CIBIL Score Online Check कैसे करें? अपने Pan Card से Free में Cibil Score check करें

Cibil score pan card से कैसे check कर सकते हैं? How to check cibil score free with pan card

CIBIL Score Online check करने से पहले आपको यह पाता होना चाहिए की cibil score होता क्या है? कितना रहना चाहिए cibil score जिससे आपको कोई problem नही हो।

CIBIL Score :–

Cibil score pan card से कैसे check कर सकते हैं?

Cibil Score क्या है?

Cibil एक ऑर्गेनाइजेशन है जो की सभी लोग के data को maintenance हैं और उनकी Credit history को देखती है उसके बाद वो एक Cibil score देती है तो इसे ही CIBIL Score कहते हैं।  (CIBIL Score Online Check)

Example :- मान लीजिए किसी भी बैंक से आप Credit Card या loan लेने गए तो बैंक बोलेगा मैं अपको तो नहीं जानता हु आप कौन है तो मैं अपको लोन कैसे दे सकता हूं।  इसलिए Cibil score बनाया गया है ताकी आपका CIBIL Score देख कर कोई भी बैंक लोन दे सकती हैं। यह एक 3 अंक का नंबर है जो कि 300 से 900 अंकों  तक होते है अब बात करते है कि Cibil score check कैसे कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में।

CIBIL Score check :-

CIBIL Score check Online Free :–

Free Mein Cibil Score Kaise Check Karen | फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें। Cibil score check free online by pan number | Cibil score by Pan Card। Check your cibil score। How to check cibil score free।

आप आसानी से अपना cibil score या Credit score check कर सकते हैं Cibil score के official website पर जाकर । बस अपको नीचे दिए गए Step को फॉलो करके आसानी से देख सकते हैं अपना CIBIL Score इसके अलावा भी देख सकते हैं जैसे आपने अभी तक किस किस कंपनी से loan लिया है ।  और किस कंपनी में अप्लाई किया है। सभी details देख सकते हैं।

Step by step :–

  • Open website
  • Create Account
  • OTP Verification
  • verify your identity
  •  Login
  • Account information

 Step 1 :– (Open website)

CIBIL Score check करने के लिए सबसे पहले आपको Cibil score के official website पर चले जाना है या फिर यह लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं। जब आप website को open करेंगे तो आपको थोड़ा नीचे आना है और अपको एक ऑप्शन मिलेगा । “Get your Free CIBIL Score”  उसपर क्लिक करना है।

 Step 2 :– (Create your account)

उसके बाद अपको अपना account बनाना होगा। Account बनने के लिए अपको personal information भरना होगा जैसे :– 

  • Email ID
  • Password
  • Name 
  • I’d
  • Pan Card number
  • Date of birth
  • Pin code
  • Mobile number

जब आप ये सब information भर लीजिएगा तो उसके बाद Accept and Continue पर क्लिक करना है।

Step 3 :– (OTP Verification)

जैसे ही आपAccept and Continue पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे डालकर verify account कर लिजिए। Verify account होते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Subscription लेने को बोला जायेगा अपको नीचे में एक ऑप्शन मिलेगा “No Thanks” उसपर क्लिक करना है।

Cibil score pan card से कैसे check कर सकते हैं?

 Step 4:– ( verify your identity)

फिर verify your identity का एक पेज खुलेगा जिसमें आपको yes पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा “YOU HAVE SUCCESSFULLY ENROLLED” फिर GO TO DASHBOARD बटन पर क्लिक करना है|

Step 5:– ( Login)

जैसे ही “GO TO DASHBOARD ” बटन पर क्लिक करेंगे तो होम पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर login कर लेना है। जैसे ही आप  login करेंगे तो आपके सामने आपका cibil score का एक Screen open होगा जिसमे आपको अपना CIBIL Score देख सकते हैं।

CIBIL Score से कैसे देखे की अभी तक आपने कहा-कहा से loan लिए हैं?

