e PAN Card download कैसे करें? Download e PAN card – NSDL/UTI e-PAN Card Download UTI Duplicate 2022

 e PAN Card download :–

• e PAN Card download कैसे करें? Download e PAN card – NSDL

Pan card online download | Pan Card Download | pan card e download | Pan Card Download Online NSDL/UTI | how to download my e pan card|

Download e PAN Card कैसे करें?

अगर आपका pan card खो गया है या चोरी हो गया है और आपको अपने pan card का जरूरत है।तो इस तरीका का उपयोग करके आसानी से अपना e pan card download कर सकते हैं। 

बस आपके pan card से मोबाईल नंबर या फिर email id लिंक हो तो आप आसानी से pan number के सहायता से download कर सकते हैं E PAN card. ।  इससे कोई नही फर्क पड़ता कि आपका pan card कब बना हो और किसने बनाया हो। आप एक क्लिक में download कर सकते हैं।

Pan Card Download Online:– ( NSDL OR UTITSL)

• E PAN Card download करने से पहले आपको कुछ बाते पर ध्यान देना होगा।  

  1. सबसे पहले आपको अपना pan number पता होना चाहिए तभी आप अपना pan card download कर सकते हैं।
  2. अपको यह बात पता होना चाहिए की आपका pan card किस कंपनी का था। NSDL का था या फिर UTITSL।
  3. अपके PAN card से मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक होना चाहिए। या फिर दोनो मे से कोई एक भी लिंक होगा तो भी आपका e PAN card download हो जाएगा।
  4. e PAN card download करने के लिए आपको ₹8.26/– का online payment करने परता है।

अगर आपके पास इतना सारा सुविधा उपलब्ध है तो आप आसानी से E PAN CARD download कर सकते हैं।

e PAN Card online apply:-

E- PAN Card download कैसे करे ?

Step by Step :–

  • ➢ Official website
  • ➢ Pan number
  • ➢ Pan  Details
  • ➢ OTP Verification
  • ➢ Online payment
  • ➢ Download e PAN pdf / xml

e pan card download using pan number। pan card e print download। e pan card download by name। how to download e pan card pdf online। e pan card download online। 

आपका Pan Card जिस कंपनी का हो उसके  वेबसाइट को ही ओपन करे ।  अगर अपको नहीं पता pan card किस कंपनी का है  तो pan card के पीछे लिखा होता है कंपनी का नाम। अपको  e PAN के official website पर चले जाना होगा। 

मुख्य रूप से 2 कंपनी है Pan card की :–

  1.  NSDL
  2.  UTIITSL

1. NSDL से e Pan card download कैसे करें?

Step 1:– (NSDL Website open)

जब आप NSDL के Official Website को खोलेंगे तो आपको e PAN CARD का service मिलेगा। या फिर आप e Pan Card Download पर क्लिक करके आप website को open कर सकते हैं।

Step 2:– ( Pan details)

उसके बाद अपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना pan card ka details भरना रहता है। जैसे :– pan number , Aadhar number and Date of Birth उसके बाद कैपचा कोड को डाल कर Submit करना है।

Step 3:– (OTP Verification)

Submit करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना Pan number ,  mobile number , email id और pin code दिखने लगेगा । अब आपको select करने बोला जायेगा की email id या mobile number किसपर OTP प्राप्त करना है। अप दोनों में से जिसपर OTP Send करना है उसपर क्लिक करके Generate OTP पर क्लिक करना है। उसके बाद OTP डालकर submit कर देना है।

E- PAN Card download कैसे करे ?

Step 4:– (Continue with paid e PAN download)

अब  e PAN Card के लिए आपको ₹8.24 का payment करना होगा । Continue with paid e PAN download  पर क्लिक करके आप Payment कर दे।

Step 5:– ( e PAN card download)

उसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपको अपना pan card download करने के लिए option आ जाएगा। जिसमे 2 option मिलेगा।

  1. Download e PAN Card PDF
  2. Download e PAN Card XML

अपको जिस Formet में Download करना है उस पर क्लिक करके Download कर सकते हैं। और जब अपना pan card open करेंगे तो आपको एकe PAN card download password पूछा जाएगा उसमे आपको अपना DOB को डालना है। इस तरह से आप अपना NSDL का PAN Card download कर सकते हैं।

E- PAN Card download कैसे करे ?

