Indane gas booking Online कैसे करे| 2022 इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग मोबाइल एप/ फोन नंबर

Indane Gas booking:–

Indane gas booking Online कैसे करे| इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग मोबाइल एप/ फोन नंबर

Gas Booking Online App:-

भारत सरकार द्वारा बढ़ते टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमे आप घर बैठे ही गैस बुकिंग कर सकते हैं अपको अपने गैस एजेंसी पर जाने की कोई जरूरत नहीं है आप इस योजना में online Gas booking करेंगे और अपको गैस सिलेंडर आपके घर पहुंचा दिया जाता है। और यह बिल्कुल फ़्री है आपसे कोई अतिरिक्त पैसा नही लिया जाता है

अब बात करते हैं कि किस प्रकार से आप गैस सिलेंडर booking कर सकते हैं अपने mobile से।

गैस बुकिंग करने का 2 आसान तरीका:–

इंडेन गैस बुकिंग करने का 2 आसानी तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से गैस बुक कर सकते हो।
अब घर बैठे ही गैस बुक करके आप अपना सिलेंडर मंगवा सकते हैं।

पहला तरीका:– Indane Gas application

Indane Gas booking application। Indane lpg gas booking app। Indane Gas booking app for Android, iPhone। How to book my LPG cylinder। इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग

Indane Gas booking के लिए आप app का यूज कर सकते है बहुत ही आसान तरीका है जिसका उसे करके आप आसानी से गैस बुक कर सकते हैं।
मैं अपको step by step बताऊंगा जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी गैस सिलेंडर booking में।

इंडेन गैस रजिस्ट्रेशन:–

Step 1:– Download App

सबसे पहले आपको play store या app Store को open करना है उसके बाद आपको search करना है IndianOil ONE app उसके बाद अपको download कर लेना है या फिर आप link पर क्लिक करके Download कर सकते हैं। Indane Gas booking application। Indane lpg gas booking app

 

Step 2:– ENROLL NOW

उसके बाद app को open करें। open करने के बाद ऊपर में ENROLL NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। Indane Gas booking application। Indane lpg gas booking app

Indane gas booking Online कैसे करे| इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग मोबाइल एप/ फोन नंबर

Step 3:– SING UP

उसके बाद SING UP पर क्लिक करके आप रजिस्टर कर ले। हो सके तो आप अपना रजिस्टर नंबर ही डाले।ऐसे तो कोई भी नंबर आप डाल सकते हैं। रजिस्टर करते हैं ही आपको सारी details दिखने लगेगी। Indane Gas booking application। Indane lpg gas booking app

Step 4:– Order Cylinder

जब आपको सिलेंडर बुक करना होगा तो आपको नीचे order Cylinder का एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें। Indane Gas booking application। Indane LPG gas booking app

Indane gas booking Online कैसे करे| इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग मोबाइल एप/ फोन नंबर
इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग

Step 5:– Details

  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें सारी details होगी जैसे:–
    1. Order details:-
    Price
    LPG I’d
    Distributor name
  • 2. Customer details:–
    Consumer no
    Name
    Mobile no
    Email

अब आपको नीचे में order now का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करते ही आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा। Indane Gas booking application। Indane lpg gas booking app

Indane gas booking Online कैसे करे| इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग मोबाइल एप/ फोन नंबर
इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग

Step 6:– payment

उसके बाद अपको payments करने का option आयेगा आप अभी भी Payment कर सकते हैं या फिर डेवलरी के समय Payment कर सकते हैं। Indane Gas booking application। Indane lpg gas booking app

Step 6:– SMS details

अब आपको booking reference number और जो भी details होगा अपको SMS के मध्यम से अपको मिल जाएगा और जब अपको invoice बनेगा उसके बाद अपको डिलेवरी बालो का फोन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आयेगा उसके बाद आप कॉल करके पूछ सकते हैं कि आपका गैस सिलेंडर कब तक आपके घर पहुंचगा। Indane Gas booking application। Indane lpg gas booking app

इस तरह से आप आसानी से gas cylinder booking कर सकते हैं।

 

Indane Gas booking Status:–

Status of indane Gas booking। Indane Gas booking Status check कैसे करें । Indane Gas Status check Kaise kare। इंडेन गैस बुकिंग स्टेटस कैसे चैक करें।

gas booking status online | gas booking status | gas booking status

अपका गैस सिलेंडर बुकिंग हो गया होगा तो आप status भी चैक कर सकते हैं कि आपका गैस सिलेंडर कब पहुंचेगा आपके पास ।
यह बहुत आसान तरीका हैआप आसानी से चैक कर सकते हैं

Step by step:–

Step 1:– Open App

आप IndianOil ONE app से गैस booking किये है उस app को अपने कर लेना है और अपको screen के उपर मे ही दिख जाएगा बुकिंग history।

Step 2:–

उसके बाद अपको screen के उपर ही बाए साइड में ही 3 लाइन होगा उसपे क्लिक करना है। उसके बाद अपको LPG का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक करना है।

Step 3:– Tracking Service

उसके बाद अपको वही पर एक आप्शन मिलेगा Track cylinder उसपे क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपका cylinder कहा पहुंचा है।इस प्रकार से आप स्टेटस चैक कर सकते हैं। अपने बुक किया हुआ सिलिंडर को।

Indane Gas Book किया हुआ सिलिंडर को Cancel कैसे करे?

