कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 Kusum solar Yojana रजिस्ट्रेशन ,आवेदन फॉर्म कैसे करें

Kusum Yojana scheme :–

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन

डीजल और पेट्रोल की बढ़ते महगाई को देखते हुए सरकार द्वारा एक योजना की शुरूआत किया गया है इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा की सहायता से खते की सिंचाई की जाएंगी। इस कुसुम योजना के जरिये किसान अपनी जमीन में सौर ऊर्जा उपकरण और पंप लगाकर अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं जिससे किसान को बहुत लाभ होने वाली है। (कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन)

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन । राजस्थान कुसुम योजना आवेदन फार्म | राजस्थान सोलर पंप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कुसुम योजना पंप वितरण स्कीम

कुसुम योजना क्या हैं?

कुसुम योजना केन्द्र सरकार की एक योजना है। जिसके अंतर्गत किसान अपने जमीन पर सोलर पैनल को लगवाकर अपने खेत के लिए बिजली बाना सकते हैं। जिससे अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं। और चाहे तो आप अपने क्षेत्र में बिजली को बेच भी सकते हैं। कुसुम योजना के अंदर केन्द्र सरकार द्वारा किसान को सोलर पंप प्रदान कराया जाता है।

PM Kusum Yojana components:–

सरल भाषा में देखें तो कुसुम योजना को तीन भागों में बांट गाए हैं।

1. Component A
2. Component B
3. Component C

1. Component A योजना में आप 500 किलोवाट से 2 मेगावट की powerplants लगा सकते है। और उससे जो बिजली जेनरेट होगी उसे ग्रिड को बेच सकतें हैं।

2. Component B मे ग्रिड नही है इसकेअंतर्गत स्टैंडुलर सोलर पंप दीया जाता है जिसमे सोलर पैनल की साहायता से खेत की सिंचाई की जाएगी।

3. Component C के अंदर जो भी पुरानी डीजल पेट्रोल तथा बिजली से चलने वाली पम्प हैं। उसे हटाकर सोलर पम्प में अपग्रेड किया जाएगा।

यह B और C component बहुत हि अच्छा स्कीम हैं क्योंकि सब्सिडी के रुप में 30% केंद्र सरकार, 30% राज्य सरकार देने वाली है। और 30% लोन के रुप में बैंक देने वाली है। और 10%अपकी खुद की राशी लगाने वाली है।

Pm Kusum Yojana का उदेश:–

कुसुम योजना का उद्देश क्या है । प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश क्या है?। Kusum solar pump Yojana उद्देश

  • कुसुम योजना का मुख्य उद्देश हैं कि जो भी डीजल और पेट्रोल चलने वाले पम्प है उसे सोर ऊर्जा पम्पो में बदल जायेगा।
  • इस योजना के पहले चरण में देश के 1 .75 लाख पंप जो डीजल और पेट्रोल से चलते है उन्हें सोलर पैनल की सहायता से चलाया जायेगा
  • 2022 तक कुसुम योजना के तहत तीन करोड़ सिंचाई पंप को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने की कोशिश की जा रही है
  • कुसुम योजना पर कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी । जिसमे से केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रुपये का योगदान करेगी। और राज्य सरकार भी 48 हजार करोड़ रुपये का योगदान करेगी।
  • और किसान को कुसुम योजना सोलर पंप के तहत कुल लागत 10 प्रतिशत होगी।
कुसुम योजना में किसान की लागत :–

कुसुम योजना में किसान की लागत कितनी लगेगी ?