Step 6:– ( account information)

CIBIL Score home page के उपर मे ही एक Credit Report का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है तो फिर अपके सामने 5 ऑप्शन मिलेगा जिसमे से अपको account information का एक option मिलेगा उसपर क्लिक करना है फिर आपको एक लिस्ट मिलेगा जिसमें अपको all details मिलेगा की आप अभी तक कहा कहा से loan लिया है।

Cibil score pan card से कैसे check कर सकते हैं?

इस तरह से आप cibil score के वेबसाइट अपना CIBIL Score check कर सकते हैं 

 CIBIL Score SBI :–

SBI के वेबसाइट से अपना CIBIL Score कैसे check करें?Cibil score check free online by pan number । Cibil score by Pan Card। Check your cibil score। How to check cibil score free।

Step by Step:–

Step 1:– ( website open)

 SIB के वेबसाइट से CIBIL Score देखने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है 

https://homeloans.sbi/getcibil

Step 2:– (Personal information)

उसके बाद अपको अपना information भरना है जैसे 

  • Personal Details
  • Address details
  • Identity Details
  • Contact Details

आप चाहे तो जिसमे स्टार (*) लगा हो वही भरे उसके बाद अपको terms and conditions को टीक (✓) करके submit कर देना हैं।

Step 3:– (OTP Verification)

उसके बाद अपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे डालकर अपको Verification कर लेना है। 

Step 4:– (PDF Download)

उसके बाद अपको एक pdf download होगा जिसमे आपको सभी information मिलेगा।आपका cibil score कितना है । आपने अभी तक कहा कहा से loan लिया है। आपने loan के लिए इनक्वायरी कहा कहा किया है।इस तरह से आप SBI के वेबसाइट से Cibil score check कर सकते हैं।

 CIBIL Score check app:–

CIBIL Score आप mobile app से भी चैक कर सकते हैं। How to check cibil score free with pan card? CIBIL Score को app से कैसे check कर सकते हैं? CIBIL Score को कौन से app से check कर सकते हैं? CIBIL Score check करने के लिए कौन सा app हैं?

इसके लिए अपको अपने मोबाइल में Paytm app होना चाहिए और Paytm payments bank में अपका account होना चाहिए तो आप आसानी से चैक कर सकते हैं।

Step by step:–

Step 1:– (Paytm app)

सबसे पहले आपको अपना Paytm app को ओपन कर लेना है। और अगर अपका account login नही हैं तो login कर लिजिए।

Step 2:– (Loans and Credit Card)

उसके बाद अपको नीचे आना ही Loans and Credit Card वाले ऑप्शन में।और उसमे आपको एक free credit score मिलेगा उसपर क्लिक करना है।

[Note :– अगर अपको यहा नहीं मिलता है free Credit Score तोआपको उपर मे एक search करने का option मिलेगा उसमें आपको Search करना है cibil score तब आपको मिल जाएंगा। ]

CIBIL Score check app

 

Step 3:– (Get Cibil score)

उसके बाद जैसे हीआप cibil score पर क्लिक करेंगे तो अपको अपना cibil score दिखने लगेगा।आप  आप view details में ALL LOAN & CREDIT ACCOUNT पर क्लिक करके अपने credit history को देख सकते हैं।  इस प्रकार से अपना CIBIL Score देख सकते हैं app से।

CIBIL Score कितना होना चाहिए:–

एक Normal आदमी को loan लेने के लिए CIBIL Score कितना होना चाहिए? What CIBIL Score is Good । CIBIL Score range ।CIBIL Score या credit score की रेंज 300 से 900 केबीच होती हैं। 700 से जितना भी उपर cibil score रहता है उतना ही अच्छा माना जाता है। इसलिए अपने CIBIL Score को 700 उपर ही रखे।

