Aadhar New Update : घर बैठे ऑनलाइन ही बदले आधार कार्ड में – नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि |

Aadhar card Correction:–

Aadhar card New Update : घर बैठे ऑनलाइन ही बदले आधार कार्ड में - नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि आदि.

 

आधार कार्ड एक भारतीय नगरिक के लिए पहचान पत्र के रूप मे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड की ज़रूरत भारत के किसी भी कोने में लग सकता है। आधार कार्ड का उपयोग एक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यकता परती है। | आधार कार्ड में नाम पता लिंग जन्मतिथि बदले |

UIDAI new update:–

जब से UIDAI के न्यू अपडेट आया है उसके बाद से घर बैठे ऑनलाइन ही आप आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। और अपने घर के पाता पर PVC Aadhar Card मंगवा सकते हैं।

आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि बदले:–

UIDAI के अंदर एक new website जोड़ा गया है जिसकी साहायता से आप ऑनलाइन ही अपना Aadhar details बदल सकते हैं आधार कार्ड की ।

Note:- इस आधार कार्ड डिटेल्स सुधार के लिए मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना जरुरी है तभी आप बदल सकते हैं। क्योंकि यह आधार कार्ड की पुरी प्रक्रिय OTP के साहायता से होती है। अगर मोबाइल नंबर लिंक नही है। और Aadhar card सुधार करना है। तो आप यहां क्लिक करें। Click Here.

Online Aadhar update :-

online Aadhar update नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि
update  online 
Official website  Click Here
अपडेट आधार घर बैठे अपने मोबाइल से 
Aadhar update Website  Click Here

 

Aadhar card update :–

अपने आधार कार्ड का नाम , पाता , लिंग , जन्मतिथि और मोबाइल नंबर बदले।

अब मै अपको इस लेख की साहायता से बताने वाला हु की किस प्रकार से ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम , पाता , लिंग , जन्मतिथि आदि बदल सकते हैं।

आधार कार्ड के नाम , पाता , लिंग , जन्मतिथि आदि बदल के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें

Step by step

Step 1. :– Aadhar card website

Aadhar card में सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको आधार card के Official website (UIDAI.gov.in) पर जाना होगा। उसके बाद उपर मे ही एक ऑप्शन मिलेगा “myaadhaar.uidai.gov.in” उसपे क्लिक करना है।

 

Step 2:– login

उसके बाद अपके सामने myaadhaar.uidai.gov.in का Page खुलेगा। उसमे आपको एक “login” का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें। और अपना आधार नंबर, Capcha और OTP डालकर login कर लेना है।

 

Step 3:–service

उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप देख सकते है की अपको किस किस चीज का service मिला है बदलने का। आप login icon पर क्लिक करके देख सकते हैं अपनी आधार कार्ड।

Step 4:– Update Aadhaar Online

अगर आपको आधार card पर उपस्थित नाम , पाता , लिंग , जन्मतिथि बदलना है। तो आपके सामने 3rd number पर एक ऑप्शन मिलेगा। Update Aadhaar Online उसपे क्लिक करना है।

Step 5:– Select Aadhaar data field to update

फिर अपको जो भी आधार कार्ड में सुधार करना है उसे select कर लेना है। और “proceed to update Aadhar” पर क्लिक करना है।

 

Step 6:– Details to be Updated

उसके बाद अपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना details भरना है कृपया ध्यान से भरे। उसेक बाद कोई एक दस्तावेज को डाल लेना है। इसके बाद next पर क्लिक करना है।

 

Step 7:– Aadhar card preview

उसके बाद आपने जो भी अपडेट किया हैं उसका एक preview दिखेगा हिन्दी और English दोनों में। उसको verify कर लेना है। उसके नीचे terms and conditions को accepte कर लेना है। फिर अपको Next पर क्लिक करना है।

 

Step 8:– Aadhar card Update payment

उसके बाद payment पेज खुलेगा। जिसमें अपके पेमेंट करना होगा आप चाहें तो net banking, UPI ATM card se payment कर सकते हैं।अब अपको wait करना है अपका request UIDAI के पास जा चुका है। 1 से 15 दिन के अंदर ही अपका आधार अपडेट हो जाएगा।आप चाहे तो ऑनलाइन ही अपना आधार कार्ड मांगा भी सकते है या फिर डाऊनलोड भी कर सकते हैं। इस पोर्टल से ही।

 

इस प्रकार से आप अपना आधार कार्ड मे सुधार कर सकते हैं।

Aadhar card Correction charge:–

आधार कार्ड सुधार करने मे कितना रूपिया लगता है । आधर कार्ड बदलाब चार्ज । आधार कार्ड ऑनलाइन charge। | आधार कार्ड में नाम पता लिंग जन्मतिथि बदले |

अगर आप आधार कार्ड में अपना नाम, जन्म तिथि, address, लिंग आदि बदलना चाहते हैं तो फिर अपको एक किसी एक चीज बदलने का अपको 50 रुपिया देना परता है । यह charges UIDAI के द्वारा निर्धारीत किया गया है। आगर कोई आपसे इससे ज्यादा चार्जेस लेता है तो आप यह पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Aadhar Card correction Document:–

आधार कार्ड सुधार के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगते हैं। आधार कार्ड सुधार दस्तावेज। Aadhar Card correction docoments।

आधार कार्ड सुधार में आप निम्न प्रकार के दस्तावेज दे सकते हैं :–
अगर जन्म तिथि बदलना है तो आप आपके जो भी दस्तावेज पर जन्मतिथि लिखा हो वही दे। अगर पाता बदलना है तो जो भी दस्ताबेज पे पता लिखा हो वही अपलोड करे।

  • मार्कशीट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइवरी लाईसेंस
  • Pan Card
  • bank Passbook
  • Passport
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • निवास प्रमाण पत्र etc.
Aadhar card Correction online Eligibility:–

आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार कौन कर सकते हैं। आधार कार्ड सुधार।

अब आधार कार्ड सुधार कोई भी कर सकते हैं वो भी अपने mobile से ही। जब से UIDAI का न्यू अपडेट आया है उसके बाद से कोई भी लोग अपना आधार कार्ड सुधार कर सकते हैं।

जिन व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिंक होगा आधार कार्ड से वो लोग आसानी से अपना आधार कार्ड सुधार सकते है। और जिन लोगों का मोबाइल नंबर लिंक नही होगा वो नही सुधार कर सकते हैं।

Helpline:-

phone Toll free :1947

email:- help@uidai.gov.in

इसे भी पढ़ें:–

1.मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

2.जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनेगा?

3.पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 24 घंटे के अंदर? NSDL

4.बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना अप्लाई कैसे करें?

5. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?

FAQ आधार कॉर्ड ऑनलाइन बदलाव से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

Q आधार कॉर्ड ऑनलाइन सेवा के माध्यम से मैं क्या विवरण अपडेट कर सकता हूं?

आप अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि (DOB), पता और भाषा आधार ऑनलाइन सेवा के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। लेकीन यह सब तभी कर सकते हैं जब अपका मोबाइल नंबर लिंक हो आधार कार्ड से।

Q आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेशन के लिए कोई शुल्क शामिल है?

हां, आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट के लिए आपको रुपये का भुगतान करना होगा। 50/- (जीएसटी सहित)।

Q मोबाइल से आधार कार्ड कैसे सुधारें?

अगर आपका। मोबाइल नंबर लिंक है आधार कार्ड से तो आप घर बैठे सुधर सकते है अपना आधार कार्ड। उपर दिए गाए step को ध्यान से पढ़े आप आसानि से सुधार सकते हैं आधार कार्ड।

Leave a Comment