बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना :–
बिहार सरकार द्वारा किसान को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि इनपुट योजना का शुरूआत किया गया है । इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान आवेदन करते हैं उस किसन को अनुदान के रुप मे पैसा दीया जाता है।
Krishi Input Subsidy Scheme 2021 -22 :–
इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के वैसे किसान जिनका फैसले में क्षति होती हैं जैसे बारिश, बाढ़ और ओलावृष्टि से प्रभावित होती हैं तो सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता है जेसे कृषि इनपुट योजना कहते है। यह कृषि इनपुट योजना हर साल मिलते है। अपको हर साला आवेदन करना परता है। Krishi Input Subsidy Scheme।
कृषि इनपुट अनुदान योजना मे कितना रूपया मिलता है?
जिन किसान भाई का फसल क्षति होते हैं। अगर वे आवेदन करते है तो उन किसान भाई को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 6800 रूपये की अनुदान दिया जाता है। और कम से कम अनुदान 1500 रुपया दिया जाता है।
कृषि इनपुट योजना में लगने वाले दस्तावेज़ :–
- किसान पंजीकरण संख्या
- Mobile Number
- खाता संख्या (आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर)
- एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्व घोषणा पत्र
- बिहार का स्थायी निवासी
- वास्तविक खेतीहर+स्वयं भू-धरी की स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
- [Note:- आगर आप अभी तक किसान पंजीकरण नही किए हैं तो इसे पढ़े। ]
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लाभ:–
- कृषि इनपुट योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि आपके जिला मे सूखाग्रस्त घोषित हुआ है की नहीं ।
- एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- कृषि इनपुट योजना के अन्तर्गत प्रति हेक्टेयर अधिकतम 6500 रुपया दिया जाएगा।
- कृषि इनपुट योजना में न्यनतम 1000 रुपए अनुदान दिया जाएगा।
- कृषि इनपुट योजना में शामिल होने के लिए आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पारेगी।
कृषि इनपुट अनुदान योजना अप्लाई कैसे करें?
कृषि इनपुट अनुदान योजना मे आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें।
Step by Step :–
Step 1:– Official website
कृषि इनपुट अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको dbt agriculture के Official Website पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं । बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
Step 2:– किसान पंजीकरण
इसके बाद अपके सामने dbt agriculture का एक पेज खुलेगा। जिसमें अपको नीचे में अपको कृषि इनपुट अनुदान योजना पर जाना है और अपको यहां 2 ऑप्शन मिलेगा। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
1. आवेदन करें।
2. पंचायत जाने।
Step 3:– पंचायत जाने
कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए अपना पंचायत कैसे चेक करे?
कृषि इनपुट अनुदान योजना में पंचायत चेक करने के लिए अपको एक ऑप्शन मिलेगा ” पंचायत जाने ” अपको इस्पे क्लिक करना है। और अपके सामने एक PDF Download होगी । आप PDF में अपना पंचायत चेक कर सकते हैं। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
Step 4:– आवेदन करें
उसके बाद यहा पर एक ऑप्शन मिलेगा “आवेदन करें” अपको यह पर क्लिक करना है। इस पे आप आवेदन सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। | बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
Step 5:–
उसके बाद अपको एक न्यू Website पर Redirect कर दिया जायेगा। उसके बाद अपको CSC या general user को select कर लेना है। अगर आपके पास CSC I’D है तो CSC को select कर लेना है। नहीं तो general user पर क्लिक करना है। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
Step 6 :– कृषि इनपुट अनुदान अप्लाई
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना उपर मे हि एक ऑप्शन मिलेगा किसन पंजीकरण संख्या अपको अपना पंजीकरण संख्या डालकर search पर क्लिक करना है। अगर अपका खाता आधार से लिंक नही है तो आप करवा लिजिए। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
Step 7:- personal Details
उसके बाद अपके सामने अपका personal details खुल जायेगा। अपको थोड़ा नीचे आ जाना है। अब आपको खेती करने योग्य भूमि का विवरण में अपको जो भी भरना होगा उसे भर दिजिए। एक बात का ध्यान रखना है कुल रकवा डिसमिल में लिखना है। | बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
एक कट्ठा में 4 डिसमिल जमीन होता है आलग आलग क्षेत्र में मे अलग अलग होता है। बिहार में एक कट्ठा में 4 डिसमिल होता हैं।
Step 8:– OTP Verification
सभी details भरने के बाद अपको Get OTP पर क्लिक करना है। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे डालकर Verify कर लिजिए। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
Step 9:– Upload documents
उसके बाद अपको docoments upload करने है। Document में अगर आप अपने जमीन पर खेती करते हैं तो अपने जमीन का एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी को अपलोड करके submit कर लेना है।
अगर आप वास्तविक खेती (दूसरे के जमीन पर खेती) करते है तो अपको स्व घोषणा पत्र डाउनलोड करके फार्म भर के साथ मे अपलोड करना है न की दोनो अलग अलग। | । बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme।
[Note:– file size 300kb से कम होनी चाहिए। और PDF format में होनी चाहिए।]
Step 10:– final submit
उसके बाद आपका application submit हो जाएगा और अपको एक application number अपको मिल जायेगा।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना । Krishi Input Subsidy Scheme। इस प्रकार से आप कृषि इनपुट अनुदान योजना मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन की स्थिति:–
कृषि इनपुट अनुदान योजना का स्टेटस कैसे चैक करें?
