Bihar laptop Yojana Registration 2022 । बिहार में फ़्री लैपटॉप लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Bihar laptop Yojana Registration 2022 :–

यह एक नई योजना है जिसके अंतर्गत बिहार राज्य में रहने वाले वैसे student जिन्होंने 10th या 12th कर रखा है और वह KYP ( कौशल युवा प्रोग्राम) कार रहा हो या फिर जो कर लिया हो। वैसे student को सरकार द्वारा Bihar laptop Yojana Registration के तहत लैपटॉप दिया जायेगा।

Bihar laptop Yojana:–

Bihar में शिक्षा की स्थिति और डिजीटल इंडियन को देखते हुए सरकार ने यह bihar laptop Yojana को शुरू किया है। जिसमें सरकार Bihar laptop Yojana Registration के तहत 30 लाख विद्यार्थियो को फ्री लैपटॉप दिया जायेगा। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

Bihar laptop Yojana Registration 2022:–

Bihar laptop Yojana के अंतर्गत लैपटॉप पाने के लिए सरकार ने के बोला है जो student KYP कर रखा है उसे ही laptop दिया जायेगा। तो अब हम बात करते है की किस प्रकार से आप फ्री में laptop ले सकते हैं। आगर अपको फ्री में लैपटॉप लेनी है तो फिर अपको KYP करना होगा।

Bihar laptop Yojana Registration KYP:–
KYP का पूरा नाम कौशल युवा प्रोग्राम है यह एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत 3 महीना का कोर्स रहता है । यह कोर्स बिल्कुल फ्री है। जब आप अप्लाई करेगे तो आपसे एक 1000 रुपया लिए जायेगा उसके बाद जब अपका कोर्स पूरा हो जाएगा पुनः अपको 1000₹ रिटर्न कर दिया जायेगा। यह कोर्स के अंदर अपको कंप्यूटर से जूरी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स के ही दौरान या करने के बाद सरकार अपको फ्री लैपटॉप देती है।

Bihar laptop Yojana Registration 2022 ।

Bihar student laptop yojana:-

Article  Bihar laptop Yojana
Mode online
Eligibility 10th and 12th pass
Age  18 to 25 years
Apply Click Here
Official website Click Here
Helpline number 18003456444

Bihar laptop Yojana Budget :–

Bihar laptop Yojana को पाने के कोई अपको चार्ज देना नही करना परता है लेकिन जब आप KYP मे नामांकन कराते हैं तो अपको 1000₹ देना परता है लिकिन यह 1000₹ रुपिया कोर्स खत्म होने के बाद पुनः अपको रिटर्न कर दिया जाता है।

Bihar laptop Yojana Registration Document:–

वो सभी विद्यार्थी जो कि, Bihar laptop Yojana में आवेदन करना चाहते है उन्हें इन सभी दस्तावेज होना आवश्यक है:–

अगर आपके पास सभी दस्तावेज है तो आप लाभ ले सकते हैं।

Eligibility Bihar laptop Yojana Registration :–

  • Bihar laptop Yojana के लिए कौन कौन से लोग Eligible हैं ।
  • Bihar laptop Yojana में निम्न प्रकार के terms and conditions है:–
  • जो student minimum 10th pass हो और maximum 12th pass हो।
  • जो student की आयु 18 से 25 के बीच में हो वही bihar laptop Yojana का लाभ ले सकते है।
  • जो student bihar के निवासी हो वही bihar laptop Yojana का लाभ ले सकते हैं।
  • जिन्होंने KYP कर रखा हो या फिर कर एक हो वैसे Student को Bihar laptop Yojana का लाभ दिया जायेगा।
Bihar laptop Yojana Registration process:–

Bihar laptop Yojana के लिए Registration कैसे करें

बिहार राज्य मे रहने वाले सभी students apply कर सकते हैं। जिन्होंने KYP नही किया हो और लैपटॉप लेना चाहते है।

अब हम आपको बताएंगे की किस प्रकार से आप ऑनलाइन Bihar laptop Yojana Registration कर सकते हैं Step by Step

