अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें । APY–प्रतिमाह 1000से 5000 रुपया मिलेगा

अटल पेंशन योजना:-

अटल पेंशन योजना की शुरुआत 1 जून 2015 को की गयी थी। यह एक पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत जब लाभार्थि की आयु 60 हो जाती हैं तो उसके बाद 1000 से लेकर 5000 रु तक कि धनराशि प्रतिमाह दिया जाता है पेंशन के रुप मे। तो आज हम बात करने वाले हैं अटल पेंशन योजना के बारे में अब आप अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करें सकते हैं।

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म | पीएम अटल पेंशन योजना आवेदन | APY Chart & Benefits | Atal Pension Yojana । APY Online Registration |

अटल पेंशन योजना की खास बात यह है कि आटल पेंशन योजना की जो किस्त जमा करनी रहती है वह आप खुद से चुन सकते हैं। और आपकी आयु 60 साल पूरी होने पर वही पैसा अपको मिलना शुरु हो जाता है। तो अब हम बात करने वाले हैं कि अटल पेंशन योजना क्या है। ,। अटल पेंशन योजना की योगता क्या है। , । अटल पेंशन में क्या फ़ायदा है।,। और अटल पेंशन को किस प्रकार से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के फायदा:–

  • अटल पेंशन योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप पेंशन का अमाउंट आप खुद से चुन सकते हैं जो की 1000 से 5000 रूपया के बीच प्रतिमाह हो इसलिए यह पेंशन योजना और सभी पेंशन योजना से बिल्कुल अलग है।
  • आप जो भी पेंशन अमाउंट को चुनते हैं वाह पैसा अपको Life time मिलते रहती हैं जब तक आप जीवित रहते हैं।
  • अगर खुदा ना खस्ता आपकी मृत्यु किसी कारण बस हो जाती हैं तो जो भी पेंशन की राशी है वह पैसा पति या पत्नी को मिलता है इसमें से एक भी पैसा नही काटा जाता है।
  • अगर लाभार्थी के मृत्यु के बाद उसके पति या पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है लाभार्थी के फॉर्म भरते समय जिसे भी नॉमिनी बनाया होगा उसे 1.70 लाख से लेकर 8.50लाख के बीच में रुपया दिया जाता है।
  • यह पैसा पेंशन के हिसाब से तय किया जाता है। जिसका पेंशन 5000 रहता है उसे ज्यादा दिया जाता है और जिसका पेंशन 1000 रहता है उसे कम दिया जाता है।

 

अटल पेंशन योजना के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं?। Atal pension yojana Eligibility क्या है

अटल पेंशन योजना के लिए वो लोग अप्लाई कर सकते हैं जो:–

  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं।
  • जो लोग भरत के निवासी हैं वही अप्लाई कर सकते हैं।(Citizen of India )
  • जिसका आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो। वह अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास bank account और e Aadhar card होनी चाहिए तभी अप्लाई कर सकते हैं।
  • और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए।

Atal pension yojana online:-

Atal pension Yojana Contribution chart:–

अटल पेंशन योजना में अपको कितना जामा करना होगा । APY Contributions chart । अटल पेंशन में कोन से आयु में कितना जामा करना होगा। APY Chart । APY Chart क्या है। APY योगदान चार्ट।

अटल पेंशन कंट्रीब्यूशन चार्ट में आप देख सकते हैं कि अगर आपको 60 साल बाद 1000 रुपया प्रतिमाह लेने है तो अपको कितने रुपया प्रतिमाह, 3 माही 6 माही जामा करना है सभी लिखा रहता है। अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को कितना रुपया दिया जायेगा वह भी सभी details लिखा हुआ है इस chart में।
आप चाहे तो इसे डाऊनलोड भी कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके।

APY Calculator:–

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर क्या है। APY Calculator । अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर।