किसान को कुसुम योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा उपकरण लगवाने मे केवल 10% लगता है। और बैंक किसानों को loan के रूप में 30% रकम देगी। और बचा हुआ पैसा सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी। जिसमे से 30% केन्द्र सरकार और 30 राज्य सरकार देगी । इस प्रकार से आपको कुसुम योजना में अपने लागत की 90% वापस मिल जायेगा।

Kusum Yojana Registration ।Rajasthan Kusum Yojana Application Form | Kusum Yojana Apply Online | Kusum Yojana Rajasthan । Kusum Yojana Maharashtra।

PM Kusum Yojana 2022 :-
योजना नाम प्रधानमंत्री कुसुम योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
Eligible देश के सभी किसान
Kusum Full Name  Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahabhiyan (KUSUM)
Official Website  Click Here
कुसुम योजना आवेदन शुक्ल :–

कुसुम योजना में आवेदन करने का शुक्ल कितना लगाता है । कुसुम योजना शुक्ल।

कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत अगर आप ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करते है तो फिर अपको प्रति मेगावॉट 5000 + टैक्स लगेगा। 0.5 मेगावाट मे अपको 2500+ टैक्स , 1 मेगावाट मे अपको 5000+ टैक्स और अगर 2 मेगावाट का लेते हैं तो फिर आपको 10000+टैक्स लगेगा।

Pm Kusum Yojana eligibility :–

आवेदन करने वाला किसान होनी चाहिए। मतलब देश के साभी किसान भाई आवेदन कर सकते हैं । और किसान के पास पहचान के रुप में आधर कार्ड होनी चाहिए। कुसुम योजना में लाभ लेने के लिए किसान भारत के नागरिक होनी चाहिए। और किसान के पास जमीन की कागजात होनी चाहिए तकी यह पाता लगाया जा सकता है कि आपको कितनी बड़ी सोलर पैनल की जरूरत परने वाली है।

Kusum Yojana Documents :–

कुसुम योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते हैं । प्रधान मंत्री कुसुम सोलर पैनल योजना दस्तावेज। प्रधान मंत्री कुसुम योजना दस्तावेज।

कुसुम योजना में लगने वाले दस्तावेज़ निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • जमीन के कागजात
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • आय प्रमाण पत्र(Income certificate)
  • पता प्रमाण पत्र (Address proof)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Kusum Yojana application process :–

कुसुम योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है । प्रधान मंत्री कुसुम योजना आवेदन । प्रधान मंत्री कुसुम सोलर पैनल योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । Pm Kusum Yojana। Pm Kusum Yojana application process।

कुसुम योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तारिक से आवेदन कर सकते हैं।

Pm Kusum Yojana online apply:–

  • कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपको अपना आधार नंबर ,नाम, पता और mobile number आदि भरना रहता है।
  • उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन complete हों जायेगा।
  • जब अपका application approved हो जायेगा तो उसके बाद आपको अपने बैंक में जाकर आगे का काम करना है
  • बैंक में आपसे registration नंबर मांगा जाएगा।अपको जो ऑनलाइन करते समय रजिस्ट्रेशन मिला होगा ।
  • कुसुम योजना में आनलाइन अप्लाई करते समय ध्यान रखें क्युकी अभी कुसुम योजना के नाम पर बहुत से लोगों के साथ फ्रॉड के मामले सामने आ रहा है। आप अधिकारी वेबसाइट मे जाकर ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Pm Kusum Yojana ऑफलाइन आवेदन :–

  • कुसुम योजना में आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं उसके लिए अपको अपने प्रखंड कार्यालय में जाना होगा।
  • उसके बाद अपको कृषि विकास में जाकर आवेदन करना होगा ।
  • आवेदन के साथ साथ आपको दस्तावेज भी लगाना है। इस प्रकार से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान कुसुम योजना:–

राजस्थान कुसुम योजना आवेदन किस प्रकार से करे ।

राजस्थान के किसान को अगर कुसुम योजना का लाभ लेना है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपको नीचे दिए गए step मे बताया गाया है कि किस प्रकार से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Step by Step:–

Step 1 :- pm Kusum Yojana Official Website

सबसे पहले आपको राजस्थान के आधिकार वेबसाइट पर जाना होगा। Rajasthan Kusum Yojana Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Step 2 :–

