Bihar Student Credit :–
Bihar Student Credit Card Yojana :–
Bihar Student Credit Card Yojana का शुरुआत अक्टूबर 2016 को मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा संचालित किया गया था जिसमें बिहार राज्य के वैसे विद्यार्थी जो 12वी कक्षा उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं वैसे विद्यार्थी को बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना का लाभ ले सकते हैं। Bihar Student Credit Card Yojana के तहत सरकार द्वारा 4 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाता है। जिसमें वार्षिक ब्याज दर छात्राओं के लिए 1 % एवं छात्रों के लिए 4% वार्षिक ब्याज निर्धारित किया गया है। और छात्र एवं छात्राओं का उम्र सीमा 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन । Bihar Student Credit Card College List । Bihar Student Credit Card Yojana Registration |बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट 2021। bihar student credit card helpline number। Mnssby। BSCC। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट |
A Loan up to 4 lakh rupees should be provided by the Bihar state government. for pursuing higher education. 12th pass students of Bihar state.
Student Credit Card Scheme Course List:-
bihar student credit card course list । बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में कौन कौन से कोर्स में लोन मिलता है?
Bihar Student Credit Card Yojana में आपको 42 course के लिए आपको लोन मिलता है यह लिस्ट सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है अगर आप इन सब में से कोई course करते हैं तभी bihar Student Credit Card Yojana का लाभ उठा सकते हैं।
Bihar Student Credit Card Yojana Course list:–
1. B Sc , B A , B Com
2. BSC Agriculture
3. B .Tech, B.E., B.Sc.
4. BSC Nursing
5. Bachelor of pharmacy
6. BSC Library Science
7. BCA, Computer Applications, Computer Science , BSc IT
8. BHMCT
9. Hotel Management
10. BHMS
11. BVMS, BDS
12. BUMS,BAMS
13. GNM
14. Bachelor of Architecture
15. B.Ed
16. MSc, MTech
17. Bachelor of Physiotherapy
18. Bachelor of Occupational Therapy
19. Diploma in Food and Viverage Service
20. BL, LLB
21. Diploma in Food, Nutritionist, Dietetics
22. MBBS
23. Bachelor of mass communication
24. BSC in Fashion Technology
25. BPED
26. Diploma in food processing, food production
27. BA, BSc, B.Ed, Integrated Course
28. BBA , BFA
Student Credit Card Yojana:-
Article | Bihar Students Credit Card |
---|---|
Department | bsefcl |
Application | Online |
College list | Click Here |
Official website | Click Here |
Eligibility:-
Bihar Student Credit Card Yojana का लाभ लेने के लिए क्या क्या होना चाहिए?
Eligibility for Bihar Student Credit Card Yojana:-
• बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार के permanent निवासी होनी चाहिए।
• आपके पास बिहार निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
• और आपको उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में एडमिशन होना चाहिए। ( Admission आपको पहले लेना होगा उसके बाद लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए )
• शैक्षणिक संस्थान राज्य या केंद्र सरकार से संबंधित नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो। मतलब आपका संस्थान NBA, NIRF ,GREAD A से मान्यता प्राप्त हो।
• और Students 12Th Pass होनी चाहिए बिहार से।
Bihar Student Credit Card Yojana college List:–
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कॉलेज लिस्ट:–
bihar student credit card eligible college list
Bihar Student Credit Card Yojana पहले सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा । अब जो कॉलेज या University राज्य या केंद्र सरकार से संबंधित नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो। मतलब आपका संस्थान NBA, NIRF ,GREAD A से मान्यता प्राप्त हो। तभी मिलेगी आपको students credit card का लाभ। अन्यथा नहीं मिलेगा।
इसलिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एजेंसी ने एक लिस्ट लाया है जिसमे आपको भारत के जो भी कॉलेज और संस्थान NBA, NIRF ,GREAD A से मान्यता प्राप्त हो। उसे इस लिस्ट में शामिल किया गया है आप आसानी से देख सकते है
College List :- https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/listofcollegedetail
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ लगते हैं?
