Ayushman Bharat card:–
Ayushman card की शुरूआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हुई है । इस योजना में वैसे लोग सहायता मिलेगी जो बीमारी होने पर सही रूप अपना ईलाज नहीं करवा पाते हैं। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत सरकार पूरे देश में 50 करोड़ लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराई है।जिसके अंदर सरकार का यह लक्ष्य है कि सभी लोग का ईलाज सही रूप से हो पाए।
Ayushman बैठे Bharat card 2021 कैसे apply करे?
Ayushman card registration और download कैसे करें?
Ayushman card के माध्यम से जो भी परिवार को समलित किया जाता है वह परिवार एक साल के अंदर 5 लाख रूपया का फ़्री में ईलाज करवा सकते हैं। अगर कोई परिवार एक साल में 5 लाख रूपया का ईलाज करवा लेते है तो फिर आपको इसी कार्ड पर अगले साल फिर सरकार के द्वारा दिया जाता है। इसलिए यह योजना का उपयोग बहुत से लोग कर रहे है।
यह योजना वर्तमान में और भी ज्यादा लाभदायक होते जा रही है क्योंकि इस योजना में सरकारी हॉस्पिटल के साथ साथ प्राइवेट हॉस्पिटल भी जोड़ दिए गए हैं। अब आप आसनी से प्राइवेट हॉस्पिटल में फ़्री में ईलाज करवा सकते हैं। और कोरोना का भी टेस्ट करवा सकते हैं।
ayushman bharat golden card योजना के अंतर्गत ट्रीटमेंट के दौरान आप इस कार्ड से ही पैसा paid कर सकते हैं। जैसे डाक्टर की फीस , दवाइया और कोई ऑपरेशन हो तो वो भी करवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए Online Registration की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप अपने नजदीकी वसुधा केन्द्र पर जाकर अपना नाम लिस्ट में चैक कर सकते हैं। अगर आपका नाम इस योजना में है तो आवेदन करवा सकते हैं आवेदन करवाने के बाद इस कार्ड को डाउनलोड भी कर सकता है।
ayushman bharat card :–
अब आपको हम बताएंगे की ayushman card योजना कैसे बनाया जा सकता है। Ayushman card Yojana को apply करने से पहले आपको यह पाता होना चाहिए की ayushman card list में आपका नाम हैं कि नहीं। अगर आपका नाम लिस्ट में रहता है तो आप आसनी से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड।
pmjay.gov.in Online Apply| Ayushman Golden Card Online Download । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड | आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं | Ayushman Golden Card In Hindi | ayushman bharat card online check।
Ayushman Bharat card Online Apply:–
Article | Ayushman card Apply |
Department | Ministry of Health and Family Welfare |
Official website | Click Here |
Registration | Click Here |
Ayushman Card List check:–
ayushman bharat card list। How to check ayushman bharat card list। ayushman bharat card कैसे चैक करे।
यह योजना का लिस्ट सामाजिक,आर्थिक और जाती के आधार पर तैयार किया गया है। इस योजना में अभी 50 करोड़ लोगों को list में नाम दर्ज किया गया है।आप आसनी से अपना नाम खोज सकते हैं। बस नीचे दिए गए Step को फॉलो करें और आसानी से अपना नाम खोज सकते हैं।
Step by Step :–
- Official website
- Registration
- State Select
- Search by
- Beneficiary details
- Get details on SMS
Step 1:– (official website)
Ayushman Card List check करने के लिए सबसे पहले आपको Ayushman Card के Official Website पर चले जाना होगा फिर आपको उपर के दाहिने तरफ में के Arogya manthan 3.0 होगा उसके बगल में आपको ? की चिन्ह मिलेंगी उसपर आपको क्लिक करना है फिर आपके सामने एक new website open होगा। ayushman bharat card । Ayushman Card List check। ayushman card list।
