो कॉपी को लगाना है।
- फिर आवेदक को फॉर्म और दस्तावेज के साथ अपने प्रखंड कार्यालय में जाना होगा अप्लाई करने के लिए ।
- फिर पति पत्नी को रजिस्टार के द्वारा हस्ताक्षर कराया जाता है उसके बाद जब अप्लाई हो जाता है
- अप्लाई होने के बाद अगले 30 दिन के बाद अपको बुलाया जाता है फिर से। (जैसे अगर आप 1 तारीक को अप्लाई किये तो फिर अपके 30 को जाना पड़ेगा।)
- अगर आप 30 दिन के बाद नहीं जाते है तो 3 महिने का समय दिया जाता हैं उसके अंदर आप कभी भी जा सकते हैं।
- अगर आप 3 महीने मे भी नही जाते तो फिर आपका आवेदन को रद कर दिया जाता है। आप फिर से अप्लाई कर सकते हैं।
- जब आप marriage certificate अप्लाई होने के 30 दिन बाद जाते है तो फिर अपको रजिस्टार के सामने जाना होगा फिर आपसे जो भी सबाल पूछा जाएगा इसका जवाब देना है । फिर गबहा पेश किया जाएगा।
- सवाल में पूछा जाता है की आपकी शादी कब हुई, क्या सबूत है की आपकी शादी हुई है , क्या आप सही में शादी किए है कोई जोर जबरदस्ती भी हुआ है ।
- उसके बाद दोनों से बॉन्ड पेपर पर signature करबाय जाता हैं उसके बाद अपको marriage certificate बनाकर दिया जाता है।
Marriage Certificate के लिए नियम और शर्त:–
- लड़का और लड़की की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। शादी तो 18 साल में भी ही जाति है लेकीन बिहार में जिसका 21 वर्ष में ही marriage certificate बना सकते हैं।
- Marriage certificate के लिए अपको शादी के एक महीना बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं।
- एक बार जाकर अप्लाई करना परता है फिर अपको 30 दिन बाद जाना होगा उसके बाद गबहा पेश किया जाता है उसके बाद ही marriage certificate बनता है।
- आप चाहे तो 30 दिन के बाद से 90 दिन तक कभी भी जाकर बनवा सकते है।
- Marriage certificate के लिए पति पत्नी दोनो को जाना परता है।
- इस प्रकार से बिहार में marriage certificate बनाया जाता है।
marriage certificate download । marriage certificate form । marriage certificate documents । marriage certificate apply online। marriage certificate apply । marriage certificate online download
इसे भी पढ़ें:–
1.e PAN Card download कैसे करें?
2.CIBIL Score Online Check कैसे करें?
3.Driving License Online apply कैसे करे?
4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?
5.best photo editing app for android download कैसे करे।
QNA
Q मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे देखें?
बिहार में Marriage certificate online apply करने का कोई तारिका नही है जिससे आप ऑनलाइन marriage certificate देख सकते हैं।
Q मैरिज सर्टिफिकेट के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Marriage Certificate बनवाने के लिए अपको निम्न दस्तावेज लगेगा जैसे:–
आधार कार्ड दुल्हन और दुल्हे का
पैन कार्ड
10th का मार्कशीट ( जन्म तिथि)
निवास प्रमाण दुल्हा और दुल्हन का
फोटो पास्पोर्ट साइज़ 4
आवेदन पत्र (पति एवं पत्नी दोनों के द्वारा हस्ताक्षरित)
शादी के कार्ड
शपथ पत्र
शादी की तस्वीर
गबहा 3
गबहा का आधार कार्ड
फोटो
Q विवाह प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?
विवाह प्रमाण पत्र को बनवाने में काम से काम 1 महीना लगता है क्योंकि यह अप्लाई करने के एक महीने बाद जाकर फिर से बुलाया जाता है। उसके बाद बनता है।
Q बिहार में मैरिज सर्टिफिकेट कैसे बनाये?
बिहार में marriage certificate बनवाने के लिए अपको अपने प्रखंड कार्यालय में जाना होता है। उसके बाद अप्लाई किया जाता है फ़ॉर्म भरके उसके एक महीना बाद बनता है। उपर में बताया गया है कि किस तरह से अप्लाई करना है।
Q विवाह पंजीयन अधिकारी कौन होता है?
विवाह पंजीयन रजिस्टार के द्वारा किया जाता हैं।
अगर आप इस पोस्ट से संतुष्ट है तो कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Thanks for Coming 😊