Which CIBIL Score is best :–

सबसे अच्छा cibil score कितना हॉट है। 750–900 इस बीच में जिसका भी cibil score रहता है उसे बेस्ट माना जाता हैं इसको मेंटीनेट्स रखना बहुत ही मुश्किल रहता है । इसको अच्छा रखने के लिए अपको payments Time पर करना होगा और past में भी कोई payment late नही हुआ हो। 

Which CIBIL Score is Good:–

अच्छा cibil score कितना होता है 700-750  के बीच के cibil score को अच्छा माना जाता है। इस रेंज के cibil score को उपर ले जाने के लिए  repayments में थोड़ी ध्यान देना होगा तो आप आसानी से से बढ़ा सकते हैं cibil score।

Which CIBIL Score is medium:–

माध्यम CIBIL Score कितना होता है। 550-700  के बीच में medium माना जाता है इस तरह के cibil score वाले लोग का repayment history अनियमित रहा हैं। इसलिए अपको जल्दी loan भी नहीं मिलता है।

Which CIBIL Score is poor:–

सबसे कम cibil score कितना होता है। 300-550 के बीच में सबसे खराब माना जाता है इस तरह के cibil score वाले लोग को कोई भी बैंक loan नही देती हैं क्योंकि इसका repayment history बहुत ही खराब होता हैं।

 CIBIL Score increase:–

Cibil score को कैसे बढ़ाये। how to improve credit score in hindi।Cibil score को बढाने का क्या तारीक हैं। आज कल cibil score को मेंटेन रखना बहुत जरूरी होता हैं। क्योंकि अब हरेक जगह cibil score को देखा जाता है।कोई भी बैक cibil score देखे बिना अपको लोन नहीं देती हैं । इसलिए अगर आपका cibil score अच्छा नहीं है तो आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने cibil score को सुधार सकते हैं।

कैसे सुधरे CIBIL Score को:–

1.  Loan EMI pay on time:–

Credit card और Loan EMI का  Payment समय पर  करना चाहिए जिससे आपको Cibil score अच्छा रहता है CIBIL Score को बढ़ाने के लिऐ सबसे बड़ा points यही है अपको अपना due time पर Payment करना है।

 2. Credit mix:–

Credit mix का मतलाब होता है अपको एक से ज्यादा loan लिया हो और सब का payment time से करते है तो आपका CIBIL Score improve होता हैं।

3. Full payment:-

आप अपना loan का EMI full payment करे कई बार हम Credit Card का फुल पेमेंट नहीं करके बस minimum dues का ही भुगतान करते हैं। तो इस इस्थिती में क्रेडिट स्कोर कम होने का खतरा होता हैं।

4.Guarantor or joint account :-

अगर आप किसी के साथ joint account या guarantor बने हो और वो repayment में problem करता है तो आपके cibil score पर गलत impact परता है।

इसे भी पढ़ें:–

1.e PAN Card download कैसे करें?

2.e shram card online apply कैसे करें?

3.Driving License Online apply कैसे करे?

4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

5.best photo editing app for android download कैसे करे।

QnA

Q1. CIBIL Score कितना होना चाहिए?

700 से ऊपर का CIBIL Score अच्छा माना जाता हैं। अगर अपका CIBIL Score 700 से उपर राहत हैं तो कोइ भी बैक लोन दे देती है।

Q.2 CIBIL Score क्या हैं?

Cibil एक ऑर्गेनाइजेशन है जो की सभी लोग के data को maintenance हैं और उनकी Credit history को देखती है उसके बाद वो एक Cibil score देती है यह 3 अंको की संख्या होती हैं जो 300 से 900 के बीच होती है। 

Q.3 CIBIL Score calculate कैसे होता है 

CIBIL Score अपके पास्ट के हिस्ट्री को देखता है उसके बाद ही cibil score calculate होता है।cibil score मुख्य रूप से 

  • Past performance
  • Credit mix and duration
  • Leverage
  • इस 3 factor पर calculate होता है।

अगर आपको हमारा post अच्छा लगे तो कॉमेंट करके जरूर बताएं

thanks for Coming 😊

Leave a Comment