driving license online apply कैसे करे?
Driving license online apply :–
The National Highways Authority of India Act, 1988 के अनुसार अगर आप बिना driving license के मोटर वाहन चलाते हैं तो आपको सरकार को जुर्माना देना परता है। यह जुर्माना पहले 500₹ थी लेकिन अब आपको 5000 ₹ देने होगे । अलग अलग राज्य में जुर्माना की भी राशि भी अलग अलग होती है।
इस से बचने के लिए अपको driving license बनवानी होगी ।तो आज के इस पोस्ट में बताया जाएगा कि आप किस प्रकार से घर से ही driving license बना सकते हैं।अपको अपने RTO office में जानें की कोई जरूरत नहीं है। घर बैठे ही बना सकते हैं।
Driving license online apply। RTO driving license। DL Apply। How to apply DL। Driving license Apply Kaise kare?। ड्राइविंग लाइसेंस कैसे आनलाइन बनवाए। RTO driving license online apply कर सकते हैं।
Driving license बनने से पहले आपको Learning License बनवाना होता है driving license Apply करेंगे तो आपको पहले Learning License दिया जाएगा। और उसके कुछ दिन बाद अपको ड्राइविंग लाइसेंस भी Apply सकते हैं।
बिना RTO office गए Step by Step complete process. किसी भी राज्य के Driving license बनाए।
Driving license online apply Delhi। Driving license online apply bihar। How can I apply for Driving license online in bihar। Driving license online apply U P , M P, Maharastra, Delhi , Kerala,etc… किसी भी राज्य का हो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
Driving license online apply:-
Article | Driving License online apply |
---|---|
Department | RTO |
Application | Online |
Official Website | Click Here |
RTO Questions Paper | Click Here |
Driving license online apply Bihar:-
Step by Step:–
1. Official website
2. Fill Application details
3. Upload documents
4. Upload photo and signature ( in case e KYC through Aadhar तो आपको केवल Singnater ही अपलोड करना है।)
5. Fee payment
6. Verify the pay status
7. Print receiving
8. LL Slot Book
Step 1:– (Official Website)
सबसे पहले आपको अपने chrome browser में चले जाना है चाहे mobile हो या Computer अपको search करना है Parivahan Sewa और परिवहन सेवा के official website को ओपन कर लेना है या फिर लिंक पर क्लिक करके आप जा सकते हैं। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
Step 2:– ( Drivers/learners license)
Website पर आने के बाद अपको एक option मिलेगा Drivers/learners license अपको उसपर क्लिक करना है। उसके बाद अपको अपना State Name Select करना होगा। State select करने के बाद एक new window खुलेगा जिसमें अपको apply for learner license का एक option होगा उसपर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने instructions खुलेगा अपको Continue पर क्लीक करना है। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
Step 3:– ( Application for learner’s license)
फिर अपको Category select कर लेना है। उसके नीच आपके 3 option आयेगा । जिसमे से अपको पहला आप्शन select करना है।” Application does not hold driving/learner license issued in India” को select करके submit पर क्लिक करना है। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
Step 4:– (Authentication with e KYC)
उसके बाद अपको अपना आधार संख्या डालकर send OTP पर क्लिक करना है और I agree (√) करके अपना OTP डालकर Authentication पर क्लिक करना है।
Step 5:– (Application form learner’s license)
उसके बाद अपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें अपको अपना details भरना है जैसे
- Name
- Qualification
- Identification mark
- Blood group
- Address
- उसके बाद Vehicles select करना की अपको 2 पहिया का बनवाना है या चार पहिया का।
- दो पहिया वाहन
- Motor cycle with gear
- चार पहिया वाहन
- Light motor vehicle
अपको जो भी बनना है उसे select कर लिजिए उसके बाद self Declaration पर टिक करके submit कर देना है।
नोट:– फॉर्म भरते समय आपको ध्यान रखना है कि जिस ऑप्शन के ऊपर लाल कलर का स्टार (*) लगा हुआ है वह ऑप्शन आपको भरने जरूरी है और जिन ऑप्शन के ऊपर लाल कलर का स्टार (*) नहीं लगा हुआ है उस ऑप्शन को आप चाहे तो छोड़ भी सकते हैं। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
Step 5:– (Application Reference Slip)
उसके बाद अपके सामने एक Application number Generate होकर आ जाएगी । अपको प्रिंट या स्क्रीनशॉट लेकर रख लेना है।और आपके मोबाइल नंबर भी आ जायेगा एप्लिकेशन नंबर। और next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
Step 6:– (Upload Document)
अब आपको fill application details Complete होगा दुसरा आप्शन upload documents को select करके proceed पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने document upload करने का option आ जायगा। आप अपना आधार कार्ड के details भर देना है और अपना आधार कार्ड के दोनो साइड का फोटो एक में करके upload कर देना है।
Issued by:– UIDAI
Issue date :– random Date
Step 7:– ( Upload photo and signature)
अपको photo and signature पर टिक करके proceed पर क्लिक कर लेना है।उसके बाद अपको अपना photo और signature को अपलोड करके Save Photo and Signature File ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
Step 8:– (Fee Payment)
उसके बाद आपको Fee Payment ऑप्शन पर टिक करके Proceed पर क्लिक कर देना है। फिर एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको पेमेंट करने के लिए बोला जाएगा तो आप पेमेंट कर दीजिए। जो भी amount आयेगा सब state का payment fee अलग अलग होता है।
Payment करने के बाद अपको अपना payment receipt ko print कर लेना है। और next के ऑप्शन पर क्लिक करना है और submit कर देना है। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
अब आपको एक बात का ध्यान देना होगा :–
Step 9:– (LL Slot Book)
LL Slot Book करने से पहले अपको नीचे में एक ऑप्शन मिलेगा। PLEASE WATCH THE ROAD SAFETY TUTORIAL BEFORE PROCEEDINGS FOR LL TEST CLICK HERE पर क्लिक करना है उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना है और अपना OTP डालकर Language को select कर लेना है।और submit कर देना है। फिर आपके सामने एक पेज आयेगा जिसमे एक video on Road Safety आयेगा अपको वीडियो play कर लेना है। इस video में Road Safety के बारे में बताया जाएगा। अपको video skip नही करना है पूरा वीडियो देखना है। अगर अप video को कुछ करते है तो आप Online exam नही दे पाएंगे इसलिए video को कुछ मत कीजिए आप पूरा वीडियो देखिए। जैसे ही वीडियो पूरा हो जाएगा तो खुद से बंद हो जाएगा। उसके बाद Confirmation पर क्लिक करना है और submit कर देना है। उसके बाद Now proceed to LL Test पर क्लिक करके आप Test दे सकते हैं।
इस तरह से आप driving license के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Driving license online apply। RTO driving license online apply कैसे करें।
Driving license के लिए online Test कैसे दे सकते हैं?