- सबसे पहले आपको dbt agriculture official website पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- अब आपको ऊपर में ही आवेदन की स्थिति। / आवेदन प्रिंट का एक ऑप्शन मिलेगा।
- उसके बाद आप जिस इनपुट अनुदान योजना का फॉर्म भरे हैं उसे select कर लिजिए।
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा Krishi Input Anudan Yojana Application Status का ।
- उसके बाद इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी आप देख सकते हैं की आपकी आवेदन कहा पहुंची है।
- अगर आपका पैसा आ जाता है तो यह पर आपके account के लास्ट के अंक दिखेंगे और कितना पैसा गया है या नहीं देखेगा।
- एक बात का ध्यान रखें अपका आधार कार्ड से जो भी बैक लिंक होगा उसमें पैसा चला जायेगा जरूरी नहीं है की अपने जो बैक अकाउंट दिया है उसमे ही पैसा जाएं।
- इस प्रकार से आप आसानी से कृषि इनपुट अनुदान योजना का status check कर सकते है।
आधार से लिंक बैक खाता जांच करने की प्रक्रिया:–
बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक है की नहीं कैसे चेक करे?
- अपको इस लिंक पर क्लिक करना है resident.UIDAI.gov.in
- उसके बाद आप आधार कार्ड के official website पर चलें जाइएगा।
- उसके बाद अपको अपना आधार नंबर डालना है और send OTP पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जिसने अपको अपना OTP डालकर verify कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने आधार से जो भी खाता लिंक होगा सभी जानकारी खुल कर आ जाएगी।
- इस प्रकार आधार से लिंक बैक खाता की जांच कर सकते हैं।
कृषि इनपुट अनुदान योजना | कृषि इनपुट अनुदान योजना status 2021| krishi input anudan | krishi input । krishi input ka paisa kab aayega
इसे भी पढ़ें:–
1.वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें?
2.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
3.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?
4.पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 24 घंटे के अंदर? NSDL
QNA कृषि इनपुट योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब
Q कृषि इनपुट अनुदान क्या है ?
बिहार सरकार ने कृषि विभाग के द्वारा किसानों को फसल छाती के ऊपर अनुदान की एक योजना शुरू किया है जिसे
जिसके तहत सरकार द्वारा किसान को कुछ रूपया की मदद मिल सके।
Q क्या कृषि इनपुट अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण जरूरी है ?
जी “हां” कृषि इनपुट अनुदान के तहत अगर अपको लाभ लेनी है तो किसान पंजीकरण जरूरी है
Q किसान पंजीकरण संख्या कैसे जांच करे?
किसान पंजीकरण संख्या जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं ।
Q कृषि इनपुट अनुदान कब मिलेगा?
कृषि इनपुट अनुदान की राशि अपको अप्लाई करने के 3 महीने के अंदर दिया जायेगा।
Q कृषि इनपुट स्टेटस चेक कैसे करें?
कृषि इनपुट स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऊपर के स्टेप मे बताया गया है आप उपर मे जाकर देखा सकते है।
अगर जानकारी अपको अच्छी लगे तो कॉमेंट जरूर करें
Thanks for Coming