Step 2 :– ( ayushman card Registration)
जब अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना mobile number और Captcha code डालकर send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके mobile number पर OTP आयेगा जिसे डालकर OTP Verification करवा लिजिए फिर उसके बाद आप login कर सकते हैं। ayushman bharat card । Ayushman Card List check। ayushman card list।
Step 3:– ( Select State)
Login करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना state select करने को बोला जायेगा । जैसे ही आप अपना State Select करेंगे तो फिर Search करने का Option मिलेगा। ayushman bharat card । Ayushman Card List check। ayushman card list।
Step 4:– ( Search by)
आपको Search Select Category का एक Option मिलेगा। उसमें आपको किस category से Search करने है उसे Select कर लिजिए जैसे:– search by name ,by ration card, by mobile number, by HHD number etc. अगर इस सब में से search by name करेंगे तो आपको अपना details जैसे:– District ,Name , father name ,mother Name, age , gender and pin code भरना परता है फिर आप Search पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिस्ट आ जायेगी। अगर एक नाम से मिलता जुलता और भी नाम होगा तो Family Details पर क्लिक करके पता लग सकते है की कौन सा नाम मेरा है। ayushman bharat card । Ayushman Card List check। ayushman card list।
Step 5:– (Beneficiary details)
Ayushman Card List में Family Details पर क्लिक करते ही beneficiary details आ जाएगी उसमे आप देख सकते हैं नाम के साथ साथ सभी Details भी। और अपको दाहिने तरफ में आपके family members के भी Details आ जाएगी। ayushman bharat card । Ayushman Card List check। ayushman card list।
Step 6:– ( Get Details on SMS)
Beneficiary details के नीचे में ही आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे लिखा होगा। get details on SMS जैसे ही आप इसपे क्लिक करेंगे। तो आपसे मोबाइल नंबर और Captcha code डालने को बोला जायेगा। जैसे ही Details डालकर Submit कीजिएगा तो आपके मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगी HHID no. इस HHID NO. के सहायता से आयुषमान कार्ड अप्लाई कर सकते हैं। ayushman bharat card । Ayushman Card List check। ayushman card list।
अब आपको aadhar card से kyc करनी होगी HHID NO. को । जिसमें आपको बायोमेंट्र डिवाइस की जरूरत परने वाली है। तो आप किसी भी नजदीकी वसुधा केन्द्र या CSC केंद्र पर जाकार करवा सकते हैं। आगर आपके पास बायोमेंट्र डिवाइस है तो आप आसानी से कर सकते हैं।
CSC से ayushman bharat card apply कैसे करें?
ayushman bharat card online apply। ayushman card online apply CSC। CSC Ayushman Card apply online। online apply CSC Ayushman Card।
CSC से आयुषमान कार्ड अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें तो आसनी से अप्लाई कर सकते हैं।
CSC Ayushman Card apply :–
Step 1:– ( CSC Official Website)
सबसे पहले आपको आपने CSC के Official Website पर जाना होगा और अपना Account login करना होगा। Login करने के बाद आपके सामने CSC के डेस्कबॉर्ड open हो जाएगा। अपको ऊपर में search करना है । Ayushman Card अपको ayushman Bharat 01 के सर्विस को खोल लेना है। Aagar apko CSC id And Password Chahiye to Comment kare .
