dbt agriculture क्या है dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Dbt agriculture क्या है ?

Dbt agriculture केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया गया website है इस website में आपको किसान से संबंधित योजना देखने को मिलता है , जैसे:– 

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • बीज अनुदान
  • फसल छाती पूर्ति
  • डीजल अनुदान
  • कृषि इनपुट योजना इत्यादि।
dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

dbt agriculture department? | dbt agriculture gov in? | dbt agriculture.gov.in?

सरकार और कृषि विभाग द्वारा  Kisan  को मूल रूप से देश के लघु और सीमांत किसानों की आय और जीवन शैली को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। इस प्रकार के योजना से हमारे किसान भाई को बहुत ही राहत मिलती है। और इसके officIal website Dbt agriculture दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप जा सकते हैं।

DBT Agriculture Registration :-

Article DBT Registration
Department Agriculture
Official website  Click Here
Registration Click Here

dbt agriculture Registration :-

dbt in agriculture ?|  dbt agriculture bihar? | dbt agriculture registration कैसे करें?

Dbt agriculture registration करने के लिए आपको ये सब documents का होना आवश्यक है। 

 बिहार किसान दस्तावेज़ सूचि :– 

  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक अकॉउंट नंबर 
  • IFSC कोड
  • आधार कार्ड या आधार नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

तो अब हम बात करते हैं कि dbt agriculture Bihar registration कैसे करें?

Step by step :–

Step1:– (open website)

 सबसे पहले आपको अपना mobile के Chrome  open कर लीजिए फिर उसमें search करना है https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ या फिर इस लिंक पर क्लिक करके आप open कर सकते हैं।

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Step 2 :– ( किसान पंजीकरण)

उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जिसमे आपको लिखा होगा पंजीकरण करे। आपको उसपर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने 3 आप्शन आएगा CSC , SAHAG and general user आपको general user पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Step3 :– ( registration demography+ Otp) 

General user पर क्लिक करते ही आप स्क्रीन पर तीन ऑप्शन आएगा, 

  1. Demography + OTP
  2. Demography + BIO-AUTH
  3. IRIS (WORKING)

इनमे से आप डेमोग्राफिक + OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Step4 :–  (Aadhar verification)

उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज open होगा जिसमें आप अपना आधार नंबर और नाम भर ले उसके बाद नीचे दिए गए ऑथेंटिकेशन वाले बटन पर क्लिक करें। फिर आपके Aadhar से लिंक  मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल कर सबमिट कर दें।

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Step5 :–  (Personal details) 

फिर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको registration number प्राप्त हो जायेगा। 

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Dbt agriculture registration कैसे सुधार करें?

पंजीकरण सुधार की जाने की प्रक्रिया ;–

Step by step :–

Step 1 :– ( open website)

 Registration सुधार करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा। के बाद विवरण संशोधन का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Step 2:– ( registration demography+ otp) 

 General user पर क्लिक करते ही आप स्क्रीन पर तीन ऑप्शन आएगा, 

  • Demography + OTP
  • Demography + BIO-AUTH
  • IRIS (WORKING)

इनमे से आप डेमोग्राफिक + OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?

Step3 :–  (Aadhar verification)

उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज open होगा जिसमें आप अपना आधार नंबर और नाम भर ले उसके बाद नीचे दिए गए ऑथेंटिकेशन वाले बटन पर क्लिक करें। फिर आपके aadhar से लिंक  मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल कर सबमिट कर दें।

Step 4:– ( correction)

 अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें से

1. मोबाइल नंबर एवं व्यक्तिगत सुधार हेतु। 

2. दूसरा बैंक खाता  संख्या सुधार हेतु।

आपको जो भी सुधार करना है उस पर क्लिक करके आप सुधार कर ले यह 24 घंटे के अंदर अपडेट हो जाएगा।

dbt agriculture registration कैसे करें? Dbt agriculture के क्या फायदा हैं?
Dbt agriculture registration के लाभ क्या क्या है?

किसान रजिस्ट्रेशन के फायदा ?

  • अब किसान भाई बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी फसल सहायता प्राप्त कर सकते हैं। 
  • dbt agriculture registration करने के बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सकते हैं
  • इस सूची में जिन किसानो का नाम आएगा उन्हें 2000 रुपए की सहायता 3 बराबर किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी।
  •  बीज अनुदान का लाभ ले सकते हैं। 
  •  फसल छाती पूर्ति के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे और पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आएगी।
  •  डीजल अनुदान की भी राशि मिलेगी।
  •  कृषि इनपुट योजना का भी सुविधा उपलब्ध है।
  •  किसानों को  कम ब्याज दरों पर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्रदान करती है। 

इसे भी पढ़ें:–

1.e PAN Card download कैसे करें?

2.CIBIL Score Online Check कैसे करें?

3.Driving License Online apply कैसे करे?

4.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

4.मोबाइल से अपने घर का बिजली बिल कैसे checkऔर जामा करे?

अगर आप हमारे पोस्ट से संतुष्ट हैं तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। 

 thanks for coming😊

Leave a Comment