2023 Bihar Non Creamy Layer Certificate क्या होता है और कैसे बनता है?

Non creamy layer certificate:

Non creamy layer certificate एक सरकार द्वारा सत्यापन किया गया दस्तावेज है जिसमे लोग मुख्य रुप से आय को देखा जाता है। उसी आधार पर बनाया जाता है।
यह दो प्रकार का होता है ।
1. Non creamy layer certificate
2. Creamy layer certificate
अब हम बात करेगे की यह होता क्या है और यह बनता कैसे है।

Non creamy layer certificate:

जैसा की अपको पता होगा देश में मुख्य रूप से cast को 4 भागो में बटा हुआ है।
General
OBC
SC
ST
लेकिन OBC में आने वाले लोग को यह नॉन क्रीमी लेयर या क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवाना परता है। यह certificate लोगों को सरकारी नौकरी के समय लगता है।

Non creamy layer certificate क्या है । what is non creamy layer certificate

Non creamy layer certificate OBC category में आने वाले लोगों का बनता है। जिसकी आय 8 लाख से कम हो । यह 8 लाख की जो आय रहता है वह सिर्फ़ आपके पेरेंट (माता ‚ पिता) की रहती है ना की पूरे परिवार की। और यह certificate सिर्फ एक साल के लिए ही मान्य रहती है कही कही 3 साल की रहती है। क्योंकि यह आय के आधार पर बनाया जाता है इसलिए। लोगों की आय हमेशा बदलते रहती हैं। Non creamy layer certificate उन लोगों का बनता है जो Group B categories का जॉब करते है।

creamy layer certificate क्या है?

creamy layer certificate OBC category में आने वाले लोगों का बनता है। जिसकी आय 8 लाख से उपर हो । यह 8लाख से जो उपर आय है वह सिर्फ़ आपके पेरेंट (माता ‚ पिता) का ही रहती है ना की पूरे परिवार की। और यह certificate सिर्फ एक साल के लिए ही मान्य रहती है कही कही 3 साल की रहती है। क्योंकि यह आय के आधार पर बनाया जाता है इसलिए। लोगों की आय हमेशा बदलते रहती हैं। creamy layer certificate उन लोगों का बनता है जो Group A category का जॉब करते है। यह certificate से लोगों को सरकारी योजना में 27% का छूट मिलता है।

OBC Non creamy layer certificate :–

ArticleNon creamy layer certificate
Apply Mode online
EligibilityOBC Category Candidates
Apply Click Here
Official websiteClick Here
शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड Click Here

Non creamy layer certificate required documents । नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दस्तावेज:–

Non creamy layer certificate बनवाने के लिए निम्न प्रकार का दस्तावेज लगता है।
1.पहचान पत्र के रूप में:-
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट etc..
2. शपथ प्रमाण पत्र
3. आय प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जाती प्रमाण पत्र
6. आधार कार्ड
इन दस्तावेज़ों को लेकर आप आसानी से NCL (NON CREAMY LAYER CERTIFICATE) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Non creamy layer certificate eligibility । नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कौन कौन से लोग बनना सकते हैं। :–

सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से घोषित किया गया है की जो लोग OBC Category में आते है वही creamy layer and Non creamy layer certificate बनवा सकते है। इसमें भी कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया शामिल की है जैसे:–
1. आवेदक भारत का मूल निवासी होनी चाहिए।
2. आवेदक ओबीसी कैटेगरी के होना चाहिए।
3. आवेदक को आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
4. आवेदक के पास जाती,आय, निवास और शपथ पत्र होना चाहिए।
अगर आप इस नियम के अन्दर फिट होते हैं तो आप इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Non creamy layer certificate online । Non creamy layer certificate Apply Bihar :–

Bihar Non creamy layer certificate online apply करने के लिए अपको नीची दिए गए step को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट अप्लाई कर सकते हैं

Step 1:– Official website
सबसे पहले आपको service plus के official website पर जाना होगा। आप चाहे तो इस लिंक Service Plus पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।

Step 2 :– ( login)
जैसे ही website open होगा तो आपको एक login करने का ऑप्शन मिलेगा। अपको उसपे क्लिक करना है। अगर आप पहले से Registration किए है तो अपना id and password डाल कर login कर सकते हैं अगर आपके पास account नही है तो Don’t have an account? Register HERE पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Bihar : Non Creamy Layer Certificate । नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट क्या होता है और कैसे बनता है?