Step 2:– ( CSC Registration)
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा national health agency की। उसमें आपको रजिस्ट्रेशन कराना रहता है। अगर आप पहले से Registration किए है तो ठीक है अगर नही किया रजिस्ट्रेशन तो आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लिजिए। Registration करने के बाद कुछ समय का time लगता है Registration Activate होने में। अपको wait करना है। Activate होने के बाद अपको अपने आधार कार्ड से Verification करवा लेनी है।
Step 3:– (apply Ayushman Card)
Verification के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ option देखने को मिलेगा।
- Home
- Search beneficiary
- Enrollment
- Approved beneficiary
- Pending beneficiary
- Rejected beneficiary
- Sing Out
Step 3:–(Search beneficiary)
अब आपको Ayushman Bharat card apply करने के लिए Search beneficiary पर क्लिक करना है। उसके बाद अपके सामने एक नया पेज आयेगा उसमें आपको Search parameter में जाकार HH ID NUMBER को select कर लेना है। या फिर आपके पास जो भी document उपलब्ध है उसे select करके search कर लेना है।
Step 4:- ( family members Details)
Search करने के बाद एक ayushman bharat के एक List मिलेंगी । जिसमें family members का Details आ जायेगी ।
Step 5:– (Beneficiary Document Upload)
Family members Details में आपको दाहिने तरफ में Collect KYC का option मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना हैं। उसके बाद Beneficiary Document Upload का पेज खुलेगा। नीचे में अपको Select ID type का Option मिलेगा जिसमे आपको aadhar पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद aadhar Consent में yes I wish to create/link my NDHM Health ID with PMJAY ID पर क्लिक करना है। उसके बाद फिर से I agree पर क्लिक करना है उसके बाद आप जिस व्यक्ति का ayushman card बनाना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद family select कर लेना है उसके बाद अपको OTP Verification कर लेना हैं।
Step 6:– (Select authentication type)
OTP Verification करने के बाद Just उसके नोचे में ही Select authentication type आ जाएगी। उसके बाद अपको finger print device select कर लेना है। अब जिसका भी आयुष्मान कार्ड बना रहे है उसका अधार नंबर डालकर capture biometric पर क्लिक करना है। जैसे ही capture biometric होगा आपकी सारी details खुल जायेगी।
Step 7:– ( Additional and locational information as per KYC)
उसमे आपको अपना Relation Name, state, district, village and pin code को select करके next पर क्लिक करना है।
Step 8:– (Family details)
Next करने पर आपको अपना family I’d को select करना होगा। अपको अपना राशन कार्ड के ऑप्शन को select करना है उसके बाद राशन कार्ड नंबर डाल कर check document details पर क्लिक करना है।उसके बाद अपके सामने राशन कार्ड का फोटो और family details आ जाएगी। अगर नही आती है राशन कार्ड की फ़ोटो तो अपलोड कर सकते हैं। अपको अपने family members Details को देख कर submit पर क्लिक कर देंगे। Submit करने के बाद Data Save & Forward For Approval का popup window आएगी।
तो दोस्तो इस स्टेप को फॉलो करके आप आसनी से Ayushman Card apply कर सकते हैं। और कुछ दिन के बाद ayushman card download कर सकते है और 5 लाख रुपया का फ़ायदा उठा सकते हैं।
Ayushman card Document:–
Ayushman Golden Card के लिए जरूरी दस्तावेज
- Aadhar card (अधार कार्ड)
- Mobile number
- Ration card
- HHID NO
- Passport Size Photo
Ayushman Bharat Card Purpose:–
आयुष्मान भारत कार्ड का उद्देश्य
आयुष्मान भारत कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य यह है गरीब वर्ग के लोग को परिवारों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद के तौर पर 5 लाख रूपए का स्वास्थ बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है । को लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित जरूर होते है, किन्तु वह अपनी बीमारी का इलाज कराने में सक्षम नहीं होते है | तो वैसे लोग को आयुषमान कार्ड दिया जाता है। इस योजना से देश के तक़रीबन 50 करोड़ गरीब परिवारों को लाभवंतित किया जा रहा है |
ayushman card online। ayushman card list। ayushman card csc। ayushman card apply ayushman card eligibility। ayushman bharat card status
इसे भी पढ़ें:–
1.e PAN Card download कैसे करें?
2.CIBIL Score Online Check कैसे करें?
3.Driving License Online apply कैसे करे?
4.Marriage Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
5.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
Ayushman card के बारे में यदि आपको कोई परेशानी है या कोई डाउट है तो आप कॉमेंट करके जरूर बताएं। और अपने Friends group में शेयर जरूर करें।