E Shram Card 2022 :–
E Shram Card क्या है?
मजदूर वर्ग के लोग के लिए सरकार ने एक कार्ड जारी किया है जिसका नाम है । E shram card ( इ श्रमिक कार्ड )। आधार कार्ड की तरह E shram card भी होती है। जिसमें एक 12 अंक का एक नंबर होता है। जैसे आधार कार्ड में होता है।
मजदूर वर्ग में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार जो योजना लाती है या कोई आर्थिक सहायता देती है तो वह लाभ e Shram card के आधर पर मिलेगी। क्योकी e shram card में bank account लिंक होता है। इस लिए अपको जो भी सरकार द्वारा लाभ मिलेगी वह e shram card के सहायता से सीधे आपके बैंक खाते में आ जायेगी । श्रम पोर्टल 26 अगस्त 2021 को केंद्रीय रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी द्वारा शुरू किया गया था।
। ई-श्रमिक कार्ड क्या है । e shram card online। e shram card online apply। e shram card online download । E shram card registration online। e sharm card.gov.in। e shram card download।
e Shram Card online apply:-
Article | e Shram Card Apply |
---|---|
Eligibility | A Resident of India. |
Application | Online |
Official Website | Click Here |
Registration | Click Here |
E shram card work list। Unorganised Sector Workers list:-
E shram Card online :–
e shram card online apply कैसे करें?
e shram card online apply। e shram card online। e Shram card apply 2022
E Shram Card वैसे लोग बना सकते हैं जिसका उम्र सीमा 16 से 59 साल के बीच में है और वह लोग टैक्स नही भरते है सरकार को तो वो लोग अप्लाई कर सकते है e shram Card online खुद से बना सकते है और वो भी बिलकुल Free में। तो मैं इस पोस्ट में आपको e Shram Card apply online कैसे करते है Complete Process बताने वाला हूं। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा और अच्छा लगे तो शेयर भी करिएगा।
E Shram Card Online :–
e shram card online apply । e shram card online 2022 । e shram card। E shram card download।
E Shram Card online apply करने के लिए आपको नीचे दिए गए Step को फॉलो करें तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। e shram Card.
Step by step :–
- ➢ Self Registration
- ➢ Aadhar Verification
- ➢ Presonal information
- ➢ Residential address
- ➢ Education and Qualification
- ➢ Occupation and skills
- ➢ Bank details
- ➢ Previews / self Declaration
- ➢ Download e shram card
Step 1:– ( Official Website)
E shram Card के लिए अपको E Shram Card के Official Website पर जाना होगा। और अपको Registration करना होगा। जैसा कि नीचे के Step में बताया गया है। E Shram card apply। e shram card registration।
Step 2:– ( Self Registration)
E shram card registration कैसे करें?
e shram card registration online। e shram card registration। e shram card self registration । E shram card registration apply। E Shram Card Online Registration 2022 । श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
जब आप e shram के Official Website को open करेंगे तो आपको नीचे में या दाहिना साईड में REGISTER on e-Shram का ऑप्शन मिलेगा जिसपे अपको क्लिक करना है । उसके बाद अपको Self registration करने हैं। Self registration में आपको अपना मोबाईल नंबर डालना है। जो आधर कार्ड से लिंक हैं। फिर Captcha codes डालना है उसके बाद आपसे कुछ पूछा जाएगा जिसने आपको नही करके Send OTP पर क्लिक करेंगे। उसके बाद OTP Verification करवा लिजिए। E Shram card apply। e shram card registration।
[Note:– आगर आपका मोबाइल नंबर आधर कार्ड से लिंक नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी वसुधा केन्द्र पर जाकर e shram card online करवा सकते हैं।]
Step 3 :– (Aadhar Verification)
जब आप OTP Verification कर लीजिएगा। तब आपको Aadhar Verification करने को बोला जायेगा। जिसमे आपको अपना आधर नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करके Aadhar verification कर लेना है। उसके बाद अपके सामने सभी details आ जाएगी जैसे :–
- Name
- Date of birth
- Gender
- Address
- District
- State
- Pin
- Aadhar Verified bank
उसके बाद अपको नीचे में I agree पर क्लिक करना है फिर Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। E Shram card apply। e shram card registration।
Step 4:– ( Presonal information)
अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना presonal information भरना रहता है।जैसे :– mobile number , email ID, Father name ,category, manrega status and Blood group भरना है आगर आपको Nominee details भरना है तो आप भर सकते है। अन्यथा नहीं करके Save and Continue पर क्लीक आगे बढ़ सकते हैं। E Shram card apply। e shram card registration।
Step 5:– (Residential address)
उसके बाद अपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको Current address भरना रहता है । उसके नोचे में आप इस address पर कितने दिन से रह रहे हो ये भी select करना होगा। और आगर आप किसी दूसरे राज्य में रहकर काम करते है तो yes पर क्लिक करके details भरे अगर नही रहते तो no पर क्लिक करना है और अगर आपका current permanent address same है तो टिक (✓) करके Save And Continue पर क्लिक करेंगे। E Shram card apply। e shram card registration।
Step 6:– (Education and Qualification)
