Cast certificate online : –
Caste certificate online in bihar? | Jati praman patra online? | जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए?
सरकार सभी जाति के लोगों को , सामजिक और आर्थिक स्थित को ठीक करने के लिए आरक्षण प्रदान करतीहै। जिसके लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यकता होती है। यह प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा बनाया जाता है। जो आती पिछड़ा एवम पिछड़े वर्ग के लोगों को कई प्रकार सेवाओं और योजनाओं का लाभ दिलाने का काम आती है।अधिकतर SC ST और OBC category के लोग को जरूरत परती है।
praman patra document | caste certificate online document | Caste certificate documents required
जाति प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज (documents) :–
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट ( marksheet / birth certificate)
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी (ration card)
- फोटो पास्पोर्ट साइज
बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन :-
Caste certificate online Bihar? | Jati praman patra bihar? | जाति प्रमाण पत्र बिहार ऑनलाइन कैसे करें? | जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
RTPS Bihar caste certificate online:–
RTPS Bihar online करने के लिए आपको नीचे दी गई step को फॉलो करें । अगर आप इस स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से जाति प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step by step :– caste certificate online
Step 1 :– (official website)
सबसे पहले आपको RTPS के Official website पर जाना होगा । जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है। Website पर आने के बाद आपको login पर क्लिक करना है और अगर आपका account पहले से website पर नही है तो आप आपको login के नीचे Don’t have an account? Register HERE होगा आपको उसपर क्लिक करके अपना Account बना सकते है।
Step 2 :– ( login)
अब आपके login पर क्लिक करके अपना Email ID, Password और capcha code डालकर login कर लेना है।
Step 3:– (Apply for services)
जब आप login कर लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपको apply for service पर क्लिक करेंगे तो View all available services के option मिलेगा।
Step 4 :– (Issuance of Caste Certificate from Revenue Officer Level)
जब आप View all available services के option पर क्लिक करेंगे तो आपको all application service खुल जाएगा। जिसमे आपको search का option मिलेगा। उसको आपको caste search करना है फिर आपके सामने 3 option आयेगा जिसमे आपको जिस level से बनाना है उसे select कर सकते हैं।
1. Issuance of Caste Certificate at DM level
2. Issuance of Caste Certificate at RO level
3. Issuance of Caste Certificate at SDO level
Step 5 :– ( Details of applicant)
अब आपके अपनी सारी details डालना होगा जैसे:–
Note :- आपका Aadhar card लिंक है mobile number से तभी भरे Aadhar number.
- आवेदक / आवेदिका का नाम *
- पिता और माता का नाम *
- आवेदक का मोबाइल संख्या
- स्थाई पता / Permanent Address :-
- राज्य / State *
- जिला / District *
- अनुमंडल / Sub-Division *
- प्रखंड / Block.. etc,
- आधार संख्या / Aadhaar Number
- आवेदक का फोटो / Photograph of Applicant *
- पेशा / Profession *
- वर्ग / Category *
- जाति / Caste *
Step 6:– (Aadhar OTP Verification)
जब आप details को भर के proceed करेंगे तो आपको आपके Aadhar से लिंक मोबाईल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसे भर कर submit कर दे submit करते समय आपको थोड़ा सा समय लेगा उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
Note :– अगर Aअगर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो :-
जाति प्रमाण पत्र का status कैसे check करें?