Step 1 :– Registration

सबसे पहले आपको MNSSBY के Official पोर्टल पे जाना है। या फिर आप इस लिंक पर क्लिक कर के भी जा सकते हैं।

Bihar laptop Yojana Registration 2022 ।

Step 2 :– MNSSBY new Registration

उसके बाद अपको होम पेज पे ही एक ऑप्शन मिलेगा New Applicant Registration उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे दी गई जानकारी को भरना है। जैसे:–
Applicant First Name (as per SSC)
E-Mail Id of the Applicant*
Aadhar Number*
Mobile Number of the Applicant*
और यह पर ही अपको 3 option मिलेगा।
BSCC
SHA
KYP
जिसमें से अपको KYP select कर लेना है।
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और email id पर OTP आएगा जिसको डालकर verify करना है। उसके बाद आपको सब्मिट कर देना है। फिर अपके मोबाइल नंबर पर एक यूजर id और पासवर्ड आ जायेगा।

Bihar laptop Yojana Registration 2022 ।

Step 3 :– login

अब अपको होम पेज में के option मिलेगा login करने का अपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लोगों कर लेना है fist time login में अपको बोला जायेगा password बदलने का तो अपको अपना new password डाल कर change कर लेना है।

Step 4 :– Form fill

जब आप लोगों कर लेगे तो एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसको ध्यान से भरना है। उसके बाद अपको सब्मिट कर देना है जैसे ही सबमिट करेगे तो अपके सामने एक id generate होगा। जिसको ध्यान से screenshot ले लेना है।

Step 5 :– Final Submit

उसके बाद आपके email id पर एक pdf आएगा जिसको निकल कर फोटो को चिपका कर document के साथ अपने drcc ऑफिस में जाकर जमा करना है। इस प्रकार से आप KYP में ऑनलाईन अप्लाई कर सकते है laptop Yojana के लिए।

How to Check Application Status Bihar laptop Yojana :–

Bihar laptop Yojana Registration के status ko check करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें :–

Bihar laptop Yojana Registration के status को देखने के लिए सबसे पहले आपको MNSSBY के official website पर जाना होगा।

उसके बाद हम पेज के उपर ही एक option मिलेगा Application Status का उसपे क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमे अपको select करना रहता है Registration Id या Aadhaar Card Number दोनो में से कोई एक पर क्लिक करके आप अपना bihar laptop Yojana Registration status देख सकते हैं।

Bihar laptop Yojana Registration 2022 ।
Keywords:–
bihar laptop yojana । bihar free laptop yojana official website । bihar laptop yojana 2022 । bihar student laptop yojana । mnssby free laptop yojana registration । bihar free laptop yojana 2022 eligibility

Read more:– Up free laptop Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया ।

FAQ :– Bihar laptop Yojana से जुड़े सवाल और जवाब

Q Bihar free Laptop Yojana का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बिहार फ्री लैपटॉप योजना का रजिस्ट्रेशन official website पर जाकर कर सकते है उसके लिए उपर में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।

Q Bihar laptop Yojana के अंतर्गत किसको laptop दिया जायेगा ?
Bihar free laptop Yojana के अंतर्गत उन स्टूडेंट को दिया जायेगा जिन्होंने 10th या 12th pass हो और कुशल युवा प्रोग्राम का कोर्स कर रहा हो या कर लिया हो वैसे student को लैपटॉप का लाभ मिलेगा।

Q Bihar laptop Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकते है ?
Bihar free laptop Yojana के लिए वह स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने 10th या 12th pass हो और कुशल युवा प्रोग्राम का कोर्स कर रहा हो या कर लिया हो वैसे student को लैपटॉप का लाभ मिलेगा।

Q ऐसे विद्यार्थी जो कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत ट्रेनिंग ले चुके है या ट्रेनिंग ले रहे है वे फ्री लैपटॉप पाने के योग्य होंगे?

जी बिल्कुल वह bihar laptop Yojana का लाभ ले सकते हैं।

Q Bihar Free Laptop Yojana के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेगा?

Bihar free laptop Yojana अप्लाई करने के लिए आपके पास ,मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, दसवीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट etc.. होना चाहिए।

Leave a Comment