उसके बाद Rajasthan Kusum Yojana के वेबसाईट का होम पेज खुलेगा।

Step 3:– Online Registration Kusum Yojana

उसके बाद होम पेज पे ही Online Registration का एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना हैं।

Step 4:– Kusum Yojana Online registration

फिर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसमे आपको अपना नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी भरना है। उसके बाद submit कर देना है।

Step 5 :– Form Details

जब आप अपना फॉर्म को पुर्ण रुप से भर लेते हैं तो फिर अपको एक रशीद प्राप्त होता है। इसको आप अपने पास सुरक्षित डाउनलोड और प्रिंट कर रख ले। आगे आप अपना फ़ॉर्म स्टेट्स को चैक कर सकते हैं।

Step 6:– Form Verification

उसके बाद अपको इंतजार करना है जब अपका फॉर्म verify हो जाएगा। उसके कुछ दिनों के भीतर कंपनी द्वारा आपके खेतों में सोलर पंप लगा दिया जाएगा ।

इस प्रकार से आप राजस्थान के कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन

Kusum Yojana Benefits:–

कुसुम योजना के लाभ । कुसुम योजना का लाभ क्या है। कुसुम योजना के फायदा ।

  • किसान को कुसुम योजना के निम्नलिखित फायदा हैं इस प्रकार हैं।
  • कुसुम योजना का मुख्य फायदा यह है कि सरकार द्वारा सोलर पैनल और पम्प दिया जाता है
  • किसान भाइयों को सिंचाई के ऊपर जो पेट्रोल, डीजल और बिजली की खपत होती है वह नहीं होगी उसमें बहुत बड़ा बचत होगा।
  • पेट्रोल, डीजल और बिजली चलने वाले पंप को सौर्य ऊर्जा मे बदला जा रहा हैं। जिससे फसल में टाइम पर सिंचाई हों सके।
  • कुसुम योजना के वजह से खेती में पूरी तरह से भरपूर सिंचाई कर सकेगा जिससे उनकी फसल काफी अच्छी होगी।
  • कुसुम सोलर पैनल योजना के तहत अत्यधिक बिजली उत्पन्न कर किसान उसे ग्रिड को बेच सकेंगे और उससे भी पैसा कमा सकेंगे।

kusum yojana । pm kusum yojana । kusum solar pump yojana । pradhan mantri kusum yojana । kusum solar yojana । । kusum yojana up। kusum yojana maharashtra । kusum yojana rajasthan । kusum yojana apply । kusum yojana official website

QNA 

Q सोलर पंप लगाने के लिए क्या करना पड़ेगा? कुसुम योजना का आवेदन कैसे करें?
सोलर पंप लगाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तारीक से आवेदन करना होगा। उपर मे बताए गाए जानकारी को ध्यान से पढ़े।

Q सोलर पंप लगाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
सोलर पंप लगाने के लिए अपको आवेदन करना होगा। आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तारीक से आवेदन कर सकते हैं।

Q सौर ऊर्जा पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
कुसुम सोलर पैनल योजना में अपको 90%सब्सिडी मिलेंगी।
जिसमे से 30% केन्द्र सरकार और 30 राज्य सरकार देगी । और 30% बैंक देगी लॉन के रूप में। इस प्रकार से आपको कुसुम योजना में अपने लागत की 90% वापस मिल जायेगा।

Q कुसुम योजना में कितना खर्चा आता है? सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आता है?
कुसुम योजना में अपको मात्र 10%ही कुल खर्च आति है और बाकी का 90% सरकार हि देती हैं।

Q कुसुम योजना का लाभ कैसे लें?
कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा । उसके बाद ही आपको लाभ मिलेगा।

Read More:-

1.बिहार पैक्स सदस्य के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

2.घर बैठे ऑनलाइन ही बदले आधार कार्ड में – नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि आदि?

3.उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप वितरण योजना में आवेदन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

4.Sukanya Samridhi Yojana (SSY) पूरी जानकारी?

 

Leave a Comment