Any desk app क्या है? – Any desk कैसे Use करे?

Any desk एक ऐसा software या app है जिसकी सहायता से हम अपने mobile से किसी दुसरे व्यक्ति के mobile या computer चला सकते है. अगर हम किसी को Any desk Software पर अनुमति दे देते है तो वह पर्सन हमारे कंप्यूटर को चला पायेगा । एक तरह से कहा जाए तो scree share करना कह सकते है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल से भी एक कंप्यूटर या लैपटॉप को चला सकते है और लैपटॉप से मोबाइल को भी चला सकते है।
Anydesk for mobile :-
अब हम आप सभी को step by step बताऊंगा कि किस तरह anydesk application को यूज करने हैं।
Step 1 (Anydesk application Download )
Anydesk app को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर या App Store की सहायता भी डाउनलोड कर सकते है। या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप download कर सकते हैं।
Step 2 (privacy statement)
Anydesk application को open करेंगे तो आपको privacy statement का प्रमिशन देना परता है उसके बाद फिर से anydesk control plugin ko install करना होगा।

Step 3 (Anydesk application install second phone)
अब आपको जिस फोन का screen देखना है उस फोन में आपको anydesk application install करना होगा। फिर आपको प्रमीशन देना होगा उसके बाद आपके सामने दो option आयेगा जिसमे एक your address जिसमे कुछ number होगा और second में remote address होगा।
Step 4 (screen share/anydesk remote control)
अब आपको जिस फोन का screen देखना है उस फोन में आपको your address बाला नंबर आपको दुसरे फोन के remote address me डालना होगा। जब आप इसमें नंबर डाल कर connect करेंगे तो सामने वाले सिस्टम के पास एक acess request आ जाती है अगर आप इस request को allow कर लेते है तो आपके सामने आपके दुसरे फोन का screen खुल जायेगा । अब अप इस फोन से अपने दुसरे फोन को चला सकते है. इस तरह से अप अपने फोन की screen sharing कर सकते हैं।

अब आपके मन होगा क्या anydesk safe है या फिर नहीं?(Anydesk Safe Hai Ya Nahi)
Anydesk application एक बहुत ही safe app है। लेकिन आप इसमें खुद से तय करते है की सामने वाला आपके screen को खोल पायेगा की नहीं अगर आप request को एक्सेप्ट करते है तो सामने वाला आपके screen को खोल सकता है।
अगर आप किसी की request को एक्सेप्ट ना करे बिना किसी information के तो safe है अगर अप एसा नही करते है तो आपको इसमें खतरा हो सकता है।
AnyDesk के फायदे:-
- अगर हमें किसी का Help करना होता है तो उस स्थिती में Anydesk बहुत ही कारगर साबित हो सकता है.
- हमारे mobile में क्या चल रहा है इसे देखने के लिए भी use हो सकते है और आप खुद चला भी सकते है.
- anydesk मदद से हम किसी दुसरे के mobile से file share भी कर सकते है.
- आप कम speed में भी HD Quality का live डाटा Transfar कर सकते है.
- ये आपसे किसी भी प्रकार का verification नहीं कराता है जैसे Email, Name, Mobile Number, Location इत्यादि
AnyDesk के नुकसान?
- तो चलिए देखते है Anydesk के कौन-कौन से नुकसान है.
- एनीडेस्क ही क्या चाहे किसी भी प्रकार का कोई Software या app हो खतरा हमेसा बना रहता है ।
- इस software अन्दर किसी प्रकार का intarnal security नही इसे वह सभी दुरूपयोग कर सकते है जो आपके computer या phone की चलते है.
- Any desk में data चोरी के काफी ज्यादा Chance रहते है !
Read More:-
1.आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने सबसे आसान तरीका?
2.आधार कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड किया जा सकता है ?
3 प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नया लिस्ट जरी ?
4.नरेगा ज़ॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
5. Paytm cashback points and vouchers use कैसे करें?
QNA.
जब आपको किसी दुसरे व्यक्ति के mobile को अपने कुछ करने की जरुरत पड़ जाये तब ऐसी इस्थिति में आप anydesk app को use करते हैं। दोनों mobile में anydesk download करके दुसरे व्यक्ति के anydesk ID को अपने mobile की anydesk में डाल कर उसके मोबाइल को Remote Control कर सकते है.
Q Anydesk Kya Hota Hai?
Anydesk एक Remote Control Software होता है. जिसका उपयोग एक Device से दूसरी Device को Online access करने के लिए किया जाता है.
Q Any desk Kiya Hai Computer में कैसे Install करते है?
(any desk app for pc, any desk app download for pc, any desk app for laptop)
Any desk ko laptop या pc में इस्तेमाल करने के लिए आप anydesk को डाउनलोड कर लीजिए।आपको इसे download करने के लिए Google में search करके download करना होगा। download के बाद आप इसको Install करना होगा।
Q Any desk कैसे use kare computer मे या फिर laptop मे ?
Any desk Install करने के बाद open करले एनीडेस्क को इसके बाद आपको यहाँ 2 option मिलेगा जिसमें एक your address होगा और second में remote address होगा।
आपके जिस का screen देखना होगा उसका address remote control address में डाल कर उसके request accept कर लीजिए।उसके बाद आप screen को देख सकते हैं। फिर आप अपने हिसाब से control कर सकते हैं।
अगर आप हमारे पोस्ट से संतुष्ट हैं तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं।
Thanks for coming😊