Jati praman patra status? | Caste certificate online status? | जाति प्रमाण पत्र देखे | जाति प्रमाण पत्र देखे cg |
Step by step :–
Step 1:– ( login official website)
बिहार जाति प्रमाण पत्र का status check करने के लिए सबसे पहले आपको RTPS के official website पर जाना होगा। Website पर आने के बाद आपको login पर क्लिक करना है और अब आपके login पर क्लिक करके अपना Email ID, Password और capcha code डालकर login कर लेना है।
step 2 :– ( track applications status )
अब आपके right side में view status of application मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना है उसके आपको track applications status मिलेगा। उसपर क्लिक करके आपको अपने फॉर्म का status देख सकते है।
जाति प्रमाण पत्र डाऊनलोड कैसे करें ?
jati praman patra download? | how to get caste certificate online? | Caste certificate download? | जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड
Step 3 :– (Caste Certificate Download)
जब आप view status पर क्लिक करेंगे तो आपको आपको status दिखने लगेगा। उसके बाद आपके आपको delivered का Option मिलेगा उसपे क्लिक करें। उसके बाद आपका प्रिंट कर सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से डाउनलोड करें सकते हैं।
जाति और आय प्रमाण पत्र कि आवश्यकता कहाँ कहाँ पड़ती है?
जाति और आय प्रमाण पत्र का उपयोग हर एक चरण में पड़ती रहती है जैसे कि :-
1. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए |
2. स्कूलों और कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए |
3. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए |
4. रोजगार योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए |
5. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
Income Certificate :-
Income certificate online Bihar | बिहार आय प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति की सभी स्रोतों से जो आय होता है। उसका रिकॉर्ड बनाया जाता है की आपका वार्षिक आय कितनी है। इसका उपयोग सरकार से विभिन्न लाभ को उठाने के लिए किया जाता है।
Income Certificate आवश्यक दस्तावेज़ :–
Document for income certificate | Income certificate document required
आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:
1. आधार कार्ड (Aadhar card)
2. पहचान पत्र
3. राशन कार्ड (Ration card)
4.जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट
5.आय विवरण ( मासिक वेतन या वेतन परची)
Income certificate online bihar :-
Step 1 :– (official website)
सबसे पहले आपको RTPS के Official website पर जाना होगा । जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है। Website पर आने के बाद आपको login पर क्लिक करना है और अगर आपका account पहले से website पर नही है तो आप आपको login के नीचे Don’t have an account? Register HERE होगा आपको उसपर क्लिक करके अपना Account बना सकते है।
Step 2 :– ( login)
अब आपके login पर क्लिक करके अपना Email ID, Password और capcha code डालकर login कर लेना है।
Step 3:– (Apply for services)
जब आप login कर लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपको apply for service पर क्लिक करेंगे तो View all available services के option मिलेगा।
Step 4 :– (Issuance of income Certificate from Revenue Officer Level)
जब आप View all available services के option पर क्लिक करेंगे तो आपको all application service खुल जाएगा। जिसमे आपको search का option मिलेगा। उसको आपको income search करना है फिर आपके सामने 3 option आयेगा । जिसमे आपको जिस level से बनाना है उसे select कर सकते हैं।
1. Issuance of income Certificate at DM level
2. Issuance of income Certificate at RO level
3. Issuance of income Certificate at SDO level
Step 5 :– ( Details of applicant)
अब आपके अपनी सारी details डालना होगा उसके बाद आपके मोबाईल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसे भर कर submit कर दीजिए।
इस तरह से आप आय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:–
1.वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें?
2.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
3.MP Online kiosk ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें
4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?
QnA
Q . बिहार जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है? और बिहार जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितने समय तक होती है?
जाति प्रमाण पत्र Tatkal 4 – 7 दिन मे और नॉर्मल बनाने मे 10 दिनों का समय लगता है | working day मे। जाति प्रमाण पत्र की वैधता का कोई निश्चित समय नही है लेकीन अपने काम के अनुसार लोग नया बना लेते है |
Q . आय प्रमाण पत्र download कैसे करे? Income certificate pdf download?
जब आप view status पर क्लिक करेंगे तो आपको आपको status दिखने लगेगा। उसके बाद आपके आपको delivered का Option मिलेगा उसपे क्लिक करें। उसके बाद आपका प्रिंट कर सकते हैं। इस प्रकार आप आसानी से डाउनलोड करें सकते हैं।
अगर आप हमारे पोस्ट से संतुष्ट हैं तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Thanks for coming😊