2. UTI e PAN card download कैसे करें?

UTIITSL e PAN card download । UTI e PAN card download online । can i download e pan card online। e pan card download Uti duplicate । e pan card download online Uti । e pan card download password 

UTIITSL e pan card download करना बहुत ही आसान है जैसे NSDL का करते हैं उसी प्रकार इसे भी कर सकते हैं UTI e PAN card download करने के लिए आपको नीचे दिए गए Step को फॉलो करें।

Step by Step :–

  • ➢ Official website
  • ➢ Pan  Details
  • ➢ OTP Verification
  • ➢ Online payment Gateway
  • ➢ Download e PAN pdf / xml

Step 1:– ( Official Website)

जब आप UTI के Official Website को खोलेंगे तो आपको e PAN CARD Download service मिलेगा। या फिर आप e Pan card download पर क्लिक करके आप website को ओपन कर सकते हैं।

Step 2:– (Pan Details)

Website पर पहुंचने के बाद आप अपना details भर कर Submit कर देना है। उसके बाद अपको OTP Verification करना है OTP Verification करने के लिए अपना mobile number या email id किसी को भी Select करके OTP Verification करवा सकते हैं।

UTI ePAN card download कैसे करें?

 

Step 3:– ( Online Payment Gateway )

उसके बाद अपको ₹8.26 का payment करना है payment करने के लिए आप Paytm use कर सकते हैं। जब आप Payment कर देगे तब आपको Payment details मिल जायेगा।

Step 4:– ( Download e PAN pdf/ xml )

1.Download e PAN  PDF 

2. Download e PAN XML

Payment करने के बाद आपके email id पर e PAN card आ जायेगा। और यह से भी आप Download e PAN  PDF या Download e PAN XML पर क्लिक करके download कर सकते हैं। e PAN Card download करने के बाद open करेंगे तो password पूछा जाएगा जिसमे आपको DOB डालना रहता है। इस तरह से e PAN card download online कर सकते हैं।

UTI ePAN card download कैसे करें?

e pan card download password | how to download e pan card online | lost pan card download | खोया हुआ pan card कैसे डाऊनलोड करें।

इसे भी पढ़ें:–

1.बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन और Registration कैसे करें?

3.SBI Rewards points क्या है SBI Rewardz points को redeem कैसे करें?

3.Driving License Online apply कैसे करे?

4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

5.Ration card कैसे online करे? 

Download e PAN Card Online  NSDL, UTI & UTIITSL।

QnA e PAN से संबंधित सवाल और जवाब :-

Q. PAN Card नंबर कैसे online पता करे?

पैन कार्ड नंबर ऑनलाइन चैक करने के लिए अपको pan card के official website जाकर चैक कर सकते हैं या फिर आप pan card helpline number पर call करके जानकारी ले सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर :– 1800 1020 990 / 1800 224 430 । 

Tel :– (022) 2499 4200

Email :– info@nsdl.co.in

Q. NSDL e PAN card online download कैसे कर सकते हैं?

NSDL e PAN card download करने के लिए NSDL के official website पर जाना होगा। फिर आपको ₹8.26 का payment करना होगा फिर आप download कर सकते है । NSDL e PAN card download करने के लिए ऊपर के Step में बताया गया है कि किस तरह आप डाऊनलोड कर सकते हैं। E PAN card.

Q. UTI e PAN card download online कैसे कर सकते हैं?

UTI e PAN card download करने के लिए uti के official website पर जाना होगा। फिर आपको ₹8.26 का payment करना होगा फिर आप download कर सकते है । मैं अपको ऊपर में बताया हु की किस तरह Download कर सकते हैं।

NSDL के Contact List :–
Head Office(Mumbai)  Contact No.
Tel

Toll free Helpline :

(022) 2499 4200

1800 1020 990 / 1800 224 430

Ahmedabad (079) 26461375
Bengaluru (080) – 40407106
Chennai (044) 2814 3917 /11
Hyderabad (040) – 44334178
Jaipur (0141) 2366347
Kochi (0484) – 2933075
Kolkata (033) 2290 4243 / (033) 2290 4246
Lucknow (0522) 6672325
New Delhi (011) 2335 3814 / (011) 2335 3815

e PAN Card  के बारे में यदि आपको कोई परेशानी है या कोई डाउट है तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं। और अपने Friends group में शेयर जरूर करें। 

thanks for coming😊

Leave a Comment