अटल पेंशन को कितना पैसा कौन से माह देने है। इसे जोड़ने के लिए गवर्मेंट ने एक calculator को निकाली है जिससे आप आसनी से चैक कर सकते हैं। जैसे अगर आप 1000 रु की पेंशन लेना चाहते हैं तो अपको कितना रुपिया जामा करना होगा , कितना सरकार देने वाली है और आपकी EMI कितने आने वाली है महिने की , 3 महिने की और आधे साल की सभी जानकारी देख सकते हैं। और अपको total कितना पैसा मिलेगा यह भी देख सकते हैं।

अब बात आती हैं की APY Calculator मिलेगी कहा आप कहा से देख सकते है। APY Calculator देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Calculator खुल जायेगा।

 

अटल पेंशन योजना को अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?

APY Apply online। अटल पेंशन योजना अप्लाई।atal pension Yojana apply कैसे करें।atal pension Yojana apply online।

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए गवर्मेंट ने हाल ही में एक नया अपडेट लाया है जिससे आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और पैसा बैंक खाते से कटवा सकते हैं। पहले यह सुविधा Net banking इस्तेमाल करने वालों के लिए ही उपलब्ध थी। लेकिन अब हर कोई लाभार्थि अपने मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं।

APY Apply online:–

APY (Atal pension yojana) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :–

अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीची दिए गए step को फॉलो करें तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Step by step:– APY Apply online

Step 1 :– NSDL

अटल पेंशन योजना (APY) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की Official Website पर जाना होगा आप इस लिंक पे भी क्लिक करके जा सकते है NSDL के Official वेबसाईट पर।

Step 2 :– Open Your NPS Account / Contribute Online

उसके बाद अपको एक होम पेज खुलेगा NSDL के जिसके ऊपर में ही एक Option मिलेगा Open Your NPS Account / Contribute Online का उसपर क्लिक है।

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

Step 3:– National Pension System Trust

अब National Pension System Trust का एक पेज खुलेगा। जहाँ पर आपको Atal Pension Yojana को Select पर क्लिक कर लेना है।

Step 4:– APY Registration

फिर आपके सामने 4 option आयेगा जिसमे से अपको पहले आप्शन पर क्लिक करना है। APY Registration पर|

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

Step 5 :– APY Subscriber Registration

अब अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपको अपना registration करने है इसमें कुछ details भरना रहता है जैसे:–

  • Select your bank
  • Bank account number
  • Email ID
  • Mobile number
  • Aadhar number
  • Upload e KYC Aadhar card Xml file

अगर आपको नही पाता की e KYC Aadhar card Xml file कैसे download करना है तो हम आपको बताएंगे की किस प्रकार से e Aadhar card download कर सकते हैं

Aadhar card Offline e KYC XML file कैसे download करे?
  • E Aadhar card Xml file को Download करने के लिए अपको आधार कार्ड के वेबसाईट पर क्लिक करना है click here
  • उसके नीचे अपको अपना आधार नंबर डालना है फिर Capcha Code डालकर send OTP पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे डालकर दे और create a share Code for Offline e KYC में एक 4 अंक का password बना लेना है। यह कोड अपको offline e KYC करने के समय में काम आने बाली है।
  • उसके बाद नीचे में एक Download का बटन मिलेगा जिसपे क्लिक करते ही download हो जाएगा अपका आधार कार्ड।

 

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step 6 :– Upload Aadhar e KYC XML file

उसके बाद अपने आधार कार्ड के जो XML file को डाउनलोड किया है उसे upload कर देना है और नीचे में जो password रखा था उसे लिख देना है। फिर अपको capcha डाल कर Continue पर क्लिक कर लेना है।

इस प्रकार से आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। उसके बाद अपको अपना enrollment Number मिल जाता है।

इस प्रकार से आप AYP(Atal Pension Yojana) Apply कर सकते हैं।

Exit from APY:-

Exit from APY । अटल पेंशन योजना से बाहर कैसे निकले। अगर आप अटल पेंशन योजना से बीच में ही बाहर निकते है तो क्या करना होगा । अटल पेंशन योजना से बाहर निकलने का तारिका।

Exit from AYP :–
1. 60 वर्ष की आयु से पूर्व निकासी
2. मृत्यु के कारण निकासी
3. 60 वर्ष की आयु से पहले APY लाभार्थी मृत्यु होने पर
4. 60 वर्ष की आयु के बाद APY लाभार्थी मृत्यु होने पर

 

1. 60 वर्ष की आयु से पूर्व अटल पेंशन योजना की निकासी कैसे करें?