उसके बाद अपके आपको अपना एजुकेशन select करना है की आप कितने तक पढ़े हैं उसके नीचे आगर आपके पास document है तो upload करें नही तो नही करे।
उसके नीचे आपको अपना महीने का इनकम कितना है वो select करे।(income select) करना है।और नीचे income Certificate को अपलोड करना हैं। फिर Save and continue . E Shram card apply। e shram card registration।
Step 7:– (Occupation and skills)
उसके बाद अपको अपना काम डालना है की आप कौन से काम करते हो। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक pdf download कर सकते है इसमें अपको e Shram Card में होने वाले काम का लिस्ट है। और सबका एक कोड भी है।
आप download करके काम का कोड नंबर डाल सकते है । और इस काम में कितने दिन का तजुर्बा है वो डाल देंगे। और फिर दुसरा कोई काम करते है तो वो भी डाल देंगे । आगर आपके पास कोई Certificate है तो वो भी डाल देंगे। उसके बाद आप यह काम कहा से सीखे है या आप कही से ट्रेनिंग ली है तो वो सब भर के save And Continue पर क्लिक करेंगे। E Shram card apply। e shram card registration।
Step 8:– (Bank details)
इसके बाद आपको अपना बैंक details भरना होगा। बैंक details वही भरे जो आधर कार्ड से लिंक हैं। जिससे e shram card में भेजा गया पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आएगी। Bank details में आपको अपना खाता संख्या , खाताधारी का नाम, IFCS Code, बैंक नाम और ब्रांच का नाम भरना है। उसके बाद Save कर लेना है। E Shram card apply। e shram card registration।
Step 9:– ( Previews/ self Declaration)
उसके बाद आपका Complete Form खुल कर आ जायेगा। अगर आपको प्रिंट करना है तो आप कर सकते हैं या फिर check कर लेंगे। उसके बाद अगर अपको लगता हैं सारी details सही है तो आप declaration में i agree पर (✓)क्लिक करके आपको Submit कर देना है। E Shram card apply। e shram card registration।
Step 10:– ( Download e shram card)
जैसे ही आप फॉर्म को submit करेगे तो आपका e shram card Generate हो जाएगा आप आसानी से Download कर सकते हैं। download करके प्रिंट निकल लीजिए ताकि आपको जो भी लाभ मिलेगी सरकार के द्वारा आप इस कार्ड के सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। E Shram card apply। e shram card registration।
इसे भी पढ़ें:–
1.e PAN Card download कैसे करें?
2.SBI Rewards points क्या है SBI Rewardz points को redeem कैसे करें?
3.Driving License Online apply कैसे करे?
4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?
5.Ration card कैसे online करे?
QnA E shram Card से संबंधित सवाल और जवाब :-
Q. E shram Card Online Application Fee कितना है?
E Shram Card apply online करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लगता है। बिलकुल free हैं। लेकिन अगर अपको अपने e Shram Card में कोई editing करना (अपडेट करवाना) हो तो आपको Rs.20/- का payment करना होगा | तभी आप अपना e shram card को सुधार करवा सकते हैं।
Q. E shram card बनाने में क्या क्या document लगेगा?
E shram card online apply documents। E shram card document। E shram card registration documents।e shram card document।
E shram card में निम्नलिखित Document लगता हैं।
1. आधर कार्ड (aadhar card)
2. मोबाइल नंबर (Mobile number)
3. मार्कशीट (Educational Qualification)
4. निवास प्रमाण(Residential certificate)
5. बैंक पासबुक (bank account)
6. पेशा और कौशल (occupation skills)
7. Email ID
8. राशन कार्ड (ration card)
इस सब document का होना जरूरी है तभी आप e shram card apply कर सकते हैं।और आधर कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
Q. E shram card के फायदे क्या क्या है?
E shram card benefits। Benefits of e shram card।
1. सबसे बड़े फायदे आपको गवर्मेंट आर्थिक स्थिति में सुबधा देती हैं। जैसे covid के समय पर मजदूर वर्ग के लोग को पैसा दे कर रही थी गवर्मेंट।
2. आपका डाटा goverment के पास रहेगा जिससे आपको कभी भी कोई लाभ मिल सकता है।
3. E shram card पोर्टल रजिस्ट्रेशन से 25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा।
4. E Shram registered की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, वहीं पूर्ण अपंग होने पर मजदूर 2 लाख रु. का हकदार होगा।
5. आंशिक रूप से विकलांग को 1 लाख रुपये मिलेगी.
6. इससे पीएम श्रम योगी मानधन योजना एवम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा.
Q. e shram card के लिए अप्लाई कहा करें? । ई श्रम कार्ड के लिए कहाँ से आवेदन करें?
E Shram Card apply के लिए अपको e Shram के Official Website पर जाकार कर सकते हैं। ऊपर में बताया गया है कि कैसे e shram card के लिए online apply कैसे कर सकते हैं।
Q. E shram card के लिए कौन कौन से लोग अप्लाई कर सकते है ?। इ श्रमिक कार्ड अप्लाई ।
E shram card के लिए वैसे लोग अप्लाई कर सकते हैं।जो मजदूर वर्ग में आते है और जो लोग गवर्मेंट को टैक्स नही भरते हैं वो लोग अप्लाई कर सकते हैं।
Q. E shram card के अंदर आने वाले कौन– कौन से काम है? E shram card work list। Unorganised Sector Workers list।
असंगठित क्षेत्र के श्रमिक (मजदुर वर्ग) में बहुत सारे काम आते है जिसका लिस्ट उपर दिया गया है।आप download करके देख सकते है लिस्ट को।
e SHARM Card के बारे में यदि आपको कोई परेशानी है या कोई डाउट है तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं। और अपने Friends group में शेयर जरूर करें।