Bihar Student Credit Card Yojana document :-
1. आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar card)
2. पैन कार्ड (pan card)
3. 10वीं और 12वीं के मार्कशीट (marksheet)
4. निवास प्रमाण पत्र
5. माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र
6. बैंक अकाउंट पासबुक
7. parents का आधार कार्ड, pan card
8. Student and parents का फोटो
9. Parents के बैंक खाते का छह महिनें का स्टेटमेंट।
10. College का Admission slip
11. bonafide
12. Fee Structure
इतना सारा documents लगेगा आपको आवेदन करने में।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसा करे?
Bihar Student Credit Card Yojana apply online ?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Registration करना होगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मे Registration कैसे करें?
Bihar Student credit card Registration:-
Bihar Student credit card Yojana में registration करने के लिए आपको निचे दिए गए step को फॉलो करके। आप आसानी से Registration कर सकते हैं।
Step by Step :–
Step 1:- (Official website)
सबसे पहले आपको अपना MNSSYB के official website पर चले जाना है। Bihar Student Credit Card (BSCC) Website.
Step :-2 (New Applicant Registration)
उसके बाद आपको एक Option मिलेगा New applicant Registration जिस पर क्लिक करके आपको registration करने है।
Step 3:- ( Details fill )
उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना details भरना रहता है। जैसे:–
Applicant First Name (as per SSC) *
E-Mail Id of the Applicant*
Aadhar Number*
Mobile Number of the Applicant*
यदि आवेदन वसुधा केंद्र से कर रहे है तो YES पर क्लिक करें नहीं तो NO का चयन करें।
कृपया अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें और अपने ईमेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा । सभी details भर करके आपको submit कर लेना है।
Step 4 :– (select scheme)
Submit करने के बाद आपके सामने 3 Option आएगा।
1. BSCC
2. SHA
3. KYP
इन तीन विकल्पों में से आपको BSCC स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के option को select करना है। उसके बाद आपके सबमिट कर देना है।
Step 5:– ( User Name and password)
उसके बाद आपके mobile number या email id आपको एक user ID और Password प्राप्त होगा। इस प्रकार आप Registration कर सकते हैं।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसा करे?
Bihar Student Credit Card Yojana apply online ?
bihar student credit card online apply
Step 6:– (login)
अब आपको home page में Students login का option मिलेगा। आपके email या mobile पर जो user id और password मिला होगा उसे डालकर login करना है और अपना नया password को बना लेना है। उसके बाद दुबारा से login कर लेना है।
Step 7:– (personal information of applicant)
जैसे ही आप login करेंगे तो आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको अपना details भरना होगा।
फॉर्म को 3 step में पूरा करना रहता है।
1. Details of applicant and co applicant
Applicant details में आपको अपना details भरना होगा जैसे
• Matric / 10th board details
• 12th standard details
• graduate
• Name
• father name
• address
co applicant details:-
• Name
• Pan number
• Aadhar number
• mobile number
• annual income
Details of course study
• College name
• course name
• address
• mobile number
• course completion date
2. Loan Request section:-
• Cost of course and other fee including hostel charge
• book and stationary
• living expenses
आपको अपनी details को अच्छा से भरना है ताकि आपको कोई परेशानी का सामना करना नही परे। इसमें आपका total Amount भरना है ना कि एक साल का। Loan Request section मे ध्यान से भरे amount ताकी आपको college में कोई परेशानी नहीं हो।
3. Security details
Security details में आपको कुछ भरना नही रहता आपको सिर्फ Declaration करना रहता है आपको अच्छा से पढ़ कर I agree करे। उसके बाद form को final submit कर सकते हैं।
जब आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के फॉर्म को final submit करेगे तो आपके email पर एक PDF आयेगा।जिसको print निकल कर और साथ में सभी Document को लेकर अपने parents के साथ DRCC Office जाकर अपना document verification करवा लीजिए। उसके बाद आपका loan approved हो जाएगा।
Step 8:– ( Loan agreement)
जब आप Drcc से document verification करवा लीजिएगा उसके बाद कुछ दिन का wait करना होगा इतने दिन में BSEFCl से verification होकर आपके drcc office आ जायेगा। फिर आपको Drcc से कॉल आयेगा आपको agreement के लिए। फिर आपको अपने parents के साथ जाकर agreement करवाना होगा।
bihar student credit card status कैसे चेक करे?