APY के खाते को बंद करने के लिए सबसे पहले एक फॉर्म को download करना होगा। www.npscra.NSDL.co.in >>Home>>Atal Pension Yojana>>Forms>>Withdrawal Form>> Voluntary exit APY withdrawal form उसके बाद यह फॉर्म को भर के जमा करना होगा। उसके बाद अटल पेंशन योजना को बैंक के माध्यम से बंद किया जाता है इसको बंद करने में बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

2. मृत्यु के कारण अटल पेंशन योजना निकासी कैसे करें?

लाभार्थी के मृत्यु प्रमाण पत्र और एक APY Close फॉर्म को भारकर जामा करना है। यह फॉर्म www.npscra.nsdl.co.in >>Home>>Atal Pension Yojana>>Forms>>Withdrawal से डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर bank/ APY के ब्रांच मे उपलब्ध रहता है।

3. 60 वर्ष की आयु से पहले APY लाभार्थी मृत्यु हो जाती है तो किस प्रकार आप निकल सकते हैं?

जब आवेदक की मृत्यु हो जाती है 60 वर्ष से पहले तो पति या पत्नी के पास एक ऑप्शन होता है इसे जारी रखने का , लेकिन अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं तो उसे केवल उसके संचित पेंशन को ब्याज दर से जोड़कर उसके खाते में जमा कर दिया जाता है।

4. 60 वर्ष की आयु के बाद लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो अटल पेंशन योजना से पैसा कैसे निकाला जा सकता है?

लाभार्थ के मृत्यु के बाद पेंशन पति या पत्नी को दिया जाता है आगर पति या पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो फार्म भरने के समय जिसको नॉमिनी में नाम दिया जाता है उसे एक amount दिया जाता है जो की यह पैसा पेंशन के पैसा से तय होता है की अपको कितना रुपया मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:–

1.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

2.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?

3.पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 24 घंटे के अंदर? NSDL

4.बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना अप्लाई कैसे करें?

5. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?

QNA अटल पेंशन योजना से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

Q. अटल पेंशन योजना क्या है?
अटल पेंशन योजना एक पेंशन योजना है जो की गवर्मेंट के द्वारा आयोजित किया गया है इसमें अपको 1000 से 5000 रु हर महिने पेंशन दिया जाता है।

Q. अटल पेंशन योजना में कितने रुपया दिया जाता हैं?

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल के बाद अपको हर माहिने 1000 से 5000रुपया दिया जाता है यह पैसा आप खुद तय करते की कितनी चाहिए अपको हर महीने।

Q. अटल पेंशन योजना मे कितने समय के लिए पेंशन मिलता है?

अटल पेंशन योजना मे life time पैसा मिलता है अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पति या पत्नी को दिया जाता है।

Q. अटल पेंशन योजना मे कितने दिन तक पैसा जमा करना परता है?

अटल पेंशन योजना में आपको 18 से 60 वर्ष तक पैसा जमा कराना परता है

Q. अटल पेंशन योजना में अप्लाई कैसे करे?

अटल पेंशन योजना को अप्लाई करने के लिए उपर दिए गए step को फॉलो करें आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Q. अटल पेंशन योजना कितने साल बाद मिलना शुरू हो जाता है?

अटल पेंशन योजना में अपको 18 से 60 तक जामा करना होगा फिर आपको मिलना शुरू हो जाएगा।

अगर जानकारी अपको अच्छी लगे तो कॉमेंट जरूर करें

Thanks for Coming 😊

Leave a Comment