Online driving license Computer test। Learner test online। Driving license Test। Driving Test for license। RTO licence test online।
Driving license online Test :–
Driving license Test देने के लिए अपको नीचे का step को फॉलो करें आप आसानी से test दे सकते हैं।
Step 1:– (Official Website)
सबसे पहले आपको अपने chrome browser में चले जाना है चाहे mobile हो या Computer अपको search करना है Parivahan Sewa और परिवहन सेवा के official website को ओपन कर लेना है या फिर लिंक पर क्लिक करके आप जा सकते हैं। Driving license Test। Learner test online
Step 2:– ( Drivers/learners license)
Website पर आने के बाद अपको एक option मिलेगा Drivers/learners license अपको उसपर क्लिक करना है। उसके बाद अपको अपना State Name Select करना होगा। State select करने के बाद एक new window खुलेगा । जिसमें आपको ऊपर में दाहिने तरफ में learner license में अपको online test LL Stall पर क्लिक करना है। Driving license Test। Learner test online
Step 3:– ( Login )
उसके बाद अपको अपना Application नंबर , Date of birth और password डालकर login करना हैं। Login होते ही एक Stall institutions खुलेगा जिसे पढ़कर proceed पर क्लिक करना है। फिर एक पेज खुलेगा जिसमें आपको भाषा select करने का option मिलेगा। आप जिस भाषा में exam देना चाहते हैं उसे select कर लिजिए उसके बाद pin को भर कर term And condition को agree करके proceed पर क्लिक करेंगे। Driving license Test। Learner test online
Step 4:- (exam Live)
उसके बाद आपका exam Live हो जाएगा। अपको एक Questions को करने के लिए 30 सेकेंड का time दिया जाता है । आपसे total 15 Questions पुछा जायेगा जिसमे से अपको 9 Questions का सही जवाब देते हैं तो आपको पास हो जायेगे नही तो आप फेल हो जाइएगा। Exam Time खत्म होने के बाद अपनेआप पेज बंद हो जाएगा और आपका Result आ जायेगा। और यही पर learner license number दे दिया जाता है। अपको अपना learner licence number को नोट करके रख लीजिए। Driving license Test। Learner test online
Step 5:– (Learner license download)
Learner license download करने के लिए अपको Learner license > print learner license पर क्लिक करना है और आपको अपना application number और Date of birth डाल कर submit करना है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उसे डालकर सबमिट कर देना है। फिर आपके सामने learner license आ जायेगा जिसे download कर लेना है। Download करके print कर लेना है। इस तरह से आप अपना Learner license बना सकते हैं। Driving license Test। Learner test online
RTO exam Question paper Download कैसे करें?
Rto exam Questions paper download करने के लिए अपको नीचे दिए गए step को फॉलो करें तो आप आसानी से download कर सकते हैं।
Driving license Test in Hindi Questions paper। Driving license Hindi Questions paper। Driving license Questions। rto exam questions pdf। RTO exam question and answer। rto exam questions and answers pdf।
Step 1:– (Official Website)
सबसे पहले आपको अपने chrome browser में चले जाना है चाहे mobile हो या Computer अपको search करना है Parivahan Sewa और परिवहन सेवा के official website को ओपन कर लेना है RTO exam Question paper Download। Driving license Hindi Questions paper।
Step 2:– ( Drivers/learners license)
Website पर आने के बाद अपको एक option मिलेगा Drivers/learners license अपको उसपर क्लिक करना है। उसके बाद अपको अपना State Name Select करना होगा। State select करने के बाद एक new window खुलेगा । जिसमें आपको ऊपर में दाहिने तरफ में learner license के नीचे में Sample Questions for LL test पर क्लिक करके download कर सकते हैं या फिर नीच दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Rto exam questions and answers pdf download कर सकते हैं। RTO exam Question paper Download। Driving license Hindi Questions paper
Link :– https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/qbankpdf.do
इस तरह से आप अपना driving license online apply कर सकते हैं , ऑनलाइन exam दे सकते हैं और RTO exam questions paper download कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:–
1.बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन और Registration कैसे करें?
3.SBI Rewards points क्या है SBI Rewardz points को redeem कैसे करें?
3.MP Online kiosk ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें
4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?
5.Ration card कैसे online करे?
अगर अपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके जरूर बताएं |