Download Aadhar card :–
आधार कार्ड भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड का उपयोग लोग अपने पहचान पत्र के रूप मे करते हैं। आधार कार्ड का उपयोग एक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यकता रहती है।
अगर आपका आधार कार्ड खो गया हो या आप अपना आधार कार्ड को download करना चाहते है तो आप आसानी से download कर सकते हैं बस नीचे दिए गए step को फॉलो करें :–
how can I download my Aadhar card ?
aadhar card download app?
aadhar card download by mobile number?
आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?
Step by step :– (आसान तरीका से)
e aadhar card download :–
• Go to office website of UIDAI
• click aadhar download
• then enter your Aadhar card number oR Enrollment ID
• after enter your aadhar number then click on send OTP
• Enter otp And download e Aadhar card.
अब आपके हम विस्तार में बताएंगे कि ;–
aadhar card download kaise kare pdf?
E aadhar card?
Aadhar card download online?
Step 1 :– ( aadhar card offical website)
सबसे पहले आपको aadhar के official website पर जाना होगा। आधार कार्ड के official website पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।या फिर आप search कर सकते हैं।
Step2 :– ( click aadhar download )
जब website open हो जायेगा तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Get aadhar का Option मिलेगा उसमे आपको नीचे में एक option मिलेगा aadhar download आपको उसपे क्लिक करना होगा।
Step3 :– (enter your Aadhar card or enrollment number)
उसके बाद आपके बोला जाएगा अपना आधार कार्ड नंबर डालने को अप अपना आधार कार्ड नंबर डाल दे। फिर capcha मिलेगा उसको पूरा करे । फिर आपके I agree करके send OTP पर क्लिक करें।
Step 4:– ( Enter otp and download )
अब आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको OTO डालना होगा। OTP डालने के बाद नीचे में Verify and Download का option आयेगा अप उसपर क्लिक करके download कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप अपना aadhar card pdf download सकते हैं।या फिर E aadhar card
AADHAR CARD Download By Name , mobile number And Date Of Birth अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कैस करे नाम और मोबाइल नंबर से?
अगर आप अपना आधार कार्ड खो गया और आधार नंबर भी नहीं पता है तो आप अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
इस तरह के समस्या में आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर का होना जरूरी रहता है ताकि आप OTP की सहायता से अपना आधार कार्ड download कर सकते हैं।
तो अब हम बात करते है कैसे करना है without aadhar number download?
Step by step:–
Step 1;– (official website)
आपको aadhar card के official website को open कर लेना है। Get aadhar मे आपको Retrieve lost or forgot EID/UID का Option मिलेगा। आपको उसपर क्लिक करके open कर लेना है।
Step2 :– ( Enter Mobile Number And Name)
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको name and mobile number डालना होगा और send OTP पर क्लिक करें। फिर एक OTP आयेगा जिसको enter कर ले
फिर submit कर ले उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड नंबर आ जायेगा। फिर आप उपर के स्टेप को फॉलो कर download कर सकते हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करे?
How To Update or Link Mobile Number In Aadhaar card?
Aadhar card me mobile number लिंक कैसे करें?
आगर आप अपने आधार कार्ड में mobile number registered करना चाहते हैं तो आपको online कोई सुविधा नहीं मिल सकती है।आपको अपने ब्लॉक या आपके नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा तभी आप अपना आधार कार्ड में mobile number registered करवा सकते हैं। अपने आधार कार्ड से।
If Mobile Number Link With Aadhar Card
Aadhar Card link with mobile number
यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो इसका क्या फायदा हो सकता हैं?
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो बहुत से फायदा होता है जैसे :–
• आधार कार्ड को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
• आप PVC card को आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
• आधार कार्ड में बायोमेट्रिक को आसानी से lock और unlock कर सकते हैं।
• आधार कार्ड में ऑनलाइन address से अपडेट कर सकते हैं |
Order Aadhar pvc card ?
How to get pvc aadhar card?
What is aadhar pvc card?
How to order Aadhar pvc card online?
Aadhar pvc card order Kaise Kare?
Aadhaar PVC Card Online : –
Online aadhar pvc card मंगाने के लिए आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर की कोई जरूरत नही है। अब आप किसी के भी मोबाइल नंबर के जरिए PVC कार्ड मंगा सकते हैं आप अपने family members के किसी का भी नंबर पर OTP मंगवा कर online apply कर सकते हैं।
तो आइए देखते हैं कि किस तरह इसके लिए आवेदन किया जाएगा.
Step by step :–
Step1 :– (official website)
UIDAI की official website पर जाएं और आपको get aadhar में आपको मिलेगा Order Aadhaar PVC Card आपको उसपे क्लिक करना होगा।
Step2 :– ( aadhar number)
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डाले। उसके बाद आपको capcha code डालना है फिर आपका मोबाईल नम्बर रजिस्टर है तो नम्बर डाल दीजिए नही तो कोई दूसरा नंबर डाल दीजिए। और send OTP पर क्लिक कर दीजिए।
Step 3 :– (payment)
एक बात का ध्यान रखें कि यदि आप अपने register mobile number से OTP Verification करेगे तो आपको अपना आधार कार्ड का प्रिव्यू दिखेगा । नही तो नही दिखेगा आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है।
इसके बाद make payment पर क्लिक करें। पेमेंट का पेज खुलेगा जिसमें क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या upi के जरिए पेमेंट का option आएगा। जिसमे आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा। पेमेंट सफल होने के बाद रसीद प्राप्त होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 4:– ( status check)
आपको recipet में आपको number मिलेगा जिसको आप pvc status में जाकर check भी कर सकते है की आपका कार्ड कहा पहुंचा है। 15 दिन के अंदर आपको आपका pvc card मिलजाएगा।
QNA
Q . What Is E Aadhar?
( ई-आधार क्या है?)
E aadhar आधार की एक पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिसे UIDAI के सक्षम प्राधिकारी द्वारा digital रूप से Signed किया जाता है।
Q. Is e-Aadhaar valid like physical copy of Aadhaar?
(क्या ई-आधार आधार(Original) की की तरह ही मान्य है?)
UIDAI के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार कार्ड की तरह समान रूप से मान्य है।
Q . What is Masked Aadhar?
(Masked आधार क्या है?)
मास्क आधार आपको अपने डाउनलोड किए गए आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है इसलिए इसे मास्क आधार कहते हैं।
अगर आप हमारे पोस्ट से संतुष्ट हैं तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।