How to cancel Indane Gas booking । cancel booking cylinder।

अब बात करते है गलती से जब अपका सिलिंडर बुक हो जाता है तो आप किस प्रकार से cancel कर सकते हैं।

अपको अपने booking history में चल जाना है उसके बाद अपको book किया हुआ सिलिंडर पर क्लिक करना है और अपको एक cancel करने का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करके cancel कर देना है।

• दूसरा तरीका :-

इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग IVR के सहायता से

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें अपने मोबाइल से फोन करके।

उपभोक्ता की सहायता के लिए Gas Agency वालों ने अपने मोबाइल से ही गैस सिलेंडर बुक करने का सुविधा उपलब्ध कराया है इसका उपयोग करके बहुत ही आसान तरीके से आप अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं इस समय में इस सुविधा का इस्तेमाल बहुत ही ज़्यादा किया जाता है बुकिंग करने के लिए आपको दो नंबर दिया जाएगा। लेकिन अलग-अलग शहर का बुकिंग करने का नंबर भी अलग- अलग रहता है

  • सबसे पहले एजेंसी से जो नंबर आपको दिया गया होगा उस पर कॉल करें।
  • जैसा कि आपको मैंने पहले ही बताया बुकिंग करने के लिए दो नंबर दिया जाएगा जिसमें से एक पर कॉल लगाएं और दूसरा नंबर कॉल लगाने के बाद डायल करना रहता है।
  • कॉल लगाने के बाद कंपनी की आवाज आएगी जिसमें आपको सबसे पहले भाषा Select करना है उसके बाद आप से Agency का नंबर पूछेगी।
  • Agency का नंबर डालने के बाद आपसे उपभोक्ता संख्या पूछेगी उसके बाद उपभोक्ता संख्या डालना है।
  • उसके बाद रिफिल बुकिंग के लिए एक दबाएं बोला जाएगा और आपको एक दबाना है और आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपको Message के माध्यम से आपके नंबर पर बुकिंग रेफरेंस नंबर आ जाएगा
  • और जब इनवॉइस बनेगा तो आपको Message आ जाएगा कि कितना रुपया लगेगा सिलेंडर का। इस तरह से आप आसानी से अपना गैस सिलेंडर को बुक कर सकते हैं

Indane Gas booking WhatsApp number :–

whatsapp से गैस सिलेंडर बुक कैसे करें?

वर्तमान में लोग SMS, photo and video Send करने के लिए WhatsApp इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप whatsApp से भी गैस बुक कर सकते है Whatsapp से book करने के लिए अपको अपने register mobile number से 7588888824 इस नंबर पर अपको रिफिल “REFILL” type करके send करना है उसके बाद आपका cylinder booking हो जाएगा।

Indane Gas booking IVRS Number:–

इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग नंबर

gas booking indane no. | gas booking online number | gas booking phone number | gas booking contact number

Indane Gas booking number अलग अलग राज्य के लिए अलग अलग होता है मैं आपको कुछ राज्य का बताता हु जिससे आपको कुछ सहायता मिलेगा।

               State     Number
Jharkhand 7718955555
Bihar 7718955555
Uttar Pradesh 7718955555
Madhya Pradesh 7718955555
Punjab 7718955555
Chandigarh 7718955555
Rajasthan 7718955555
Andhra Pradesh 7718955555
Odisha 7718955555
Delhi 7718955555
Kerala 7718955555
Tamil Nadu 7718955555
West Bengal 7718955555
Karnataka 7718955555
Jammu and Kashmir 7718955555
Haryana 7718955555
Maharashtra 7718955555
Telangana 7718955555
Gujarat 7718955555
bangalore 7718955555

यह IVR number सभी राज्य के लिए है आप इसका करके आसानी से ऑनलाइन गैस बुकिंग करवा सकते हैं। उपर दिए गए Step को पढ़ कर mobile number से गैस सिलेंडर booking कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:–

1.आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने सबसे आसान तरीका। 

2.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

3.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?

4.पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 24 घंटे के अंदर? NSDL

5.वोटर आईडी कार्ड अप्लाई और डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको इस से जूरी कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करे।

Thanks for coming

Leave a Comment