Bihar Student Credit Card status check?
Bihar Student Credit Card status
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का स्टेट्स check करने के लिए आपको निचे दिए गए step को फॉलो करें।
Step 1:- (Official website)
सबसे पहले आपको अपने MNSSBY के Official website पर चले जाना है आपको home page में ही application status का option मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step 2:– ( Registration number or Aadhar number)
अब आपको अपना registration number या Aadhar number और अपना डेट ऑफ बर्थ डालना है और सबमिट पर क्लिक करके आप अपना status देख सकते हैं। आगर आपको अपना status यह से नही दिखा रहा तो आप login करेंगे तो देख सकते हैं।
Subsequent payment क्या है? Subsequent payment में अपना document upload कैसे करे?
Subsequent payment एक बाद के payment का हिसा है। मतलब जब आपको लोन मिल गया हो 1St Installment उसके बाद दूसरी Installment लेने के लिए आपको जब आवेदन करना रहता है तो उसे Subsequent payment कहते हैं।
Subsequent payment के लिए कैसे अप्लाई करें ?
Subsequent payment Apply online?
Subsequent payment Apply करना बहुत ही आसान है
Step 1:–( login )
Subsequent payment status check करने के लिए आपको BSCC के official website पर जाना होगा और आपको students login में जाकर login कर लेना है
Step 2 :–( Subsequent payment)
जैसे ही आप login करेंगे तो आपके सामने एक Subsequent payment का Option आयेगा जिसमे आपको क्लिक करना है। फिर आपको document upload करने का option आयेगा।
Step 3 :– (upload documents)
Document में आपको अपना Last year passing marksheet या फिर Bonafide अपलोड करना है और एक बात का ध्यान रखना है marksheet और Declaration document PDF format में हो और 700kb से कम होना चाहिए।
उसके बाद आपके aadhar से register mobile number पर OTP आयेगा जिसको डालकर submit कर देना है। इस प्रकार Subsequent payment को अप्लाई किया जाता है।
Bihar Student Credit Card Yojana college List:–
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कॉलेज लिस्ट:–
bihar state college list
Toll Free Helpline Number:–
शिक्षा विभाग,योजना एवं विकास एवं श्रम संसाधन विभाग
बिहार स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड Toll Free Helpline Number | bsefcl toll free number | bsefcl toll free number | bihar student credit card helpline number | bihar student credit card toll free number | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आगे लिमिट|
Contact Us:-
Toll Free Helpline Number : 1800 3456 444
इस Toll Free Helpline Number पर कॉल करने पर जल्दी नहीं लगेगा लेकिन आपको try करते रहना चाहिए। क्योंकि इस number से ही आपको अपने credit card की जानकारी अच्छे से मिलेगी।
आगर आपको अपने जिला पदाधिकारी DRCC से बात करना है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नंबर देख सकते हैं।
DRCC Contact List
QnA
Q Subsequent payment status check कैसे करते हैं?
Subsequent payment status । Subsequent payment status check
Subsequent payment का स्टेट्स check करने के लिए सबसे पहले आपको जानना होगा bsefcl क्या है और subsequent payment status आप bsefcl के website पर ही जाकर चैक कर सकते है ।
Q bsefcl क्या है?
Bsefcl bihar। bsefcl। mnssby subsequent payment। Bsefcl toll free number।
Bsefcl एक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का एक students website है जिसमे आप अपना Payment details और UTR NO देख सकते हो । subsequent payment status check कर सकते हो।
Bsefcl के website से ही आप अपना details देख सकते हैं जैसी आपको कितना payment मिला है , कितना बचा है, कब आना है पेमेंट, कब आया है payment, कितना का लोन approve हुआ है। कितना का repayment करना है।
इसे भी पढ़ें:–
1.वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई , स्टेटस कैसे चेक करें?
2.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
3.MP Online kiosk ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें
4.बिहार निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?
5.जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए?
अगर आप हमारे पोस्ट से संतुष्ट हैं तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।