Step 3:– (Apply for services)
जब आप login कर लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपको apply for service पर क्लिक करेंगे तो View all available services के option मिलेगा।

Step 4 :– (Issuance of Caste Certificate from Revenue Officer Level)
जब आप View all available services के option पर क्लिक करेंगे तो आपको all application service खुल जाएगा। जिसमे आपको search का option मिलेगा। उसको आपको non creamy layer search करना है फिर आपके सामने 3 option आयेगा जिसमे आपको जिस level से बनाना है उसे select कर सकते हैं। ऐसे तो RO level से बनता है।
1. Issuance of non creamy layer Certificate at DM level
2. Issuance of non creamy layer Certificate at RO level
3. Issuance of non creamy layer Certificate at SDO level

Step 5 :– ( non creamy layer certificate application form)
फॉर्म – IX : पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र खुलेगा जिसमें अपको पूछी गई जानकारी को भरनी है।
आवेदक का विवरण / Applicant’s Detail
क्या आपके पास पहले से निर्गत प्रमाण-पत्र है / Do you have old Issued Certificate
लिंग / Gender *
अभिवादन / Salutation *
1. Applicant’s Name *
2. जन्म तिथि / Date of Birth *
7. आधार संख्या / Aadhaar No. (आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य नहीं है, यदि आप आधार संख्या भरेंगे तो इसका प्रमाणीकरण करना होगा)

Step 6:– (Aadhar OTP Verification)
जब आप details को भर के proceed करेंगे तो आपको आपके Aadhar से लिंक मोबाईल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसे भर कर submit कर दे submit करते समय आपको थोड़ा सा समय लेगा उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

Note :– अगर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उसके लिए एक आपको Details of applicant में आधार नंबर नही भरना है।
उसके बाद अपको proceed पर क्लिक करना है। उसके बाद Re check कर लेना है जनकारी को जो भी आप भरे होगे।

Step 7: – (Attach Annexure)
जब आप application को submit करते हैं तो इसके बाद आपको Attach Annexure का option मिलेगा।
अगर आपका आधार कार्ड से mobile number लिंक नहीं है|

Step 7 :– ( Upload documents )
जब आप Attach Annexure पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने न्यू पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना document अपलोड करना रहता है आपको एक एक करके सभी दस्तावेज को अपलोड कर सकते है

  1. शपथ प्रमाण पत्र
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड
Bihar : Non Creamy Layer Certificate । नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट क्या होता है और कैसे बनता है?

Note:- शपथ पत्र आप उपर के टेबल से download कर सकते है और भर के पुनः अपलोड करे। उसके बाद submit कर ले।
Submit करने के बाद एक रिसीविंग मिलेगा जिसको ध्यान पूर्वक रखे इस receiving से आप Application Status check कर सकते हैं।

Non creamy layer certificate Status । नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट स्टेट्स कैसे चेक कर :–

  1. Non creamy layer certificate का status check करने के लिए अपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. उसके बाद अपको 2 option मिलेगा अपको जिसके थ्रू चेक करना चाहते है उसे select कर ले।
  3. Through Application Reference Number Through OTP/Application Details
  4. उसके बाद अपको reference number डालना है। जो की अपको अप्लाई करने के समय मिलेगा।
  5. Application Reference Number
  6. उसके बाद अपको Application Submission Date या Application Delivery Date को select करना है
  7. उसके बाद Captcha को डालकर सब्मिट करना है। आगर अपका certificate बन गया है तो यह से ही download हो जायेगा।
Bihar : Non Creamy Layer Certificate । नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट क्या होता है और कैसे बनता है?
non creamy layer certificate download । नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट डाऊनलोड कैसे करें? :–
  1. जब आप नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट अप्लाई करते है तो उसके 10 से 15 दिन बाद जब अपका डाऊनलोड कर सकते हैं।
  2. Non creamy layer certificate को Download करने के लिए अपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. उसके बाद अपको reference number डालना होगा।
  4. उसके बाद application name डालकर डाऊनलोड पर क्लिक करना होगा। उसके बाद download हो जायेगा।
Bihar : Non Creamy Layer Certificate । नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट क्या होता है और कैसे बनता है?


Keywords :- non creamy layer certificate meaning । non creamy layer certificate। validity of non creamy layer certificate । non creamy layer certificate bihar । non creamy layer certificate pdf

इसे भी पढ़े :-  NCL Certificate के लिए आपको जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र की जरुरत पारती है तो जाति,आय और निवास प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है 

FAQ : Non creamy layer से जुड़े सवाल और जवाब

Q : OBC NCL को किन तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है ?

Ans : OBC NCL Certificate को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है।
अगर अपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो आप अपने ब्लॉक में जाकर बनवा सकते हैं अन्यथा आप घर बैठें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो की पुरी प्रक्रिया बताया गया है उपर में।

Ans : वे लोग जो OBC category में आते हो और जिनकी फैमिली इनकम ₹8 लाख से कम है वही नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Ans : तमिल नाडु

Ans : NCL Certificate से सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में पहले हिस्सा मिलेगा। और अपको अनुदान भी मिलेगा।

Leave a Comment